सरकार ला रही नागरिको के लिए होम लोन में सब्सिडी की योजना, 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी

केंद्र सरकार ने होम लोन लेने वाले उम्मीदवारो को सब्सिडी प्रदान करने का प्लान तैयार किया है। यदि सरकार इस बारे में कोई घोषणा करती है तो इस दिवाली से पहले ही बहुत से लोगो का अपना घर खरीदने का सपना साकार हो जायेगा।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

आम नागरिक के अपना घर बनाने का सपना अब सच होगा चूँकि सरकार ने एक नयी योजना को तैयार कर लिया है। जो भी लोग बैंक लोन लेने की तैयारी कर रहे है उनके लिए एक अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने होम लोन लेने वाले उम्मीदवारो को सब्सिडी प्रदान करने का प्लान तैयार किया है। यदि सरकार इस बारे में कोई घोषणा करती है तो इस दिवाली से पहले ही बहुत से लोगो का अपना घर खरीदने का सपना साकार हो जायेगा। इस बात को लेकर बहुत सी खबरों में दावा किया गया है।

60 हजार करोड़ रुपए की सब्सडी देगी

खबरों के अनुसार, सरकार ने घर के लिए ऋण लेने पर सब्सिडी प्रदान करने की तैयारी में है। इस वर्ष के आखिर में कुछ खास प्रदेशो में इलेक्शन होने है और 2024 में तो देशभर में लोकसभा के इलेक्शन होंगे। इन दोनों चुनावो से पहले ही बैंक इस होम लोन इंटरेस्ट सब्सिडी योजना को ला सकते है। सरकार की योजना (Home Loan Subsidy Scheme) के मुताबिक़ आपने वाले 5 सालो में सूक्ष्म शहरी घर पर सब्सिडी के साथ ऋण देने के लिए 60 हजार करोड़ रुपए का बजट खर्चा जा सकता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

50 लाख रुपए तक के होम लोन शामिल

सरकार ने जो होम लोन इंटरेस्ट पर सब्सिडी देने की योजना बनाई है उसको लेकर अधिक बात करें तो आई रिपोर्ट में इसको लेकर भी जानकारी मिलती है कि इस स्कीम में 9 लाख रुपए तक की लोन राशि पर 3 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत के मध्य वार्षिक ब्याज की सब्सिडी देने के प्रावधान हो सकते है।

इस योजना में इस बात का जिक्र है कि सरकार 20 वर्षो के टाइमपीरियड के लिए 50 लाख रुपए से कम राशि के होम लोन को ही इस स्कीम में लाभ देने के लिए पात्र मानेगी।

योजना से कम आय वालो को लाभ

खबर के मुताबिक़ ये सभी जानकारी के सरकारी विभाग के अधिकारी ने दी है कि अभी प्रस्तावित हुई स्कीम के अनुसार ब्याज में दी जाने वाली सब्सिडी रिहायत को उम्मीदवार के होम लोन के खाते में पहले ही जमा करवाया जायेगा। उनके मुताबिक़ इस सरकारी स्कीम से शहर में निवास करने वाले कम इनकम वाले 2.5 मिलियन आवेदक फायदा लेंगे।

वैसे अपना नाम न बताने के बाद अधिकारी ने कहा है कि सरकार ने इस स्कीम को आखिरी रूप देने की भी तैयारी कर ली है। किन्तु सब्सिडी युक्त होम लोन की मात्रा ऐसे घरो की डिमांड पर ही निश्चित होगी।

संबंधित खबर insurance cover of rs 75,000 will be available on depositing only rs 100

LIC Aam Aadmi Bima Yojana: सिर्फ 100 रुपये जमा करने पर मिलेगा 75,000 रुपये का बीमा कवर, जाने विस्तार में

पीएम मोदी घोषणाएँ कर चुके है

खबरों के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पिछले महिने यानि अगस्त में ही पहली बार घर बनाने वाले लोगो के लिए इस प्रकार की राहत देने के संकेत दे वाली बैंक लोन योजना की घोषणा कर दी थी। उस समय इसको लेकर अधिक जानकारी सरकार की ओर से नहीं दी गई थी। किन्तु नयी खबरों में सरकार की तरह से लोन लोने पर सब्सिडी की योजना का विस्तार दे दिया गया है।

घर खरीदार और रियल एस्टेट को फायदा होगा

इकनॉमी से जुड़े जानकारों की राय में इस स्कीम से बहुत से पोर्जेक्ट्स को पूर्ण करने में सहायता मिलने वाली है। इस वजह से बहुत से सेक्टर्स में रोज़गार के नए मौके भी पैदा होंगे। योजना के आने के बाद घर खरीदार और रियल एस्टेट क्षेत्रों को नयी ऊर्जा मिलेगी साथ ही इकोनॉमी में गति भी आएगी।

यह भी पढ़ें :- LIC Jeevan Labh Plan Calculator : जीवन लाभ पॉलिसी में 54 लाख रु का फण्ड कितने साल में मिलेगा, देखे

वर्तमान समय के केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी (Hardeep Singh Puri) ने बताया है कि शहर में अपना घर लेने वाले लोगो के लिए नयी होने लोन सब्सिडी योजना को सितम्बर माह में ही आखिरी रूप दे दिया जायेगा।

संबंधित खबर Share Market Today: सपाट बंद हुए शेयर बाजार, PSU बैंक के शेयर लुढ़के

Share Market Today: सपाट बंद हुए शेयर बाजार, PSU बैंक के शेयर लुढ़के

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp