Bray Wyatt Death: WWE चैम्पियन ब्रे वायट का निधन, दुनियाभर के फैन्स में शोक की लहर

वायट ने अपने करियर के मामले में पिता के नक़्शे कदम पर चलने की सोची और पेशेवर रेसलर बन गए। वायट के पिता भी साल 1990 में रेसलिंग की दुनिया में काफी प्रसिद्ध रेसलर थे और इर्विन आर. शेस्टर के नाम से रिंग में उतरते थे।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

WWE के चाहने वालो के लिए एक बुरी खबर आ रही है, कम ही समय में वर्ल्ड रेसलिंग में एक खास इमेज बनाने वाले ब्रे वायट का सिर्फ 36 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनको (Bray Wyatt) रेसलिंग की दुनिया में ‘द फिन्ड’ के नाम से भी जाना जाता था। अचानक से उनकी मृत्यु (Bray Wyatt Death) होने की खबर ने दुनियाभर के लोगो को सकते में डाल दिया है। मौत के कारण की बात करें तो उनको दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आ रही है।

सीनियर रेसलर Triple H ने भी ट्वीट करते हुए वायट की मृत्यु की जानकारी दी है। ट्रिपल एच ने ट्वीट में कहा है कि WWE के हॉल ऑफ़ फेम माइक रोटुंडा ने फ़ोन करके उनको इस बुरी खबर की जानकारी दी – ‘हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य वायट का देहांत हो गया है।’ खास बात यह है कि मृत्यु होने के 2 दिन पहले ही डॉक्टर्स की ओर से वायट को मेडिकल क्लियरेंस भी मिला था।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ब्रे वायट के पिता भी रेसलर

वायट ने अपने करियर के मामले में पिता के नक़्शे कदम पर चलने की सोची और पेशेवर रेसलर बन गए। वायट के पिता भी साल 1990 में रेसलिंग की दुनिया में काफी प्रसिद्ध रेसलर थे और इर्विन आर. शेस्टर के नाम से रिंग में उतरते थे। साल 2009 में वायट ने WWE में कदम रखा था। फिर वे रिंग में अपना जोहर दिखाते हुए दुनियाभर के दर्शको के दिलो पर छा गए। इसके दस साल बाद ही यानी 2019 में उनको ‘WWE मेल रेसलर ऑफ द ईयर’ भी चुन लिया गया।

संबंधित खबर NPS With an investment of only Rs 1000, you will get a pension of 20 thousand rupees every month, guaranteed income in old age

National Pension Scheme: केवल 1000 रूपये के निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार रूपये की पेंशन, बुढ़ापे में आमदनी की गारंटी

रिंग में वापसी के अनुमान थे

ब्रे वायट रेसलमेनिया के 39 सीजन में रिंग में नहीं थे। दरअसल रेसलर बॉबी लेश्ले के साथ कहासुनी होने के बाद बीच में ही उनको टीवी के इवेंट से हटाने का फैसला हुआ था। किन्तु अभी अगस्त महीने के शुरू में उनके (Bray Wyatt) वापस आने के अनुमान लगाए जा रहे थे। इसी बीच उनकी हेल्थ को लेकर सकारात्मक खबरे आ रही थी किन्तु अचानक से ही गुरूवार को उनके मरने की खबर आ गई।

ब्रे वायट का रेसलिंग करियर

ब्रे वायट का WWE करियर काफी अच्छा और एंटेरटेनिंग रहा है, उन्होंने अपने नाम एक बार WWE चैम्पियंस का टाइटल और 2 बार WWE यूनिवर्सल का टाइटल किया है। इसके अलावा वो एक बार मेथ हार्डी के साथ WWE RAW की टैग टीम की चैम्पियनशिप भी अपने नाम करने में सफल हुए थे। अभी वायट के वापस रिंग में आने के अनुमान थे जोकि मौत की खबर के बाद ख़त्म हो गए।

अपने चाहने वालो को इंटरटेंट किया

WWE स्टार रहे वायट ने ल्यूक हार्पर और एपिक रोवन के साथ मिलकर द वायट फैमिली को भी शुरू किया था। ये लोग रेसलिंग के चाहने वालो का जमकर मनोरंजन करते थे। किन्तु उनके अचानक चले जाने से इन फैमिली के फेन्स को काफी दुःख पहुँचा है। इस समय ऐसे लोग सोशल मिडिया पर वायट को काफी याद करते देखे जा रहे है।

The_Wyatt_Family
The_Wyatt_Family

वायट की दो शादियाँ हुई

साल 2012 में वायट ने सामंता के साथ शादी कर ली और उन दोनों की 2 बेटियाँ है। किन्तु उनकी ये शादी 2017 में ही ख़त्म हो गई और वे अलग रहने लगे। फिर 2022 में वायट ने अनाउंसर जोजो से शादी की लेकिन ये दोनों पहले से ही साथ रह रहे थे और इस शादी से पहले ही उनके 2 बच्चे भी है।

संबंधित खबर प्रधानमंत्री आवास योजना -  घर बनवाने के लिए सरकार दें रही 2,67,280 रुपये ऐसे करना होगा आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना -  घर बनवाने के लिए सरकार दें रही 2,67,280 रुपये ऐसे करना होगा आवेदन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp