iPhone 14 के आते ही घट गई iPhone 13 की कीमत! मात्र इतने रुपये में बिक रहा

जो लोग भी iPhone 13 के फीचर से प्रभावित है और खरीदने की इच्छा रखते है। इन सभी लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। चूँकि Apple कंपनी ने अपने नए iPhone 14 को बाजार में उतरने के बाद iPhone 13 की कीमत में कमी कर दी है। नई कीमत को सुनकर लोगों में ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

iphone 13 price drop after iphone 14 louching

जो लोग भी iPhone 13 के फीचर से प्रभावित है और खरीदने की इच्छा रखते है। इन सभी लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। चूँकि Apple कंपनी ने अपने नए iPhone 14 को बाजार में उतरने के बाद iPhone 13 की कीमत में कमी कर दी है। नई कीमत को सुनकर लोगों में ख़ुशी की लहर है। कंपनी के ये ऑफर्स Flipkart और Amazon और Apple Stores पर मिल रहे है।

  • फ्लिपकार्ट पुराने फ़ोन्स के साथ 17 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहे है।
  • आईफोन 14 के फीचर से तुलना करने पर आईफोन 13 खरीदना अच्छा सौदा है।
  • इस समय आईफोन 13 के मॉडल्स पर लॉन्चिंग से 10 हजार कम पैसे देने होंगे।

भारत में आईफोन 13 कीमत में कमी की घोषणा

बुधवार को एप्पल ने अपने फार-आउट इवेंट में नए iPhone 14 और इसकी सीरीज को जारी किया। नए मॉडल्स अपनी पिछली पीढ़ी के फोनो के मुकाबले में ज्यादा कीमत के नही है। इस बात को वैश्विक आर्थिक स्थिति की गिरावट को देखकर अच्छा माना जा रहा है। एक और अन्य आईफोन मॉडल्स खरीदने वालो के लिए अच्छी खबर है वही iPhone 13 के खरीदारों के लिए भी Apple कंपनी ने कीमतों में कमी कर दी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसक समय एक पुराने मॉडल के iPhone 13 की भारत में आधिकारिक कीमत घटकर 69,900 रुपए हो चुकी है। यह इसकी लॉन्चिंग कीमत से पुरे 10 हजार रुपए कम है।

यह भी पढ़ें :-अब यूजर्स को WhatsApp, Instagram और Facebook यूज करने के लिए देने होंगे पैसे, जाने कंपनी बना रही है ये प्लान

भारत में आईफोन 13 के मॉडल्स की कीमते

आईफोन 13 – मॉडल्ससेट की कीमत (रुपए)
आईफोन 13 मिनी64,900
आईफोन 13 मिनी74,900
आईफोन 13 मिनी94,900
आईफोन 13 128GB69,900
आईफोन 13 256GB79,900
आईफोन 13 512GB99,900

छूट का लाभ एप्पल स्टोर्स पर लें

अमेजन और फ्लिपकार्ड ने त्योहारी मौसम में ग्राहकों को 15 हजार रुपए की कमी के साथ iPhone 13 का मालिक बनाया था। एप्पल की आधिकारिक छूट उसके स्टोर्स पर दिखती है। इसका सीधा सा मतलब है कि यदि ग्राहको को Apple Store पर 10 हजार रुपए तक की छूट मिल जाएगी। इसके अतिरिक्त हमको ऑफिसियल कटौती को खरीदारी वेबसाइटों और एप्पल अधिकृत रिसेलर स्टोर पर iPhone 13 पर ज्यादा छूट देखेंगे।

क्या ग्राहक को iPhone 13 खरीदना चाहिए?

देखा जाये तो iPhone 13 के मॉडल्स को खरीदना फायदेमन्द हो सकता है। नए एडिशन के आईफोन मॉडल में कुछ ही नए फीचर्स मिलने जा रहे है। लेकिन तुलनात्मक रूप से अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे है। नए आईफोन मॉडल में iPhone 13 वाली डिवाइस, कैमरा एवं प्रोसेसर इंस्टाल है। इन्ही फैक्टर्स को देखकर इस समय आईफोन 13 पर निवेश करना कोई नुकसान का सौदा नहीं कहा जा सकता है।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp