Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, देश के कई राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड बढ़कर 76.25 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 81.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर ... Read more

Photo of author

Reported by Hindi Samachar Staff

Published on

Petrol Diesel Prices

नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है। सोमवार सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड बढ़कर 76.25 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 81.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है। जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था।

इन सभी राज्यों में पेट्रोल के दाम बढे

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में 44 पैसे और डीजल के दाम में 43 पैसे का इजाफा हुआ है। राजस्थान में पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 46 पैसे महंगा हुआ है। पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई है। बिहार में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 30 पैसे सस्ता हुआ है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ है। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और तमिलनाडु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में हल्की गिरावट है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है।

इन शहरों में कितने बदले दाम

नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में 96.34 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.33 रुपये और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Tags: Business news, Business news in hindi, Petrol diesel price, Petrol price today

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp