Ranks in Police: वर्दी और स्टार देखकर आप पहचान जाएंगे, पुलिस वालों का क्या है पद

Police Uniform Stars: दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की पुलिस की यूनिफार्म में कुछ न कुछ फर्क होता है। यह फर्क उनके पद अनुसार अलग-अलग देखने को मिलता है किसी यूनिफोर्म पर स्टार ज्यादा लगे हुए होते हैं तो किसी पर अलग रंग की पट्टी लगी होती है। यदि आपको भी पुलिस यूनिफॉर्म में उनकी ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Police Uniform Stars: दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की पुलिस की यूनिफार्म में कुछ न कुछ फर्क होता है। यह फर्क उनके पद अनुसार अलग-अलग देखने को मिलता है किसी यूनिफोर्म पर स्टार ज्यादा लगे हुए होते हैं तो किसी पर अलग रंग की पट्टी लगी होती है। यदि आपको भी पुलिस यूनिफॉर्म में उनकी वर्दी को देखकर उनके पद का पता नहीं चल पता तो चलिए आज हम आपको पुलिस की वर्दी से जुडी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आप वर्दी पर लगे स्टार और पट्टी को देखकर पुलिस कांस्टेबल से पुलिस इंस्पेक्टर तक की पहचान आसानी से कर सकेंगे।

वर्दी और स्टार देखकर आप पहचान जाएंगे पद

देश में पुलिस वालों की वर्दी पर लगे स्टार और बैज के आधार पर उनकी रैंक की पहचान करने के लिए इनके पद अनुसार जानकारी निम्नानुसार है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इंस्पेक्टर (Inspector)

बात करें इंस्पेक्टर की तो किसी भी पुलिस थाने का इंचार्ज इंस्पेक्टर होता है, पूरा थाना इंस्पेक्टर के ही अधीन होता है , यह थाने का सबसे बड़ा पद होता है। इसंपेक्टर का काम अपने क्षेत्र में विधि और व्यवस्था को बनाए रखना, अपराधों की जाँच और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ अपने पूरे स्टाफ का नियंत्रण करना होता है। पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पर एक लाल और नीली स्ट्रिप होती है, जिस पर तीन स्टार लगे होते हैं।

सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector)

इंस्पेक्टर के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक आती है, जिन्हें हम SI भी कहते हैं। पुलिस थाने में इंस्पेक्टर के बाद SI सबसे बड़ा पद है, इनका कार्य पुलिस चौकियों तथा वहाँ तैनात हैड कॉन्स्टेबल को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ ही पुलिस थाने या चौकियों में आने वाली शिकायतों की भी जाँच करने का होता है, इनकी वर्दी पर लाल और नीली रंग की पट्टी लगी होती है, जिसमे दो स्टार लगे होते हैं।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector)

अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जिसे ASI या हिंदी में सहायक उप निरीक्षक भी कहा जाता है, सब इंस्पेक्टर के नीचे ASI की रैंक होती है। इनका कार्य अपने से कम पद वाले हैड कॉन्स्टेबल को कमांड देना होता है, इनकी वर्दी पर एक लाल और नीली पट्टी के साथ एक स्टार भी लगा हुआ होता है।

संबंधित खबर jobs-with-good-salary-know-the-names-of-high-salary-jobs-of-2024

High Salary Job: साल 2024 की सबसे हाई सैलरी जॉब्स के नाम जानकर करियर बनाए

हैड कॉन्स्टेबल (Head Constable)

कॉन्स्टेबल में सबसे बड़ा पद हैड कॉन्स्टेबल का होता है, जिन्हें हम ज्यादातर हवलदार के नाम से जानते हैं, हैड कॉन्स्टेबल का मुख्य काम पुलिस की सहायता करना होता है। इनकी वर्दी पर काले रंग की पट्टी पर पीले रंग की 2 पट्टी लगी होती है, वहीं किसी-किसी राज्य में लाल रंग की चौड़ी पट्टी पर तीन काली पट्टी लगी होती है।

सीनियर पुलिस कॉन्स्टेबल (Senior Police Constable)

यह पद हैड कॉन्स्टेबल से नीचे का होता है, इनके बैज की जगह पर काले रंग की पट्टी होती है, जिसके ऊपर से पीले रंग की भी पट्टी होती है लेकिन कुछ राज्यों में बैज पर लाल रंग की पट्टियां रहती है।

पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable)

पुलिस विभाग में पुलिस कॉन्स्टेबल का पद सबसे छोटा होता है, इनका कार्य अपराधियों की निगरानी रखना, स्थानीय नागरिकों के विवादों का निरीक्षण करना होता है, बात करें इनकी यूनिफॉर्म की तो इन्हें सादी यूनिफॉर्म दी जाती है, जिसमें एक भी बैज या स्टार नहीं लगे होते हैं।

संबंधित खबर Scary predictions of living Nostradamus for the year 2024

जिंदा नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी, 2024 में होंगी ये बड़ी घटनाएं, भारत पर कही ये बड़ी बात

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp