UP Weather Update: यूपी में 1 जनवरी तक 25 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, 29 दिसंबर तक राज्य में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इस दौरान, विजिबिलिटी में कमी के चलते ... Read more

Photo of author

Reported by Shivam Nanda

Published on

UP Weather Update Alert issued for 25 districts in UP till January 1, Meteorological Department gave update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, 29 दिसंबर तक राज्य में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इस दौरान, विजिबिलिटी में कमी के चलते दृश्यता में बाधा आ सकती है। इसलिए वाहन चालकों से सतर्कता और सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यूपी के 25 जिलों में विशेष चेतावनी

मौसम विभाग ने 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, वहीं पूर्वांचल और पश्चिमांचल में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। यूपी के 25 जिलों में विशेष रूप से कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, बहराइच, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, संतकबीर नगर, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, और जालौन शामिल हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

औरंगाबाद में ठंड की नई चुनौतियां

बिहार के औरंगाबाद में 30 दिसम्बर से मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. अनूप कुमार चौबे के अनुसार, आगामी पांच दिनों में उतार-चढ़ाव वाला तापमान और कुहासा इलाके की विशेषता रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 25.5 से 26.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11.5 से 12.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश का मौसम अद्यतन

मोहम्मद दानिश के अनुसार, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सबसे कम तापमान 5.2° रिकॉर्ड किया गया, जबकि बहराइच ने 26.4° के साथ सबसे अधिक तापमान दर्ज किया। आने वाले दिनों में हवाओं की गति 2 से 11 km/hr के बीच रहने और आर्द्रता 52% से 71% तक रहने की संभावना है। इसके साथ ही, एयर क्वालिटी का स्तर खतरनाक रहने की आशंका है।

इन परिस्थितियों में नागरिकों से मास्क और चश्मे का प्रयोग कर बाहर निकलने की सलाह दी गई है, ताकि खराब मौसम और प्रदूषण से बचाव हो सके। इस तरह के मौसमी बदलाव न केवल दैनिक जीवन में बाधा उत्पन्न करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी चुनौतियां पेश करते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp