Old Age Pension Yojana UP: वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे, देखे कम्पलीट प्रोसेस

यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी वृद्ध नागरिकों के लिए वृद्धा पेंशन योजना की घोषणा की है, इसका नाम “यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना” है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को प्रति 3 महीने में एक निश्चित धनराशि पेंशन के रूप में दी जाएगी। सरकार द्वारा चलाई गई यूपी वृद्ध पेंशन योजना (UP Vridha Pension Yojana) से करोडो वृद्ध नागरिकों को सीधे फायदा मिल रहा है।

Old Age Pension Yojana UP

राज्य के बुजुर्गो के लिए योजना चलायी जा रही है। जिसका उद्देश्य उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारना है। ताकि वे अपना जीवन बिना किसी कठिनाई के काट सके। यदि आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है और यूपी वृद्धा पेंशन योजना की निर्धारित पात्रता रखते हो तो शीघ्र ही इस योजना के लिए अपना आवेदन पत्र भरकर लाभार्थी बन जाए।

वृद्धा पेंशन योजना में योग्यता

  • वृद्ध व्यक्ति उत्त्तर प्रदेश राज्य का निवासी हो।
  • व्यक्ति की उम्र 60 साल अथवा इससे अधिक हो।
  • वह व्यक्ति किसी अन्य पेंशन स्कीम का लाभार्थी न हो।
  • ग्रामीण आवेदक की सालाना आय 46,080 रुपए से ज्यादा ना हो।
  • शहरी आवेदक की सालाना आय 56,460 रुपए से ज्यादा ना हो।

वृद्धा पेंशन योजना में जरुरी प्रमाण पत्र

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (सम्बंधित वर्ग के लिए)
  • बैंक खाते की पासबुक
  • नवीनतम पासपोर्ट
  • बीपीएल कार्ड ( इस श्रेणी के नागरिको के लिए)

पेंशन भुगतान की प्रक्रिया की जानकारी

सरकार ने इस योजना में पैसे की भुगतान प्रक्रिया को बहुत सरल बना दिया है। लाभार्थियों को प्रत्येक 3-3 महीने के बाद पेंशन की राशि उनके बैंक खाते में सीधे प्राप्त हो जाएगी। इस पेंशन को किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में नहीं पहुँचाया जायेगा।

वृद्धा पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार अपने ब्राउज़र पर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://sspy-up.gov.in को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक को चुन लें।
  • अब आपको एक नया वेब पेज मिलेगा, इसमें 4 विकल्प होंगे।
  • यदि आप इस पेंशन स्कीम में पहली बार आवेदन प्रक्रिया कर रहे है तो आपको “नया प्रवेश फॉर्म” विकल्प को चुनना होगा।
  • यदि आप इस योजना की अन्य जानकारियों को पाना चाहते है तो आपको अन्य विकल्पों को चुनना है।
  • वेबसाइट पर “न्यू एंट्री फॉर्म” को चुनते ही आपको वृद्ध पेंशन योजना सूची 2022 का एप्लीकेशन फॉर्म मिल जायेगा।
  • इस आवेदन पत्र को ध्यान से पढ़ लेने के बाद इसको भर लें।
  • सभी कुछ सही प्रकार से भर लेने के बाद “Save” का बटन दबा दें।
  • इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेने के बाद आपका यूपी वृद्ध पेंशन स्कीम का आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

यह भी पढ़ें :- Free Ration Scheme: फ्री राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर, यूपी सरकार दे रही सितंबर तक गेहूँ-चाँवल, जाने पूरी खबर

वृद्ध पेंशन योजना के लाभ

  • योजना में सभी वृद्धों को बिना रोक के लाभार्थी बनाते है, इसके लिए आवेदक जरुरी योग्यता को पूर्ण करता हो।
  • योजना के लाभार्थी अपने रोगों का इलाज सही करवा सकता है।
  • लाभार्थी वृद्ध को स्कीम से निर्धन, वृद्ध, अनाथ लोगों को सरकार से सीधे वित्तीय लाभ मिल जाता है, जिससे वे अपना जीवन सही प्रकार से व्यतीत कर सकते है।
  • इस स्कीम के माध्यम से सरकार उन लोगो को सहारा देती है जिनका कोई भी सहारा नही है।
  • स्कीम का लाभ उन वृद्धों को भी मिलता है जिनके घरों में कोई बेटा या बेटी नही है।
  • इस स्कीम का मूल उद्देश्य वृद्ध नागरिकों के बुढ़ापे की लाठी बनाना है। योजना का लाभार्थी नागरिक किसी अन्य के ऊपर बोझ नहीं रहा जाता है।
  • योजना के सम्बन्ध में किसी अन्य प्रकार की सहायता अथवा शंका होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18004190001 पर कॉल कर सकते है।

यह खबरे भी देखे :-

Leave a Comment