High Demand Skills: इन स्किल्स से भविष्य के 10 सालो में काई अच्छी इनकम होगी

आज का दौर टेक्नोलॉजी का है तो स्टूडेंट्स एवं युवाओ को अपने करियर में भविष्य को ध्यान में रखकर स्किल डेवलपमेंट करने की जरुरत है। साथ ही यहाँ कुछ खास टिप्स भी मिलेंगे जिससे आप काफी सरलता से लाभ लेकर इन सभी स्किल्स (High Demand Skills) को सीखते हुए करियर सिक्योर कर पाएंगे। इस लेख ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

high-demand-skills-for-the-next-10-years

आज का दौर टेक्नोलॉजी का है तो स्टूडेंट्स एवं युवाओ को अपने करियर में भविष्य को ध्यान में रखकर स्किल डेवलपमेंट करने की जरुरत है। साथ ही यहाँ कुछ खास टिप्स भी मिलेंगे जिससे आप काफी सरलता से लाभ लेकर इन सभी स्किल्स (High Demand Skills) को सीखते हुए करियर सिक्योर कर पाएंगे।

इस लेख से आपको भविष्य के 10 वर्षों में स्किल को लेकर भारी डिमांड में रहने वाले स्किल्स को बताएंगे जिसने कोई भी स्टूडेंट्स अपने करियर को सेफ एन्ड सक्सेसफुल बना सकता है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

High Demand Skills For The Next 10 Years?

जो भी स्टूडेंट एवं युवा अपने करियर के लिए ऑप्शन चुनने की तैयारी कर रहे है उनको यहाँ पर कुछ ऐसे स्किल्स (High Demand Skills) की जानकारी मिलेगी जोकि आने वाले 10 वर्षो में किसी को अच्छी इनकम दे सकते है –

Data Science Skills

जो लोग अपने करियर को वर्तमान के बजाए आने वाले कल को लेकर अपना करियर बिल्ड अप करना चाह रहे तो जिससे वे एक बड़े टाइम पीरियड तक पैसे कमा पाए तो उनको डेटा साइंस से जुड़े कोर्सो पर ध्यान देना होगा। इस सेक्टर में कैशल पाने के बाद कोई भी काफी लंबे टाइम तक लाभन्वित हो सकता है।

Artificial Intelligence Skills

इसके अलावा भविष्य में Artificial Intelligence (AI) को लेकर भी काफी डेवलपमेंट होने वाला है। जो लोग भी जिनती जल्दी AI के जुड़े कोर्सेज व स्किल्स की नॉलेज ले लेते है उनको अपने करियर में अच्छी उन्नति के मौके बढ़ जाएंगे।

Cyber Security Skill

हम सभी को अच्छे से पता है कि आज के समय में Cyber जगत काफी उठान पर है और इस वजह से इस सेक्टर के अच्छे स्कोप भी देखकर बहुत से युवा स्टूडेंट Cyber Security सेक्टर में एंट्री लेने की सोच रहे है। इस सेक्टर में कुछ खास कोर्सेज कर लेने के बड़ा सही स्किलस् भी आएंगे जिससे भविष्य में खुद को तैयार कर सकेंगे।

Machine Learning Skills

इसके अलावा मशीनों में दिलचस्पी रखने वाले युवा भी अपने को Machine Learning से जुडी स्किल्स से जोड़कर नॉलेज ले सकते है। इस प्रकार से भविष्य में मशीन लर्निंग के सेक्टर मे मनचाही जॉब तो मिलेगी ही और वे अपने करियर भी अच्छे लेवल पर जाता देख पाएंगे।

Project Management Skills

वे सभी युवा जोकि विभिन्न प्रोजेक्ट्स के सेक्टर में जॉब करने के इच्छुक हो और इन प्रोजेक्ट्स को हैंडल करके कामयाबी पाने की चाह रखते हो। आने वाले समय में मशीन लर्निंग की स्किल्स की जानकारी पाकर कोई भी युवा बड़ी सरलता से इस सेक्टर में अपने करियर को अच्छे मुकाम पर ला सकता है।

Coding Skills

काफी लोगो जानते होंगे कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सभी स्कूलो के बच्चो को कोडिंग की जानकारी मिलेगी। इस प्रकार से कोई भी युवा कोडिंग सेक्टर मे करियर बनाकर लाखों रुपए की इनकम कर सकते है। इस सेक्टर (Machine Learning) से जुडी सही स्किल पाने के बाद स्टूडेंट अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकेंगे।

Emotional Intelligence

ये एकदम ही नया कॉन्सेप्ट है जोकि किसी को भी आज लाखों रुपए की इनकम करा सकता है बल्कि भविष्य के 10 वर्षो में करोड़पति भी बना सकता है। इस सेक्टर (Emotional Intelligence) से जो लोग भी जितना जल्दी जुड़ेंगे उतना ही अच्छा होगा। AI के जैसे ही इमोशन लर्निंग में भी आने वाले समय में काफी अच्छे चांस है।

Problem Solving Skills

सभी युवा जो अपने करियर को लम्बे टाइम तक सेफ रखने को इच्छुक हो और चुनौतियों को फेस करने की योग्यता रखते हुए समाधान निकलने में सक्षम है। इस प्रकार से युवा इस सेक्टर से अपने करियर को अच्छा बेस दे सकते है। ऐसे में Problem Solving Skills की नॉलेज से आज के समय के साथ ही भविष्य में भी अच्छा करके इनकम कर सकते है।

Coding Skills
Demanding Skills

इस तरह से यहाँ आपको बहुत से फायदेमंद स्किल्स की जानकारी दी गई है जिससे आने वाले समय में अपने करियर को संवार सकेंगे। साथ ही इन सभी स्किल्स से जुडी काफी महत्वपूर्ण बातो को भी शेयर किया है।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp