PIB Fact Check: क्या हर महिला को मिल सकेगा केंद्र सरकार से लोन? जाने क्या है पूरी सच्चाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर इंडिया जॉब नाम का एक यूट्यूब चैनल में इस तरह का दावा किया जा रहा है की सरकार की तरफ से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत करीब दो लाख बीस हजार रूपये का लोन दिया जा रहा है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

PIB Fact Check: केंद्र सरकार की और से देश में महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कई तरह के प्रयास करती है, जिससे महिलाओं की स्थिति में सुधार हो सकेगा। सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली इन योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो जाती है, लेकिन बहुत से स्कैमर्स सोशल मीडिया पर फेक खबरे या लिंक को शेयर कर लोगों में भ्रम फैलने का प्रयास करते हैं। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे यह दावा किया जा रहा है की केंद्र सरकार सभी महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत बड़ा लोन दे रही है। यह लोन करीब 2 लाख 20 हजार रूपये का है, लेकिन यह दावा सच है या नहीं चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

जाने क्या है पूरी खबर

इन दिनों सोशल मीडिया पर इंडिया जॉब नाम का एक यूट्यूब चैनल में इस तरह का दावा किया जा रहा है की सरकार की तरफ से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत करीब दो लाख बीस हजार रूपये का लोन दिया जा रहा है, ऐसे में लोन लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा, यह योजना पूरे देश में लागू है। इस स्कीम को लेकर जब पीआईबी ने फैक्ट चेक किया तो पाया की यह संदेश पूरी तरह फर्जी है, सरकार ने इस तरह की कोई स्कीम लागू नहीं की है, यह संदेश केवल लोगों में भ्रम फैलाने के लिए जारी किया जा रहा है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी

‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के नाम पर सोशल मीडिया पर जारी इस संदेश की जांच के लिए पीआईबी ने फैक्ट चेक माध्यम से जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर इस संदेश को शेयर किया है। इस संदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर देखी जा सकती है। इस तस्वीर के नीचे लिखा है की इस लोन के लिए जल्द ही आवेदन करें। पीआईबी ने इस मामले में आम जनता को आगाह करते हुए इस तरह के संदेश पर विश्वाश नहीं करने को कहा है।

IPS Amit Lodha: जाने कौन है नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाकी द बिहार चैप्टर’ को लेकर विवादों में फंसे आईपीएस अमित लोढ़ा

पीआईबी ने आम जनता की अपील

सोशल मीडिया पर जारी संदेश को लेकर पीआईबी ने आम जनता से अपील की है की लोग इस तरह के मैसेज या लिंक पर अपनी पर्सनल जानकारी सांझा न करें, क्योंकि इन संदेशों के जरिए स्कैमर्स आम जनता की जरुरी जानकारी हासिल करके उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं, इसके लिए यह जरुरी है की इस तरह के संदेशों को आगे न बढ़ाया जाए और ऐसे किसी भी तरह के मैसेज पर संदेह होने पर आप चाहें तो इसका फैक्ट चेक भी करवा सकते हैं। जिसके लिए आप पीआईबी के आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in पर विजिट करें, इसके अलावा आप इसके व्हाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल: [email protected] पर मेल करके भी मैसेज या वीडियो का फैक्ट चेक करवा सकते हैं।

संबंधित खबर north-korea-kim-jong-un-makes-law-to-makes-nuclear-weapons-compressed

नार्थ कोरिया में परमाणु हथियार बनाना संवैधानिक हुआ, किम जोंग ने अमेरिकी धमकियों को कारण बताया

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp