KKR vs RR: जोस बटलर का धमाकेदार शतक! हारी हुई बाजी हाथों से छीनकर RR को दिलाई जीत!

KKR बनाम RR मैच में Jos Butler ने एक रोमांचक पलटवार किया। उन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ी करके एक शतक जड़ा और KKR की जबड़े से मैच छीन लिया। उनका यह शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया और वे खिलाड़ी के अद्भुत जादू को गवाही दे रहे थे।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

KKR vs RR : कल कोलकाता नाइट रोडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान टॉस हारने के पश्चात केकेआर के खिलाड़ी सुनील नारायण ने अपनी विस्फोटक पारी खेली जिसमे उन्होंने केवल 56 गेंदों पर 109 रन बनाए. वही दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शतकीय पारी खेली जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स ने 224 लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से मैच जीता. इस जीत को मिलाकर इस वर्ष राजस्थान रॉयल्स ने 7 में से 6 मैच जीते है. जिसके कारण इस समय राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. 

बटलर की विस्फोटक बल्लेबाजी

जॉस बटलर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से शतक बनाया. जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स ने मैच को जीत लिया. अपनी शतकीय पारी खेलकर बटलर ने राजस्थान को यादगार जीत दिलाई. जो की उनकी पिछली पारी रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ याद दिलाती है. जिसमे बटलर ने  6 छक्कों और 9 चौकों से मैच को अपनी ओर मोड़ दिया 

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सुनील नरेन का हरफनमौला प्रदर्शन

संबंधित खबर Points Table : पॉइंट्स टेबल में उलटफेर! RCB की प्लेऑफ उम्मीदों को लगा झटका, इन टीमों के बीच मची है टॉप 4 में जगह बनाने की कशमकश!

Points Table : पॉइंट्स टेबल में उलटफेर! RCB की प्लेऑफ उम्मीदों को लगा झटका, इन टीमों के बीच मची है टॉप 4 में जगह बनाने की कशमकश!

अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले सुनील नरेन ने अपने पहले आईपीएल शतक से सभी को चौंका दिया. बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए, उन्होंने 49 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से शतक बनाने से पहले 29 गेंदों में 50 रन बनाए। आप सभी को यह भी बता दे की सुनील नरेन ने न केवल बल्लेबाजी से बल्कि उन्होंने इस मैच के दौरान गेंदबाजी से भी अपना कमाल दिखाया क्योंकि उन्होंने  ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए और ध्रुव जुरेल और रोवमैन पॉवेल को भी आउट किया. 

वैसे तो इस मैच के दौरान केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को काफी विशाल टारगेट दिया परंतु जॉसबटलर की शतकीय पारी ने केकेआर के हाथ इस मैच को छीन कर जीत प्राप्त की. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नारायण के शानदार प्रदर्शन ने हारने के बावजूद केकेआर टीम के लिए उनके महत्व को उजागर किया।

यह भी पढ़े :- KKR VS RR : सुनील नरेन का धमाकेदार शतक! लगातार 6 छक्के लगाकर उड़ा दी स्टेडियम की छत, देखिए वीडियो!

संबंधित खबर T20 World Cup : भारत का दमदार प्रदर्शन! T20 World Cup में चौथा सबसे बड़ा स्कोर, जानिए बाकी मैचों का रोमांच!

T20 World Cup : भारत का दमदार प्रदर्शन! T20 World Cup में चौथा सबसे बड़ा स्कोर, जानिए बाकी मैचों का रोमांच!

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp