Use of Mobile in Toilet: टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से ये गंभीर बीमारी होगी

आज के दौर में अधिकांश लोगों में बाथरूम में टाइम करते हुए मोबाइल फोन चलाने की आदत पनप रही है। ये लोग बाथरूम में अक्सर बाथरूम गेम्स, मैगजीन पढ़ना, सोशल मीडिया ब्राउज या संगीत सुनते हैं। स्वास्थ्य जानकारों की राय में ऐसे लोगों को अपनी इस आदत के कारण खतरनाक रोगो का सामना करना पड़ेगा। ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

आज के दौर में अधिकांश लोगों में बाथरूम में टाइम करते हुए मोबाइल फोन चलाने की आदत पनप रही है। ये लोग बाथरूम में अक्सर बाथरूम गेम्स, मैगजीन पढ़ना, सोशल मीडिया ब्राउज या संगीत सुनते हैं। स्वास्थ्य जानकारों की राय में ऐसे लोगों को अपनी इस आदत के कारण खतरनाक रोगो का सामना करना पड़ेगा।

अपनी इस आदत को लेकर इन लोगों का पक्ष है कि इस तरह से वे अपने खाली टाइम का सदुपयोग कर रहे है। किन्तु उनको ये भी जान लेना चाहिए कि बाथरूम में फोन का प्रयोग उनकी हेल्थ को नुकसान दे सकता है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

टॉयलेट में इस्तेमाल करते हैं

हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय में बाथरूम के अंदर अपने फोन का प्रयोग लोगो में काफी नुकसानदायी सिद्ध होगा। ऐसी आदत से लोगो में सेहत से जुडी प्रॉब्लम्स डेवलप होगी। अब यह जाने कि किन वजहों से इन समस्याओं का सामना करना होगा।

ये खतरनाक बीमारी होगी

हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय में लोगो के बाथरूम में बैठकर फोन के प्रयोग से बवासीर (piles) की सम्भावना बढ़ती है जिसको लोग पाइल्स कहते है। इस बवासीर में बहुत दर्दनाक भी होता है और बहुत बार खून भी आता है। ये स्थिति तब होगी जब मलाशय या गुदा द्वार की नसों में गुच्छे सूज जाते हैं।

संबंधित खबर ट्रैन की बोगी पर खींची गई इन पिली और सफेद लाइनों का क्या मतलब होता है ? यकीन माने शायद नहीं जानते होंगे आप

ट्रैन की बोगी पर खींची गई इन पीली और सफेद लाइनों का क्या मतलब होता है? यकीन माने शायद नहीं जानते होंगे आप

सामान्यतया पाइल्स मलाशय की नसों का ‘वैरिकोज वेन्‍स’ रोग होता है और बवासीर मलाशय के भीतरी अथवा गुदा के बाहरी भाग में भी हो सकता है।

इस आदत को सुधारने के टिप्स

  • सबसे पहले तो बाथरूम में अपने स्मार्टफोन को ले जाना बंद कर दें, इससे बवासीर का खतरा तो कम होता ही है।
  • साथ ही बैक्टीरिया के बढ़ने का खतरा भी कम हो जाएगा.ये जानकारी पाने के बाद यह भी जरुरी हो जाता है और बाथरूम जाने के टाइम को भी लिमिटेड करना होगा।
  • मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कम ही करना है। हेल्थी लाइफस्टाइल और हेबिट्स को अपनाकर ही इस प्रकार की हेल्थ प्रोब्लम्स से बचाव हो सकेगा।
  • जिन घरो में वेस्टर्न टॉयलेट हो वे सीट पर बैठते समय पैरों के नीचे एक स्टूल लगाए इससे उनकी सिटिंग पोजीशन सही होगी और मल का त्याग सरलता से होगा।
piles
piles

ऐसे में अधिकतर लोगो को इस सामान्य सी दिखने वाली आदत के घटक दुष्परिणाम की जानकारी हो गई होगी। किन्तु इस आदत को समय के साथ कण्ट्रोल करके बहुत सी हेल्थ प्रॉब्लम्स से बच सकते है।

संबंधित खबर Facts of life of Guru Gobind Singh

सिखो के अंतिम गुरु, गोविन्द सिंह के जीवन से जुडी कुछ खास तथ्य

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp