Asia Cup: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन करने वाले टॉप-5 बैट्समैन और बॉलर्स के नाम जाने

एशिया कप के टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन स्कोर करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या के नाम है। जयसूर्या ने साल 1990 से 2008 तक एशिया कप में खेलकर 1,220 रन बनाये है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

top-5-batsmen-and-bowlers-name-in-asia-cup

एशिया कप की शुरुआत होने में बस थोड़े ही दिन रह गए है और अभी तक 15 बार एशिया कप खेला जा चुका है। सभी टीमें Asia Cup में अपने श्रेष्ट बैट्समेन और बॉलर्स लेकर आ रही है चूँकि Asia Cup के आधार पर वर्ल्ड कप की टीम का भी चयन होगा। एशिया कप के 2 संस्करण टी20 प्रारूप में हुए है और 13 एकदिवसीय प्रारूप में। लम्बे समय से आयोजित होने वाले इस (Asia Cup) टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाडियों को जानना भी रोचक होगा।

एशिया कप के टॉप-5 बैट्समैन

यदि एशिया कप के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बैट्समैन की लिस्ट देखें तो इसमें 2 इंडियन, 2 श्रीलंकाई और 1 पाकिस्तानी खिलाडी का नाम दिखता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एशिया कप के टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन स्कोर करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या के नाम है। जयसूर्या ने साल 1990 से 2008 तक एशिया कप में खेलकर 1,220 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 25 मैचों को खेलकर 53.04 के औसत और 102.52 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाये है। उनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक रहे है।

जयसूर्या के बाद उनके ही देश से और टीम में साथी रहे कुमार संगकारा ने 2004 से 2014 तक के एशिया कप में 1075 रन बनाए है। एशिया कप के 24 मैचों में में संगकारा ने 48.86 के औसत से रन स्कोर किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी भी आई है।

इन दोनों के बाद इण्डिया की तरफ से मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 1990 से 2012 तक एशिया कप में भाग लिया है। इस दौरान सचिन ने 23 मैच खेलते हुए 51.10 एवरेज से 971 रन स्कोर किये है। इन मैचों में सचिन के 2 सेंचुरी और 7 हाफ-सेंचुरी भी है।

एशिया कप के टॉप-5 बल्लेबाजों में पाकिस्तान टीम के मध्य क्रम के बैट्समैन शोएब मालिक चौथे नम्बर पर है। शोएब ने साल 2000 से 2018 के एशिया कप में खेला है। इस दौरान उन्होंने 17 मैच खेलते हुए 65.50 के औसत 786 रन स्कोर किये है। टॉप-5 बैट्समैन की लिस्ट के पाँचो बैट्समैन में शोएब का एवरेज सबसे अच्छा है। साथ ही वे 3 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी भी कर चुके है।

Sanath-Jayasuriya
Sanath-Jayasuriya

एशिया कप के टॉप-5 बॉलर्स

अभी इस लिस्ट का कोई भी खिलाड़ी खेल नहीं रहा है। किन्तु एशिया कप में श्रीलंका के गेंदबाजों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। टॉप-5 बॉलर की लिस्ट में श्रीलंका के 4 गेंदबाज़ है।

एशिया कप में पहले नम्बर के गेंदबाज़ है श्रीलंका के स्पिन बॉलर मुथैया मुरलीधरन। मुरली ने 1995 से 2010 के एशिया कप में बॉलिंग की है। इस दौरान 24 खेलकर मुरली ने 3.75 की इकोनॉमी से 30 विकेट लिए है।

मुरलीधरन के बाद उनके ही देश के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने साल 2004 से 2018 तक के एशिया कप के 14 मैचों में 29 विकेट चटकाए है।

मलिंगा के बाद उनके साथ के ही मीडियम पेस बॉलर अजंता मेंडिस का नाम है जिन्होंने 2008 से 2014 तक एशिया कप के 8 मैच खेले है। इन दौरान मेंडिस ने 10.42 के औसत से रन देकर 26 विकेट लिए है। उनका रन देने का इकोनॉमी 3.98 रहा है। इस टॉप-5 बेस्ट बॉलर की लिस्ट में मेंडिस का एवरेज सबसे अच्छा है।

श्रीलंका के इन बॉलर्स के बाद पाकिस्तान के स्पिन बॉलर सईद अजमल का नाम आता है। अजमल ने साल 2008 से 2014 के एशिया कप संस्करण में 12 मैच खेले है। इन दौरान उन्होंने 19.40 के एवरेज से 25 विकेट भी झटके है।

इसके बाद श्रीलंका के ही फास बॉलर चामिंडा वास ने भी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। चामिंडा ने 1995 से 2008 के एशिया कप के 19 मैचों में 27.78 के एवरेज से 23 विकेट लिए है।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp