पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच डुनेडिन में आज (17 जनवरी) तीसरा टी20 मैच हुआ। इसमें न्यूजीलैंड ने 20 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलन ने पाकिस्तानी टीम के होश उड़ाकर रख दिए। उन्होंने मैच में 16 छक्के मारे, एक तरह से उन्होंने टी20 मैच में 16 छक्के मारने के रिकॉर्ड (allen hit 16 sixes) की बराबरी कर ली।
16 छक्के मारने का रिकॉर्ड पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था। गेल ने 2013 में भारत के खिलाफ एक मैच में 16 छक्के मारे थे। एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ 48 गेंदों में 137 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके भी मारे।
एलन की पारी से न्यूजीलैंड 224 पर पहुँचा
एलन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 204 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 69 रन बनाए। एलन की इस पारी की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि एलन ने एक शानदार पारी खेली। उन्होंने कहा कि एलन की पारी ने हमें मैच जीतने में मदद की।
कोहली के भाई है एलन
एलन का भारत से भी कनेक्शन है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चचेरे भाई हैं। एलन ने अपने करियर की शुरुआत 2022 में न्यूजीलैंड के लिए की थी। एलन की इस पारी से यह साफ हो गया है कि वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। वह भविष्य में न्यूजीलैंड के लिए एक अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।
अन्य खबरें भी देखें:
- Berojgari Bhatta Delhi हर महीने मिलेंगे 7500 रुपये, बस करना होगा ये काम, जानें कैसे करें आवेदन
- Onam 2024: ओणम त्यौहार के मनाने का कारण और 10 दिनों से जुड़े तथ्य जाने, केरल के लोकप्रिय पर्व में से एक
- India Alliance: नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के संयोजक नहीं होंगे, लालू के बयान से नीतीश को नुकसान
- MMSKY (Berojgari Bhatta MP): युवाओं को हर माह मिलेगा 8 से 10 हजार रुपए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा
- Ladli Behna Yojana में रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा देंगे CM शिवराज , मिलेंगे 3-3 हज़ार, देखें