इस खिलाड़ी ने अकेले ही जड़े 16 छक्के, टूटते-टूटते बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड… पाकिस्तानी टीम के होश उड़े, कोहली से है ये कनेक्शन

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच डुनेडिन में आज (17 जनवरी) तीसरा टी20 मैच हुआ। इसमें न्यूजीलैंड ने 20 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलन ने पाकिस्तानी टीम के होश उड़ाकर रख दिए। उन्होंने मैच में 16 छक्के मारे, एक तरह से उन्होंने टी20 मैच में 16 छक्के मारने ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच डुनेडिन में आज (17 जनवरी) तीसरा टी20 मैच हुआ। इसमें न्यूजीलैंड ने 20 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी फिन एलन ने पाकिस्तानी टीम के होश उड़ाकर रख दिए। उन्होंने मैच में 16 छक्के मारे, एक तरह से उन्होंने टी20 मैच में 16 छक्के मारने के रिकॉर्ड (allen hit 16 sixes) की बराबरी कर ली।

16 छक्के मारने का रिकॉर्ड पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम था। गेल ने 2013 में भारत के खिलाफ एक मैच में 16 छक्के मारे थे। एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ 48 गेंदों में 137 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके भी मारे।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एलन की पारी से न्यूजीलैंड 224 पर पहुँचा

एलन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 204 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 69 रन बनाए। एलन की इस पारी की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि एलन ने एक शानदार पारी खेली। उन्होंने कहा कि एलन की पारी ने हमें मैच जीतने में मदद की।

संबंधित खबर Aadhar Card now get Apaar Card made for children instead of Aadhar Card, you will get many benefits from it

अब बच्चों का आधार कार्ड की जगह बनवा लें Apaar Card, आगे मिलेंगे इसके कई फायदे

Alen hit 16 sixes
Alen hit 16 sixes

कोहली के भाई है एलन

एलन का भारत से भी कनेक्शन है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के चचेरे भाई हैं। एलन ने अपने करियर की शुरुआत 2022 में न्यूजीलैंड के लिए की थी। एलन की इस पारी से यह साफ हो गया है कि वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। वह भविष्य में न्यूजीलैंड के लिए एक अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।

अन्य खबरें भी देखें:

संबंधित खबर new-covid-variant-ba286-track-by-who-variant-under-monitoring-stage

Covid-19: नए वेरिएंट स्ट्रेन BA.2.86 को लेकर अलर्ट जारी किया गया, बहुत से देशों में केस रिपोर्ट हुए

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp