Dream Girl 2: पहले दिन आयुष्मान की ड्रीम गर्ल ने अच्छी शुरुआत की, जाने पहले दिन का कलेक्शन

पहले वाली ड्रीम गर्ल की ही तरह आयुष्मान खुराना एक बार फिर से पूजा बन रहे है, वे फिल्म में डबल रोल करते दिखेंगे। ड्रीम गर्ल 2 की कहानी करमवीर नाम के लड़के की है जिसको परी नाम की लड़की से प्यार है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

बहुत से लोगो को आयुष्मान खुराना के लड़की वाले अवतार वाली मूवी ‘ड्रीम गर्ल 2’ का बेताबी से इंतज़ार था। लम्बे इंतज़ार के बाद शुक्रवार को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ हो गई। ये मूवी दरअसल साल 2019 में आई ड्रीम गर्ल का दूसरा भाग है जोकि काफी हिट हुई थी। अब मूवी को दर्शको एवं आलोचकों से रिव्यु भी मिलने लगे है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में अच्छा कलेक्शन किया है।

पहले दिन ड्रीम गर्ल 2 का कलेक्शन

शुरू के प्रदर्शन को देखे तो मूवी ने पॉजिटिव शुरुआत की है। पहले दिन मूवी ने भारत में 9.70 करोड़ रुपयों का लाजवाब कलेक्शन किया है। देश के 3 नेशनल चेन – पीवीआर, सिनेपोलिस और आईनॉक्स के पहले दिन के कलेक्शन में ड्रीम गर्ल 2 की कुल कमाई में 60 फ़ीसदी हिस्सेदारी रही। इस तरह से ओपनिंग डे में मूवी 5.35 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर पाई। ड्रीम गर्ल 2 सामने इस समय दो हिट मूवी ग़दर 2 और जेलर भी थिएटर्स में चल रही है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में सर्वाधिक एडवांस बुकिंग

ड्रीम गर्ल 2 की कहानी एक होमोसेक्सचुअल थीम पर आधारित है, शायद इसी कारण से फिल्म को छोटे शहरों की अपेक्षा मेट्रो सिटीज जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बंगलुरु एवं चेन्नई जैसी जगह काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। मूवी ने दिल्ली में 54.72 लाख और मुंबई में 14.71 लाख का कलेक्शन किया है।

आयुष्मान के करियर की जरुरी फिल्म

इस मूवी के हिट होने पर आयुष्मान खुराना का भी करियर 4 सालो बाद ऊँचाई लेगा। इन सालो में उनकी मूवीज – चंडीगढ़ करें आशिकी, अनेक, डॉक्टर G, एन एक्शन हीरो अच्छा करने में असफल रही है। 2019 में आयुष्मान की मूवी ‘बाला’ ने अच्छा करते हुए 171.49 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

ड्रीम गर्ल 2 को राज शांडिल्य ने निर्देशित किया और एकता कपूर-शोभा कपूर ने मूवी को प्रोड्यूस किया है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पाण्डे फिल्म में मुख्य कलाकार है, साथ ही परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, सीमा पहवा इत्यादि का अभिनय फिल्म में दिखने वाला है।

संबंधित खबर pan-india-movies-clash-ruining-fun-of-indian-film-industry

मूवी के पैन इंडिया फैन्स का मजा ख़राब कर रहे है ये क्लैश, इस साल आपसी तालमेल की काफी कमी दिखी

फिल्म में आयुष्मान का डबल रोल

पहले वाली ड्रीम गर्ल की ही तरह आयुष्मान खुराना एक बार फिर से पूजा बन रहे है, वे फिल्म में डबल रोल करते दिखेंगे। ड्रीम गर्ल 2 की कहानी करमवीर नाम के लड़के की है जिसको परी नाम की लड़की से प्यार है। यहाँ लड़की के पिता को पैसो की जरूरत है और वे शर्त रखते है कि करमवीर के पास अपना घर और 25 लाख रुपए का बैंक बैलेंस होने पर ही वे शादी के लिए सहमति देंगे।

करम के पिता पर पहले से ही कर्ज है और उनको बैंक ने बेघर कर दिया है। पहले से ही लाखों का कर्ज होने के बाद परी के पिता की शर्त पूरी करना नामुमकिन है। करम पिता और दोस्त के कहने पर बार गर्ल का करने लगता है। पैसो की जरुरत के लिए वो शादी तक करता है। लड़की बने रहने की यही कोशिश दर्शको को काफी हँसी दे रही है।

Dream Girl 2
Dream Girl 2

ड्रीम गर्ल 2 को तीसरी बड़ी ओपनिंग मिली

अभी ड्रीम गर्ल 2 को कमाई के मामले में अपनी पोजीशन को बना पाना कठिन होगा और लोगो को थिएटर्स से जोड़ने में 13 दिन लगेंगे। आने वाले समय में फिल्म के सामने 7 सितम्बर को शाहरुख़ खान की ‘जवान’ भी रिलीज़ हो रही है। इस इस फिल्म में नेट फ्लिक्स पर आने की ज्यादा उम्मीदे है। यदि आयुष्मान की मूवी OTT प्लेटफार्म पर आएगी तो वो कमाल कर सकती है।

ड्रीम गर्ल 2 के ऑनलाइन लीक होने की खबरे

ख़बरों के मुताबिक, आयुष्मान और अनन्या की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ थिएटर्स में आने के बाद ही पायरेसी का शिकार भी हुई है। फिल्म तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरूल्स समेत अन्य पायरेसी फिल्म की वेबसाइट पर दिख रही है। इससे पहल भी कुछ हिट मूवी जैसे गदर 2, ओएमजी 2, जेलर जैसी फिल्मे ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई है।

संबंधित खबर artik-aaryan-kiara-advani

जब मांगा एक फैन ने कार्तिक आर्यन से ₹500 तो उनका जवाब सुनकर सब रह गए हैरान

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp