नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड के साथ सभी का दिल भी जीता, देशभर से बधाईयाँ मिली

दरअसल भाला फेंकने की शुरुआत नीरज (Neeraj Chopra)ने अपना वजन कम करने के लिए की थी। नीरज गाँव के संयुक्त परिवार में रहा करते थे और छोटे होने की वजह से घर के सदस्यों का प्यार मिलने से मोटे होते जा रहे थे।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

नीरज चोपड़ा ऐसे खिलाडी है जोकि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय है। खास बात यह है कि नीरज (Neeraj Chopra) ने चिरप्रतिद्वंदी देश के थ्रोअर अशरफ नदीम को पीछे किया है। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में हो रही वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप ने गोल्ड मेडल को जीतने के बाद स्वर्मिण इतिहास भी रचा है।

फाइनल मैच के दूसरे ही राउंड में नीरज ने 88.17 मीटर की थ्रो करके गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया। इस कीर्तिमान के साथ ही नीरज World Athletics Championship में स्वर्ण पाने वाले पहले इंडियन भी बने है। इस उपलब्धि पर नीरज को पूरे देश से बधाईयाँ मिलने लगी है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नीरज चोपड़ा उत्कृषता का उदाहरण – पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्ता का उदाहरण है। उनका समर्पण, सटीकता एवं जूनून उनको ने केवल एथलेटिक्स में चैम्पियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई।’

भाला फेकने के बाद ही नीरज ने दर्शको की ओर देखते हुए अपने हाथो को आसमान की तरफ उठा लिया। उनकी इस प्रतिक्रिया से लग रहा था कि वो अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है।

सौ प्रतिशत फिट होना मेरी प्राथमिकता – नीरज चोपड़ा

मेडल के बाद नीरज ने कहा, “मैं सोच रहा था कि पहली थ्रो के साथ लम्बा जाऊँगा लेकिन पहले अटेम्प्ट में तकनीकी दिक्क़ते रही। पहला थ्रो खराब रहा, ऐसा होता है। लेकिन मैंने और जोर लगाया। मैं अपनी चोट के बारे में सोच रहा था। मैं सावधानी बरत रहा था और मेरी स्पीड सौ फीसदी नहीं थी। जब मेरी स्पीड मेरे साथ नहीं होती तो मैं गिरावट महसूस करता हूँ और मेरे लिए सौ फ़ीसदी फिट होना प्राथमिकता है।”

नीरज ने हमको गर्व कराया – इंडियन आर्मी

वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में जेवेलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को इंडियन आर्मी की ओर से भी प्रशंसा मिल रही है। नीरज इंडियन आर्मी में सूबेदार की पोस्ट पर काबिज है। इंडियन आर्मी ने अपने एक्स पर पोस्ट किया – “नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर हमको गर्व कराया। भारतीय सेना बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है।”

संबंधित खबर neeraj-chopra-qualify-for-final-in-javelin-throw

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई, साथ ही पेरिस ओलम्पिक में भी क्वालीफाई किया

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इतिहासिक पल बताया

केंद्र सरकार में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स में पोस्ट किया, ‘नीरज चोपड़ा ने फिरकर दिखाया। भारतीय एथेलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषो की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती।’

पाकिस्तान के नदीम से बधाई मिली

नीरज चोपड़ा के खेल से दूसरे स्थान पर रहने वाले पाकिस्तान के अशरफ नदीम ने भी चाँदी का मेडल अपने नाम किया। नदीं ने 87.82 मी. की दूरी तक थ्रो की। मैच पूरा होने के बाद नदीम ने गले लगते हुए नीरज को बधाई दी।

neeraj-chopra-won-gold
neeraj-chopra-won-gold

वजन कम करने के लिए भाला फेंकना शुरू किया

दरअसल भाला फेंकने की शुरुआत नीरज (Neeraj Chopra)ने अपना वजन कम करने के लिए की थी। नीरज गाँव के संयुक्त परिवार में रहा करते थे और छोटे होने की वजह से घर के सदस्यों का प्यार मिलने से मोटे होते जा रहे थे।

नीरज के चाचा ने उन्हें पानीपत के ग्राउंड में खेलकूद और व्यायाम के लिए भेजा। यहाँ नीरज में रेस लगाने में बिलकुल भी मजा नहीं आता था किन्तु उनको भाला फेंकने में अच्छा लगने लगा। इस प्रकार से नीरज ने जैवलिन थ्रो का पेशेवर प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया।

संबंधित खबर T20 WC 2024 के लिए जल्द हो सकती है टीम इंडिया का ऐलान! यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से एक का होगा पत्ता साफ!

T20 WC 2024 के लिए जल्द हो सकती है टीम इंडिया का ऐलान! यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से एक का होगा पत्ता साफ!

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp