Change Aadhaar Name Online: – आधार कार्ड आज के समय में सभी व्यक्तियों के पते और उनकी पहचान का एक जरुरी गवर्मेंट दस्तावेज होता है। बदलते समय के साथ सरकार ने सभी सरकारी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए है। इसी प्रकार से UIDAI संस्था ने भी आधार कार्ड नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर को अपडेट करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है।
सभी लोग कम समय में घर बैठे ऑनलाइन वेबसाइट से अपने आधार आईडी में सुधार और अपडेट कर सकते है। आधार कार्ड में व्यक्ति की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक दोनों ही जानकारी संग्रहित होती है।
शादी के बाद आधार कार्ड में ऑनलाइन नाम और पता बदलें
किसी भी लड़की को शादी के बाद अपने आधार कार्ड में अपना नाम और पता अपडेट करवाना होता है। आधार कार्ड में पिता के नाम पर पति के नाम में अपडेट होता है। और जिस घर में उसकी शादी हुई है, वहां का एड्रेस अपडेट करना होता है। इंडिया केंद्र सरकार के तहत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) संस्था भारत के स्थायी निवासियों के लिए आधार कार्ड बनाती है, और अपडेट भी करती है।
आधार कार्ड में शादी के बाद लड़की का अपना नाम, सरनाम, एड्रेस आदि बहुत ही सरलता से चेंज यानि अपडेट कर सकते है, इसके लिए उसको अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
विवाहित कन्या निम्न तरीकों से अपना नाम, पता बदल सकती है
विवाह के बाद लड़की अपने आधार कार्ड में निम्न तीन तरीकों से अपडेट कर सकती है।
- एंड्राइड एप्प की सहायता से
- UIDAI संस्था की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से
- ऑफलाइन आधार सेवा केंद्र से सम्पर्क करके आधार में सुधार किया जा सकता है।
ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट
स्टेप – 1
- शादी के बाद लड़की को अपना आधार कार्ड में नाम, पता बदलने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो गया है।
स्टेप – 2
- होमपेज में MY AADHAR के ड्रापडाउन में Check Demographics Data And CheckStatus पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज में लॉगिन पर क्लिक करें।
स्टेप – 3
- अब अपने आधार नंबर को दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी को वेरिफाई करें, और कैप्चा दर्ज करें।
- कैप्चा दर्ज करने के बाद लॉगिन करें।
स्टेप – 4
- लॉगिन करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज में अपडेट ऑनलाइन आधार पर क्लिक करें।
- अब अपने नाम और एड्रेस विकल्प को सेलेक्ट करें।
- और उसके बाद Proceed To Update Aadhar पर क्लिक करें।
- अब व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारी दिखाई देगी।
- इस पेज में एड्रेस अपडेट और नाम अपडेट पर क्लिक करें।
- और आप जो नयी जानकारी दर्ज करना चाहते है, उसको दर्ज करें।
- नाम और एड्रेस अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की फोटो अपलोड करें।
- अंत में यूजर को सभी जानकारी दर्ज करने के बाद भुगतान करें पर क्लिक करना है।
- अब 50 रूपये का भुगतान करें, इस प्रकार से आधार में अपडेट की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
- 10 से 15 दिन के बाद यूजर को नया आधार कार्ड मिल जाएगा।
- Top 6 Business Idea in India :शुरू करें बिज़नेस अगर होना है मालामाल, जानें डिटेल में
- ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पॉलसी क्या है, क्या हैं फायदे नुकसान जानें
- Post Office ने शुरू की ये दमदार स्कीम, मिलेगा FD से दोगुना ब्याज, देखें डिटेल
- Bombay Meri Jaan: बम्बई मेरी जान का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, एक्शन से भरपूर मुंबई की क्राइम स्टोरी
- Recurring Deposit Plan: ₹5000 के निवेश पर जबरदस्त मुनाफा जानिए