Fact: क्या हाथी भी रखते हैं एक दूसरे का नाम, जानें रिसर्च में क्या आया सामने

एक रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया ही कि जंगली अफ़्रीकी हाथी एक दूसरे को पुकारने के लिए अलग -अलग तरह की ध्वनि यानी नामो का प्रयोग करते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

बातचीत केवल इंसान ही नहीं करते हैं बल्कि बहुत सारे जानवर आपस में भी करते हैं। इंसानों की हर भाषा में नाम का एक महत्व होता है और नाम को संचार में भी बड़ी भूमिका होती है। अभी तक माना जाता रहा है कि नाम इंसानों की भाषा का ही हिस्सा होता है, लेकिन नए शोध में सुझाया गया रहै कि जंगली अफ्रीका हाथी भी अपने साथियों को नाम की ही तरह अलग -अलग आवाजों से बुलाते हैं और पहचानते हैं वैज्ञानिकों को लगता है कि वे इससे भाषा के विकास को समझ सकते हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सच में हाथी भी एक दूसरे का नाम रखते है तो चलिए इस बात को गहराई से जानने के लिए देखते है रिसर्च करने पर क्या परिमाण निकले है :-

यह भी देखे :- (Pangolin) पैंगोलिन के बारे में रोचक तथ्य, जानें

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Fact: क्या हाथी भी रखते हैं एक दूसरे का नाम, जानें रिसर्च में क्या आया सामने

एक रिसर्च में शोधकर्ताओं ने पाया ही कि जंगली अफ़्रीकी हाथी एक दूसरे को पुकारने के लिए अलग -अलग तरह की ध्वनि यानी नामो का प्रयोग करते है। इन हाथियों की गतिविधियों का अवलोकन कर वैज्ञानिको ने पाया कि हाथी एक दूसरे को पहचानने के लिए एक विशेष तरह की आवाज निकालते है। इससे उनको भाषा के विकास की जानकारी मिलने की उम्मीद है। अगर इस बात की पूरी तरह से पुष्टि हो जाती है कि हाथी भी एक दूसरे को नाम से पुकारते है तो हाथी दुनिया का पहला ऐसा जानवर बन जायेगा जो अपने साथियो को नाम से पुकारता है। अब तक ऐसा केवल इंसानो द्वारा ही संभव हो सका है।

संबंधित खबर Aadhar News: आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ऐसे करें चेक ऑनलाइन

Aadhar News: आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ऐसे करें चेक ऑनलाइन

कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया शोध

हाथी अपने दिन का अधिकांश समय भोजन की तलाश में बिताते है। और खाने की तलाश में वे अपने झुण्ड में एक दूसरे से अलग हो जाते है। तो एक दूसरे को नांम से पुकारना झुण्ड पर नजर रखने का एक कामगार तरीका है। इस सम्भावना को पूरी तरह समझने के लिए पार्डो और उनके साथियो ने केन्या के जंगलो में दो अलग स्थानो पर हाथियों की गड़गड़ाहट को रिकॉर्ड करने के लिए घंटो का समय लगाया।

कुल मिलाकर शोधकर्ताओ ने 625 पुकारने वाली आवाजों को जमा किया और परिवार के समूहों ने उनमें से 597 का एक ही समूह में आदान प्रदान किया। अध्ययन में 114 पुकारने वाले और 119 सुनने वालों की पहचान की गयी थी। जब वैज्ञानिको ने इनमे से कुछ आवाज 17 हाथियों को सुनाई तो वे अपने नाम की ध्वनि की ओर तेजो से बढे और प्रतिक्रिया में भी तेजी से बोले जिससे साफ हुआ कि पुकार किसी खास हाथी के लिए थी यानि हाथी भी एक दूसरे को नाम से पुकारते है

संबंधित खबर Emulakat System: जेल में कैदी से मिलने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Emulakat System: जेल में कैदी से मिलने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp