हर इंसान यह इच्छा रखता है कि वह कभी भी किसी बीमारी से पीड़ित ना हो। लेकिन आज के मॉडर्न एरा में हर कोई किसी ना किसी बीमारी से परेशान हो ही जाता है। आम तौर पर लोग छोटी बीमारी से घिरे रहते है लेकिन बहुत बार तो हॉस्पिटल में एडमिट तक होने की नौबत तक आ जाती है।
इसके बाद हॉस्पिटल की फीस और दवाइयों का खर्च जेब पर काफी बोझ देता है। यही से सवाल उठता है कि इस देश का गरीब समुदाय इस भारी खर्चे (Bills) को कैसे वहन करेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Ayushman Bharat Card योजना की शुरुआत की है।
इस योजना का नाम बदलकर “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – मुख्यमंत्री योजना” हो गया है। योजना में पात्र लोगो को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। इसके बाद ये कार्डधारक निःशुल्क अपना उपचार सूचीबद्ध हॉस्पिटल में करवा सकते है। यदि कोई भी व्यक्ति अपना कार्ड बनवाना चाहता है तो उसको अपनी पात्रता को जाँचे और कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को जान लें।
Ayushman Bharat Card के लिए पात्रता की जानकारी लें
- उम्मीदवार को अपनी पात्रता की जाँच करने के लिए योजना की वेबसाइट http://pmjay.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर “Am I Eligible” विकल्प को चुन लें और अपने मोबाइल पर आये OTP को सत्यापित करें।
- इसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे, इसमें पहले में अपना राज्य के नाम का चुनाव करें और दूसरे में अपने मोबाइल नंबर एवं राशन कार्ड नंबर से सर्च करें।
- ऐसा करने के बाद आपको पता चलेगा कि आप योजना के लिए पात्र है अथवा नहीं।
कार्ड बनवाने के लिए जरुरी प्रमाण-पत्र
- व्यक्ति का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- नवीनतम पासपोर्ट आकार फोटो
यह भी पढ़ें :- Double PAN Card News: अगर आपके पास भी हैं दो पैन कार्ड तो फटाफट करें ये काम, वरना देना पड़ सकता है 10000 रूपये जुर्माना
Ayushman Bharat Card कैसे बनाएं जानें
जन सेवा केंद्र से कार्ड बनाना
- सबसे पहले अपने समीप के जन सेवा केंद्र पर जाए और वहाँ पर कर्मचारी आपका नाम आयुष्मान भारत लिस्ट में देखेगा।
- जिनका नाम सूची में होगा उनको ही कार्ड बनवाकर दिया जायेगा।
- अब आपको अपने सभी प्रमाण-पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि जन सेवा केंद्र एजेंट को देना है।
- इन सभी के द्वारा केंद्र एजेंट आपका पंजीकरण करेगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर देगा।
- इसके 10 से 15 दिनों के बाद ही केंद्र वाले आपको आयुष्मान कार्ड मुहैया करवा देंगे।
- आपको गोल्डन कार्ड के लिए 30 रुपए का शुल्क देना होगा।
रजिस्टर्ड एवं निजी हॉस्पिटल से कार्ड बनाना
- अपने समीप के निजी (Private) हॉस्पिटल में अपने प्रमाण-पत्रों जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि के लेकर जाए।
- वहाँ आपका नाम जन आयोग्य लिस्ट में जाँचा जायेगा।
- यदि आपका नाम जन आरोग्य सूची में मिलता है तो आयुष्मान भारत कार्ड बनाकर दे दिया जायेगा।
कार्ड का प्रिंट लेना
जब आपका आयुष्मान कार्ड बनकर मिलेगा तो केंद्र में कार्ड का प्रिंट ले सकते है। प्रिंटेड आयुष्मान कार्ड को आप किसी भी वेरिफाइड हॉस्पिटल में प्रयोग कर सकते है। इस कार्ड से आपको 5 लाख रुपए तक चिकित्सीय सहायता ले सकते है।
यह खबरे भी जाने :-
- शादी की उम्र है तो इन टॉप Matrimonial Sites को जाने लीजिये – List of Top 10 Matrimonial Sites in India
- Super Blue Moon: आसमान में आज दिखेगा सुपर ब्लू मून, भारत में इसको देखने का सही समय जाने
- LPG Cylinder Price: सरकार ने घरेलु LPG की कीमत में 200 रुपयों की कटौती की, ग्राहकों का बोझ कम होगा
- Booster Dose Certificate by Aadhar Card ऐसे डाउनलोड करें बूस्टर डोज वैक्सीन का सर्टिफिकेट
- LIC Aam Aadmi Bima Yojana: 100 रुपये में करें जीवन बीमा नॉमिनी को मिलेंगे 75 हजार रुपये, जानें क्या है स्कीम