Bihar Bhumi Jankari: किसी भी जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन

केवाला बिहार भूमि का ही एक दस्तावेज है, केवाला भूमि को बेचने और खरीदने के काम आता है। वास्तव में भूमि के कागजातों को ही केवाला कहाँ जाता है। इसको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Bihar Bhumi Jankari – बिहार केवाला भूमि से सम्बंधित एक दस्तावेज होता है, जिसमे भूमि की जानकारी होती है। अक्सर जब हम कोई भूमि खरीदते है, तो उसका एक दस्तावेज होता है, जिसे केवाला कहाँ जाता है।

हमारे दादा परदादा भूमि के पुराने दस्तावेज संभाल कर नहीं रखते है, जिसकी वजह से वो दस्तावेज कही न कही खो गए है। परन्तु अब चिंता की कोई बात नहीं है, राज्य सरकार ने सभी भूमि से जुड़े सरकारी कामों को ऑनलाइन कर दिया है। बिहार के सभी लोग ऑनलाइन राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी भूमि का पुराना से पुराना केवाला यानि भूमि दस्तावेज देख सकते है, और डाउनलोड कर प्रिंट भी निकलवा सकते है।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Bihar Bhumi Jankari – बिहार केवाला क्या है ?

केवाला बिहार भूमि का ही एक दस्तावेज है, केवाला भूमि को बेचने और खरीदने के काम आता है। वास्तव में भूमि के कागजातों को ही केवाला कहाँ जाता है। इसको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। बिहार की किसी भी भूमि का केवाला 1940 के बाद ही निकाल सकते है, केवाले को निकालने के लिए ही बिहार सरकार ने भूमि जानकारी पोर्टल की शुरुवात की है।

यदि एक बार भूमि के दस्तावेज खो जाते है, तो उनको ऑफलाइन के माध्यम से प्राप्त करना मुश्किल होता है। क्यूंकि सरकारी कामो में काफी समय लगता है, जिसकी वजह से सरकारी दफ्तरों और कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है। परन्तु बिहार सरकार ने सभी कार्यों को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ दिया है, अब भूमि के पुराने डाक्यूमेंट्स पाना बहुत ही सरल हो गया है।

संबंधित खबर apple-tws-airpods-will-made-in-foxconn-hyderabad-factory

भारत में बनेंगे Apple AirPods, हैदराबाद की Foxconn और Apple के बीच डील हुई

Bihar Bhumi Jankari – केवाला निकालने में प्रयोग होने वाली जानकारी

  • रजिस्ट्रेशन ऑफिस
  • प्रॉपर्टी लोकेशन
  • सर्किल
  • मौजा
  • गाँव
  • डेट फ्रॉम
  • डीड नंबर
  • सीरियल नंबर
  • पार्टी नाम
  • पति या पिता का नाम
  • एरिया
  • भूमि की वैल्यू
  • भूमि प्रकार
  • खाता नंबर
  • प्लाट नंबर

Bihar Bhumi Jankari – केवाला निकालने की प्रक्रिया

स्टेप – 1

  • बिहार भूमि का केवाला प्राप्त करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन हो गया है।
  • इस पेज में तीन विकल्प मिलेंगे
  • Online Registration ( 2016 से अभी तक ) – इस विकल्प के माध्यम से राज्य के लोग 2016 से लेकर आजतक का केवाला निकाल सकते है।
  • Post Computerisation ( 2006 से 2015 तक ) – इस विकल्प ला प्रयोग सिर्फ वही लोग करेंगे, जो 2006 से लेकर 2015 के बीच का केवाला निकालना चाहते है।
  • Pre Computerisation ( Before 2005 ) – इस विकल्प का प्रयोग सिर्फ वही लोग करेंगे, जिनको 2005 से पहले का केवाला प्राप्त करना है।

स्टेप – 2

  • अब दूसरे चरण में आपको रजिस्ट्रेशन ऑफिस को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद अपनी भूमि के जिले को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद अपना सर्किल और मौजा को सेलेक्ट करें।
  • इसी प्रकार से डीड नंबर, पार्टी नंबर आदि जानकारी को दर्ज करें।

स्टेप – 3

  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब Click Here To View Details पर जाएं।
  • अब नए पेज में अपने नाम के आगे View Details पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने डीड की सभी जानकारी आजाएगी।
  • प्रिंटके विकल्प पर क्लिक करें, और डीड को एक पीडीएफ के प्रारूप में सेव कर लें।
  • इस प्रकार से बिहार के स्थायी निवासी अपनी भूमि 1940 के बाद का केवाला

संबंधित खबर PM Awas Yojana Update : आवास योजना के ये नियम जानना है जरुरी, वरना नहीं मिलेगा योजना का लाभ

PM Awas Yojana UPDATE: आवास योजना के ये नियम जानना है जरूरी, वरना नहीं मिलेगा योजना का लाभ

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp