न्यूज़

LPG Cylinder Price Update: LPG सिलेंडर 200 रूपये सस्ता मिलेगा अब, जानें नए रेट्स?

एलपीजी सिलेन्डर :- भारत देश में 30 अगस्त से एलपीजी के रेट में बदलाव किया जाएगा, एलपीजी गैस में 200 रूपये कम कर दिए जाएंगे। और उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड लोगों को 400 रूपये का लाभ प्राप्त होगा।

LPG Cylinder Price – महंगाई में आयी राहत केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर में कम किये 200 रूपये। अब 14.2 kg वाला सिलेंडर 200 रूपये में मिलेगा, तथा एलपीजी गैस के दामों में यह बदलाव 30 अगस्त से किया जाएगा।

ओणम और रक्षाबंधन के त्यौहार पर केंद्र सरकार का देश की बहनो के लिए एक बड़ा फैसला है। और जिन लोगों ने उज्ज्वला योजना में आवेदन किया हुआ है, उनको 200 रूपये की सब्सिडी प्राप्त होगी, यानी उनको पुरे 400 रूपये की छूट मिलेगी।

केंद्र सरकार के इस निर्णय से देश के लगभग 30 करोड़ लोगों को लाभ होगा, इसमें उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाले 9.6 करोड़ लाभार्थी है। और इसके साथ ही देश की महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 75 लाख नए कनेक्शन देने का भी फैसला भी लिया है।

1. LPG Cylinder Price – उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 400 रूपये का लाभ जानें कैसे –

केंद्रीय मंत्रीमंडल में यह घोषणा की गयी है, उज्जवला योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को 200 रूपये से अलग 200 रूपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। सब्सिडी का पैसा बैंक खाते में आएगा, और देश के गरीब परिवारों के लिए यह एक अच्छी पहल है।

गरीब वर्ग जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब है, उनके एक 14 किलो वाले सिलेंडर पर 400 रूपये की बचत होगी। और इसके साथ ही उज्ज्वला योजना में पंजीकृत 75 लाख महिलाओं को गैस के नए कनेक्शन भी दिए जाएंगे।

2. LPG Cylinder Price कम होने के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट

केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में जब रक्षाबंधन और ओणम के शुभ त्यौहार पर एलपीजी के रेट कम किये गए तो, पीएम मोदी जी के द्वारा एक ट्वीट किया गया। जिसमे उन्होंने कहाँ रक्षाबंधन का पर्व खुशियों भरा पर्व है, और इस पर्व के दिन एलपीजी के रेट कम होने से और भी ख़ुशी की बात है।

में अपनी बहनो के कुशल और स्वस्थ जीवन की ईश्वर से कामना करता हूँ।

3. देश के चार बड़े शहरो के नाम जहाँ एलपीजी के रेट कुछ इस प्रकार है –

  • दिल्ली में एलपीजी के पुराने दाम 1103 रूपये थे, और अब नए दाम 903 रूपये है।
  • कोलकत्ता में एलपीजी के पुराने दाम 1129 थे, अब नए दाम 929 रूपये है।
  • मुंबई में पुराने दाम 1102 रूपये थे, अब 902 रूपये है।
  • चेन्नई में पुराने दाम 1118 रूपये थे, परन्तु अब 918 रूपये है।

4. 6 महीने से एलपीजी के दाम नहीं बदले थे –

केंद्र सरकार ने पिछले 6 महीनों से एलपीजी के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था, इसके अलावा कमर्शियल सिलेंडर के दामों में केंद्र सरकार ने कई बार बदलाव किया था।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते