दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मोबाईल कंपनियों की लिस्ट देखें कौन कौन हैं इस सूची में – World’s Top 10 Mobile Phones Companies List

साल 2023 के बाद ग्लोबल स्मार्टफोन मार्किट काफी बड़े पैमाने पर विकसित हुई है। फिंगरप्रिंट सेंसर और 2GB RAM जैसे कई फीचर्स आम हो गए है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मोबाईल कंपनियों की लिस्ट देखें कौन कौन हैं इस सूची में - World’s Top 10 Mobile Phones Companies List

दुनिया में ऐसे बहुत सी मोबाइल कम्पनिया है जो हर दिन मोबाइल में नए- नए फीचर्स ऐड करने के लिए कोशिश में लगी रहती है। लेकिन कुछ मोबाइल कम्पनिया ऐसी है जिनका नाम दुनिया की टॉप 10 मोबाइल कंपनियों में आता है। जिन्हे पूरी दुनिया में सबसे अधिक पसंद किया जाता है। वैसे तो दुनिया की नंबर वन कंपनी के रूप किसी एक को चुनना मुश्किल है इसलिए आपको टॉप 10 कंपनियों के बारे में बतायेगे। तो आइए जानते है दुनिया की सर्वश्रष्ठ मोबाइल कंपनियों के बारे में।

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मोबाईल कंपनियों की लिस्ट देखें कौन कौन हैं इस सूची में

साल 2023 के बाद ग्लोबल स्मार्टफोन मार्किट काफी बड़े पैमाने पर विकसित हुई है। फिंगरप्रिंट सेंसर और 2GB RAM जैसे कई फीचर्स आम हो गए है। चाइनीज स्मार्टफोन का भी मार्किट में काफी बोलबाला है। कुछ कम्पनिया ऐसी है जिनको अधिक लोगो द्वारा पसंद किया जाता है जैसे एप्पल कंपनी इसका एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। वैसे तो अधिक लोगो को लगता होगा कि दुनिया की नंबर 1 मोबाइल कंपनी एप्पल है लेकिन आपको बता दे की ऐसा नहीं है। एप्पल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनी नहीं है बल्कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में टॉप 1 पर किसी और कंपनी का नाम है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मोबाइल कंपनियों की लिस्ट यहाँ दी गयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सैमसंग (Samsung)

सैमसंग दुनिया की नंबर 1 मोबाइल कंपनी है। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्किट में सैमसंग नंबर 1 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। दुनिया भर में सैमसंग की ए सीरीज स्मार्टफ़ोन को काफी अधिक पसंद किया गया है। इस कंपनी की स्थापना साउथ कोरिया में 1938 में हुई थी। इसने अपना पहला मोबाइल फ़ोन 1988 में लांच किया था।

एप्पल (Apple)

दुनिया की टॉप 10 मोबाइल कंपनियों में एप्पल दूसरे नंबर पर है। एप्पल के मोबाइल फ़ोन Iphone नाम से आते है। यह कंपनी यूएस की है। अपनी लोकप्रियता और तमाम नए फीचर्स के चलते इसे हर उम्र के लोगो द्वारा पसंद और इस्तेमाल किया जाता है।

हुवावे (Huawei)

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी लोकप्रियता को बढ़ाते हुए चीन की Huawei कंपनी दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ कम्पनियो में तीसरे स्थान पर है। इसकी लोकप्रियता 2015 से लगातार बढ़ती जा रही है। यह कंपनी 1997 से मोबाइल फ़ोन का निर्माण करता आ रही है।

ओप्पो (Oppo)

दुनिया की टॉप 10 मोबाइल कंपनियों की सूची में ओप्पो का चौथा स्थान है। ये मोबाइल कंपनी भी चीन की है। चीन, भारत समेत एशिया के कई देश इसके केंद्र रहे है और अब ओप्पो की निगाहें मध्य पूर्वी के बाजारों पर टिकी है। इसने 2008 में मोबाइल फ़ोन निर्माण में प्रवेश किया था।

वीवो (Vivo)

चीन की वीवो मोबाइल कंपनी भी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 10 मोबाइल कंपनियों शामिल है जिसमे इस कंपनी का नाम पांचवे स्थान पर लिया जाता है। पिछले साल से इसकी बिक्री में उछाल का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। यह कंपनी हर साल 20 करोड़ स्मार्टफोन बना रही है।

वन प्लस (One Plus)

स्मार्टफोन की लोकप्रियता की दौड़ में वन प्लस ने छठा स्थान प्राप्त किया है। इस कंपनी के स्मार्टफोन अपनी कीमतों को लेकर लोकप्रिय है। यह कंपनी भी चीन की है।

रियलमी (Realme)

रियलमी मोबाइल कंपनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 10 मोबाइल कंपनियों में सातवे स्थान पर है। रियलमी ने वर्ष 2018 में मोबाइल मार्केटिंग में कदम रखा था। जो लॉन्चिंग के दिन से ही मोबाइल जगत में धमाल मचा रहा है। साल 2020 में रियलमी ग्लोबल स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 35 मिलियन को पार कर गयी थी।

श्याओमी (Xiaomi)

2010 में स्थापित श्याओमी मोबाइल कंपनी दुनिया के सर्वश्रष्ठ 10 मोबाइल कंपनी की लिस्ट में आठवे स्थान पर है। यह कंपनी चीन, ब्राजील, भारत, सिंगापुर, तुर्की और बंगलदेश जैसी देशो के बाजारों पर राज कर रही है। श्याओमी अपने मोबाइल फोन को Redmi नाम से बेचता है।

लिनोवो (Lenovo)

लिनोवो के स्मार्टफोन की मार्केटिंग मुख्यभूमि चीन में लेफोन और विदेशो में आईडियाफ़ोन के रूप में किया जाता है। मोटोरोला भी लिनोवो की सहायक कंपनी है। ये ब्रांड चीन में काफी फेमस है और हर साल लाखो फ़ोन बेचता है। लिनोवो ने साल 2012 में मोबाइल फ़ोन का निर्माण शुरू किया था।

नोकिया (Nokia)

नोकिया ने भले ही अपना पुराना आकर्षण खो दिया हो लेकिन अब भी नोकिया का नाम दुनिया की टॉप 10 मोबाइल कंपनियों में शामिल है। नोकिया का 2000 के दशक की शुरुआत में दबदबा था। उपभोक्ताओं को उम्मीद है कि एक बार फिर नोकिया अपना पुराना आकर्षण पुनः प्राप्त करेगा।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp