देश के बहुत से युवा पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने का सपना रखते है। पोस्ट ऑफिस को भी अच्छे कर्मचारियों की जरूरत रहती है। इस वजह से पोस्ट ऑफिस विभाग समय-समय पर रिक्तियों से सम्बंधित Post Office Job के विज्ञापन जारी करता रहता है। इसी क्रम में डाक विभाग की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास की योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका दिया जा रहा है। सभी योग्यता और पात्रता रखने वाले उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।
10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों और मेधावी खिलाडियों के लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका मिल रहा है। सभी नौजवानों को ध्यान में रखना चाहिए कि यह सरकारी नौकरी को पाने का स्वर्णिम अवसर है। हर साल की तरह डाक विभाग ने ‘डाक सेवक’ की रिक्तियाँ निकाली है। अधिकतम आयु सीमा में भूतपूर्व कर्मचारी को 03 साल, पीडब्लूडी (जनरल) को 10 साल, पीडब्लूडी (एससी/एसटी) को 15 साल और पीडब्लूडी (ओबीसी) वर्गों के उम्मीदवार को 13 साल की रिहायत मिलेगी।
डाक सहायक (पोस्टल असिस्टेंट) पद हेतु योग्यताएँ
डाक सेवक (पोस्टल असिस्टेंट) की पोस्ट पर नौकरी करने की इच्छा रखने वाले आवेदकों को निर्धारित शैक्षिक योग्यताओं और उम्र के मापदंडों को पूर्ण करना होगा, जो कि निम्न प्रकार से है –
- शैक्षिक योग्यताएँ – आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विद्यालय से 12वीं क्लास उत्तीर्ण होना होगा। इसके साथ ही हाईस्कूल (10वीं) स्तर पर हिंदी और उर्दू भाषा के विषय होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा भी होना चाहिए।
- उम्र सीमा – इस पद के लिए उम्मीदवार के उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को वैधानिक नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र में रिहायत का भी प्रावधान रखा गया है। जैसे कि – ओबीसी कैटेगरी के लिए अघिकतम उम्र में 3 सालों की छूट और एससी/एससी कैटेगरी के लिए अधिकतम उम्र में 5 सालों की छूट तय की गयी है। उम्मीदवार की उम्र की गणना 25 नवम्बर 2021 के होगी।
- खेल सम्बंधित योग्यताएँ – अपने विद्यालय, विश्विद्यालय, प्रदेश और देश में से किसी भी लेवल पर खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो तो वे आवेदन करके प्रस्तुत कर सकते है।
- नोट – सभी आवेदन इस बात को ध्यान में रखेंगे कि इस पोस्ट के लिए “बेसिक कंप्यूटर” की जानकारी होना जरुरी है। और सभी योग्यताओं के प्रमाण-पत्र होना जरुरी होगा। याद रखें इन सभी प्रमाण पत्रों को अपॉइंटमेंट के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
डाक सेवक पद के लिए योग्यता
- ग्रामीण डाक सहायक पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल की उम्र का होना होगा।
- सभी आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों को वैधानिक नियमों के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में रिहायत का प्रावधान रहेगा।
- इस पोस्ट के आवेदक के पास हाईस्कूल स्तर पर गणित और इंग्लिश विषयों का होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार को साईकल चलाने का भी अनुभव जरुरी है। जिन उम्मीदवारों को बाइक अथवा स्कूटर चलाना आता होगा, उनको भी अनुभव में गिना जायेगा।
Post Office Job: जरुरी प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की मार्कशीट
- जाति प्रमाण-पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नंबर
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
Post Office Job: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट indiapost.gov.in को ओपन करना है।
- होमपेज पर “India Post GDS Recruitment” लिंक को चुनना है।
- आपको मांगी जा रही सभी डिटेल्स को भरना है।
- अपनी शैक्षिक योग्यता को देने के बाद जरुरी “आवेदन फीस” का भुगतान कर दें।
- इसके बाद अन्य जरुरी कार्यवाही करके अपने आवेदन पत्र को सब्मिट कर लें।
- आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।
Post Office Job: कक्षा 12 के लिए पोस्ट
डाक विभाग में बहुत से पोस्टों पर 12वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इन सभी जॉब के नाम निम्न प्रकार से है –
- पोस्टल अस्सिटेंट (डाक सेवक)
- लोवर सेक्शन ग्रेड पोस्ट
- स्टेनोग्राफर (Grade-D)
- टाइपिस्ट (हिंदी)
- डाकिया (Post Man)
- सॉर्टिंग सहायक
Post Office Job: वेतनमान विवरण
- चयन होने के बाद पोस्टल/ सॉर्टिंग सहायक पद के उम्मीदवार को पे-मेट्रिक्स स्तर-4 के अंतर्गत 25,500-81,100 रुपए वेतन मिलेगा।
- इसी प्रकार से पोस्ट-मैन/ मेल गार्ड पोस्ट के उम्मीदवार को पे-मेट्रिक्स स्तर-3 के अंतर्गत 21,700-69,100 रुपए वेतन प्राप्त होगा।
- मल्टी-टास्क स्टाफ (MTS) की पोस्ट के उम्मीदवार को पे-मेट्रिक्स स्तर-1 के अंतर्गत 18,000-56,900 रुपए वेतनमान मिलेगा।
- इन सभी पदों पर नौकरी करने वाले उम्मीदवार को तय किये गए अन्य भत्ते भी देय होंगे।
Post Office Job: चयन-प्रक्रिया की जानकारी
सभी आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात को ध्यान में रखे की मेरिट को सभी उम्मीदवार के हाई स्कूल के अंक के अनुसार बनाया जायेगा। यदि कोई उम्मीदवार ग्रेजुएट की डिग्री भी पूर्ण किये हो फिर भी उस उम्मीदवार को 10वीं के आधार पर चुना जायेगा।