प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( PMKVY ) की शुरुवात केंद्र सरकार के द्वारा देश के उत्थान के लिए हुई थी। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) जी के द्वारा की गयी है। कौशल विकास योजना का शुभारम्भ 2015 में हुआ था, योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य भारत के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को उनकी कुशलता के अनुकूल रोजगार प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश के पढ़े लिखे युवाओं को निशुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जाता है, भारत में जारी कौशल योजना को 15 जुलाई 2015 को विश्व युवा कौशल दिवस पर लांच किया गया था। वर्तमान समय में भारत सरकार के आकड़ों के मुताबिक देश के लगभग 1.25 करोड़ युवाओं को इस प्रोग्राम एक तहत परीक्षण दिया जा चुका है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
जैसा की हम सभी जानते है, बढ़ती जनसंख्या के साथ देश में बेरोजगारी एक प्रकोप है। यह बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, और रोजगार समाप्त होते जा रहें है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए निर्देश जारी किये है। योजना का लाभ देश के 10वीं और 12वीं पढ़े लिखे छात्रों को मिलेगा।
तथा उन छात्रों को भी लाभ मिलेगा जिन्होंने आर्थिक स्थिति ख़राब होने की वजह से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी, यह प्रशिक्षण केंद्र सभी राज्यों में अलग अलग स्थान पर खोले गए है तथा इन केन्द्रो का निरिक्षण राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है, जो उम्मीदवार योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। उनको ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा।
यह भी देखें >>Rozgar Mela: युवाओं को आज बड़ा तोहफा देंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, 71 हजार को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जरुरीबातें
कौशल विकास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को 3 माह, 6 माह, और 1,2 का प्रशिक्षण दिया जाता है, सभी प्रशिक्षण की अवधि अलग अलग होती है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद युवाओ को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, यह सर्टिफिकेट पुरे देश में मान्य होता है। प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के बाद युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिए जाते है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आवश्यक दस्तावेज
- उम्मीदवार का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक खाता संख्या
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने निजी किसी वोकेशनल ट्रेनिंग सेण्टर
( Vocational Training Center ) में जाना है, और वहाँ से PMKVY के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है।
जब उम्मीदवार को ट्रेनिंग सेण्टर मिल जाएं, तो सभी आवश्यक दस्तावेज सेण्टर में लेकर जाए। और एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें, फॉर्म में सभी जानकारी को दर्ज करें। ध्यान दें आप जो वोकेशनल कोर्स करना चाहते है, उसका चयन करें और उसकी समयावधि देखें। विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार वोकेशनल कोर्स कर सकता है।
ऑनलाइन ट्रेनिंग सेण्टर खोजे
- घर बैठे अपने निजी ट्रेनिंग सेण्टर देखने के लिए PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर candidate ड्रापडाउन सेक्शन में find training center पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की ट्रेनिंग सेण्टर लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- यहाँ पर आप अपने राज्य से सम्बंधित ट्रेनिंग सेण्टर देख सकते है।