Bhulekh Bhunaksha: राजस्थान जमाबन्दी नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया जानें

अधिकांश लोग ऐसे है जिनको ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान जमाबंदी नक़ल देखनी नहीं आती जिस कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते। यदि आप ऑनलाइन राजस्थान जमाबंदी नकल देखना चाहते हो तो यहाँ आपको पूरी प्रक्रिया समझायेंगे।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Bhulekh Bhunaksha: राजस्थान जमाबन्दी नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया जानें

राजस्थान की राजस्व विभाग ने जमाबंदी देखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। जिसके लिए एक ऑफिसियल वेब पोर्टल भी बनाया गया है। जहाँ कोई भी व्यक्तिघर बैठे ऑनलाइन जमाबंदी नक़ल देख सकते है। अधिकांश लोग ऐसे है जिनको ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान जमाबंदी नक़ल देखनी नहीं आती जिस कारण वे इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते। यदि आप ऑनलाइन राजस्थान जमाबंदी नकल देखना चाहते हो तो यहाँ आपको पूरी प्रक्रिया समझायेंगे। तो चलिए देखते है राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया क्या है :-

राजस्थान जमाबन्दी नकल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया जानें

राज्य के जो इच्छुक नागरिक अपना भू लेख का विविरण देखना चाहते है उनको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसनी से ऑनलाइन रिकॉर्ड देख सकते हो।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले राजस्थान जमाबन्दी नकल देखने के लिए आपको apnakhata.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको राजस्थान के जिलों का मैप दिखेगा उसमे से अपने जिले का चुनाव करे।
  • जिले का चुनाव करने के बाद अगले पृष्ठ पर आपको अपनी तहसील का चुनाव करना है।
  • अगले पृष्ठ पर आपको अपने गॉंव के नाम प्रथम अक्षर चुनना है।
  • जिसके नाम चयनित अक्षर से सम्बंधित गॉंवो के नाम सूची आपके सामने खुल कर आ जाएगी।
  • अब आपको अपने गॉंव का नाम चुनना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आवेदक का नाम, पिता का नाम, शहर, पिन कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपनी खाता संख्या चुन्नी है।
  • जिसके बाद आपके सामने राजस्थान जमाबन्दी का पूरा विवरण खुल कर आ जायेगा।

अपना खाता राजस्थान जमाबंदी क्या है ?

अपना खाता एक पोर्टल है जिस पर राज्य के नागरिक राजस्थान जमाबन्दी, खसरा नंबर और नक्शा ऑनलाइन देख सकते है। इस पोर्टल का उद्देश्य नागरिको को घर बैठे जमीन सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराना है पर जमीन सम्बन्धी विवादों में होने वाले घोटाले को रोकना है। पहले जमीन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए पटवारी या राजस्व विभाग में जाना पड़ता था जिससे समय की बर्बादी होती थी लेकिन अब जमीन सम्बन्धी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे प्राप्त की जा सकती है। जिससे पैसे और समय दोनों की बचत होगी। पोर्टल पर मालिक खसरा आदि सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। Apna khata Portal अपना खाता पोर्टल को ई-धरती पोर्टल (E-Dharti Portal) के नाम से भी जाना जाता है। अब आपको अपने भूमि से जुडी जानकारी का विवरण चाहिए तो आपको इसके लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाने होंगे पोर्टल पर घर बैठे सारी जानकारी प्राप्त सकते है।

जमाबंदी की आवश्यकता क्या है

  • भूलेख की आवश्यकता सबसे अधिक आपको अपनी भूमि या मकान को साबित करने में होती है।
  • यदि आप किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो उस समय आपसे आपकी भूलेख की कॉपी मांगी जाती है।
  • राजस्थान भूलेख की आवश्यकता आपको भूमि से सम्बंधित होने वाली धोखा धड़ी में मुख्य रूप से हो सकती है।
  • इसके उपयोग से आप सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आप किसान हैं तो आपको इसकी आवश्यकता कृषि सम्बंधित योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए होगी।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp