LPC Apply & Download: LPC के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें और डाउनलोड कैसे करें, यहां जानें

LPC के जमीन सम्बन्धी दस्तावेज होता है जो यह दर्शाता है कि आपके नाम पर कितनी जमीन है और जमीन का कितना हिस्सा सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है। जमीन सम्बन्धी सभी रसीद, खसरा, रकवा , थाना नंबर आदि सब एलपीसी पर चढ़ाया जाता है

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

LPC (Land Possession Certificate) को हिंदी में भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र कहते है। LPC के जमीन सम्बन्धी दस्तावेज होता है जो यह दर्शाता है कि आपके नाम पर कितनी जमीन है और जमीन का कितना हिस्सा सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है। जमीन सम्बन्धी सभी रसीद, खसरा, रकवा , थाना नंबर आदि सब एलपीसी पर चढ़ाया जाता है, जिससे सरकार को पता रहे की किस व्यक्ति के पास कितनी जमीन है और कहाँ पर है। आप LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और ऑनलाइन माध्यम से ही इसको डाउनलोड भी कर सकते हो। तो चलिए जानते है LPC Apply & Download करने की प्रक्रिया क्या है :-

यह भी जाने :- Bihar Bhumi Jankari: किसी भी जमीन का केवाला निकाले ऑनलाइन

संबंधित खबर Police On Rent: इस राज्य में किराये मिलेगी पुलिस और थाना, सरकार द्वारा जारी रेट कार्ड देखें

Police On Rent: इस राज्य में किराये में मिलेगी पुलिस और थाना, सरकार द्वारा जारी रेट कार्ड देखें

LPC के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, जाने यहाँ

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको यहाँ ऑनलाइन एल.पी.सी. आवेदन करे का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यदि आप नए उपभोगकर्ता हो तो आप Registration पर क्लिक करे और अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस डिटेल्स भर कर Register Now पर क्लिक करके login करे।
  • और यदि आपकी पहले से ही आईडी बनी हुई है तो यहाँ अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भर कर Sign in पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा यहाँ आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी है।
  • अब आपको अपना जिला और अंचल चुनना है जिसके बाद Apply For LPC पर क्लिक कर दीजिये।
  • अगले पेज पर आपको हल्का और मोजा भरने के बाद किसी भी एक ऑप्शन को भर कर Search पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने लिस्ट खुलेगी यहाँ अपना नाम देखे और नाम के आगे चयन करे के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने जमीन विवरण खुल जायेगा यहाँ Apply For LPC पर क्लिक करना है।
  • अगल पेज पर आपको पूछी सभी जानकारी भरनी है।
  • इस पेज पर आपको यहाँ Download Affidavit Format पर क्लिक करके एफिडेविट फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • (अब एफिडेविट फॉर्म को भर लीजिये और आखिर में अपना मोबाइल नंबर डाले और हस्ताक्षर कर दीजिये। अब आपको इस फॉर्म, आधार कार्ड पर रसीद तीनो को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर लीजिये क्योंकि इस फॉर्म और अन्य डाक्यूमेंट्स को आपको साइट पर अपलोड करने होंगे )
  • जहाँ से आपने एफिडेविट डाउनलोड किया था आपको उसके नीचे Choose File का विकल्प दिखेगा वहां आपको तीनो डाक्यूमेंट्स (एफिडेविट, आधार कार्ड, रसीद) का पीडीऍफ़ अपलोड करना है।
  • एलपीसी का उद्देश्य भरे कैप्चा कोड भरे File Submission पर क्लिक करे।
  • एक बार अपने फॉर्म को दोबारा से चेक कर लीजिये यदि कोई गलती है तो Edit पर क्लिक करके ठीक कर लीजिये और यदि सब कुछ सही है तो Final Submit पर क्लिक कर दीजिये।
  • इस प्रकार आपका LPC के लिए आवेदन पुरा हो जाता है।
  • अब आपकी एलपीसी के आवेदन पूरा होता है और आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगी उसको आपको संभल कर रखना है इसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।

LPC कैसे Download करे

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एल.पी.सी. आवेदन स्थिति देखे पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको जिला अंचल और वित्तीय वर्ष भर कर Proeed पर क्लिक करना है।
  • अब केस नंबर और प्रमाण पत्र संख्या में से किसी एक को सेलेक्ट करके भर दीजिए।
  • अब सुरक्षा कोड भर कर Search पर क्लिक कर दीजिये।
  • LPC की स्थिति आपके सामने खुल कर आ जाएगी।
  • अगर आपका एलपीसी प्रमाण पत्र बन चूका है तो पत्र आपके सामने पूरी तरह से ओपन हो जायेगा।
  • वही से आप इसको डाउनलोड कर सकते हो।
  • डाउनलोड करने के बाद आप उसका प्रिंट भी निकल सकते हो।

संबंधित खबर Jharbhoomi Khatiyan: झारखंड जमीन का खतियान ऐसे निकाले ऑनलाइन

Jharbhoomi Khatiyan: झारखंड जमीन का खतियान ऐसे निकाले ऑनलाइन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp