Business Plan : Paper Straw के बिजनेस से लाखों कमाएं, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस

पेपर स्ट्रॉ का बिज़नेस करना आसान है, उसके लिए आपको खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा Paper Straw पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसमे लिखा हुआ है कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए पहले सरकार से मंजूरी लेने के बाद रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरुरी है।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Business Plan : Paper Straw के बिजनेस से लाखों कमाएं, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस

Business Plan : यदि आप कम लागत पर कोई बिज़नेस करने का सोच रहे है, तो उसके लिए सबसे best business पेपर स्ट्रॉ का काम करना है। आज के समय में प्लास्टिक वस्तुओं पर बैन लगा गया है, जिस वजह से बाजार में कागज के बने Paper Straw की मांग दिन -प्रतिदिन बढती जा रही है। इस कार्यो को करने के लिए आपको अधिक पैसा लगाने की जरुरत नहीं होगी।

कम पैसों से बिज़नेस शुरू करके आप अपने नज़दीकी बाजार में जाकर उन्हें बेच सकते है। Paper Straw का कार्य शुरू करने से प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम होगा और जिससे पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होगा। वर्तमान समय में इस प्रकार के कार्य करने वालों की काफी सराहना की जाती है। क्योकि इन वस्तुओं से किसी को भी नुकसान नहीं होता है।

इसे भी जानें: भारत में बनेंगे Apple AirPods, हैदराबाद की Foxconn और Apple के बीच डील हुई

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Paper Straw का बिज़नेस ऐसे शुरू करें

पेपर स्ट्रॉ का बिज़नेस करना आसान है, उसके लिए आपको खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा Paper Straw पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। जिसमे लिखा हुआ है कि इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए पहले सरकार से मंजूरी लेने के बाद रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरुरी है।

मंजूरी मिलने के बाद कार्य करने के लिए जीएसटी पंजीकरण, उद्योग आधार पंजीकरण (वैकल्पिक), उत्पाद के ब्रांड का नाम आदि अन्य जानकारी की जरुरत होती है। इस सभी कार्यो को करने के बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी जैसे आधारित चीज़ों को करने के बाद ही आपको Paper Straw business शुरू करने का नगरपालिका प्राधिकरण द्वारा लाइसेंस प्राप्त हो जाता है।

पेपर स्ट्रॉ कुल लागत

इस बिज़नेस को आप अपनी लागत के अनुसार कितने भी रुपए से शुरू कर सकते है। यदि आप थोड़ा बड़ा बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको केवल 1.94 – 2 लाख तक रूपये खर्च करने होंगे। बाकि की धनराशि को आप लोन की सहायता से ले सकते है। पेपर स्ट्रॉ बिज़नेस का आधार बनाने के लिए लगभग 5-6 महीने लग सकते है और अधिक लागत लगने पर आप बैंक द्वारा कई लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते है।

Paper Straw का व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक चीज़ें

  • सबसे पहले आपको ये देखना होगा कि आपको सही कीमत में कच्चा माल कहां से मिल सकता है। अपने पास पर्याप्त कच्चा माल रख लीजिए।
  • पेपर स्ट्रॉ का करने शुरू करने से पहले आपको मशीन की जानकारी होनी जरुरी है, आपको 2 मशीन की जरुरत होगी पहली पेपर स्ट्रॉ तैयार करने की और दूसरी पेपर स्ट्रॉ काटने की।
  • इसके बाद ऐसे बाजार को सर्च कर लीजिए जहां पर पेपर स्ट्रॉ की मांग बढ़ रही है। कुछ जगह सर्च करने के बाद आप आस -पास की कंपनी में जाकर अपने माल को बेच सकते है।
  • पेपर स्ट्रॉ की मांग बढ़ने के बाद आप अपने साथ 2 -4 लोगों को काम पर रख करके उन्हें भी इस कार्य में लगा सकते है। जिससे काम भी बढ़ेगा और बिज़नेस भी।

पेपर स्ट्रॉ बिज़नेस की कमाई

यदि आप 75 % क्षमता के साथ पेपर स्ट्रॉ का कार्य करते है तो आपकी कुल बिक्री 85.67 लाख रुपए होगी। जिसमे से आपके सभी खर्चे और टैक्स को हटाने के बाद 9.64 लाख रूपए बच जाएंगे। इनका मतलब आपकी हर महीने की आय 80 हजार रुपए होगी। यानी की आप एक साल का लाखों रुपए कमा रहे है।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp