IG या DIG कौन होता है ज्यादा पावरफुल, क्या क्या सुविधाएँ मिलती हैं जानें

आईजी और डीआईजी दोनों जी आईपीएस रैंक के अधिकारी होते है। दोनों ही पोजीशन को प्राप्त करने के लिए और दो तरीके को अपना सकते है पहला आप यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करके पद हासिल कर सकते हो या किसी पदोन्नति के पद आपको ये पद मिल सकते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

IIG या DIG दोनों ही पुलिस विभाग की सम्माननीय पोस्ट होती है। लेकिन लोगो को कन्फ्यूजन होती है कि इन दोनों में से सबसे ज्यादा पावरफुल कौनसी पोस्ट होती है। किसको कितनी सैलरी मिलती है और साथ ही इनको क्या क्या सुविधाएं दी जाती है। आज हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए दोनों के बीच का अंतर बतायेगे। तो चलिए जानते है IG या DIG कौन है ज्यादा पावरफुल

यह भी देखे :- Ranks in Police: वर्दी और स्टार देखकर आप पहचान जाएंगे, पुलिस वालों का क्या है पद

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

IG या DIG कौन होता है ज्यादा पावरफुल, क्या क्या सुविधाएँ मिलती हैं जानें

आईजी और डीआईजी दोनों जी आईपीएस रैंक के अधिकारी होते है। दोनों ही पोजीशन को प्राप्त करने के लिए और दो तरीके को अपना सकते है पहला आप यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करके पद हासिल कर सकते हो या किसी पदोन्नति के पद आपको ये पद मिल सकते है। पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद DGP का होता है, उसके बाद IG और उसके बाद DIG का पद आता है। इसलिए IG और DIG में आईजी ज्यादा पॉवरफुल पद होता है।

संबंधित खबर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है, कैसे करवाएं योजना में रजिस्ट्रेशन और कौन ले सकता है लाभ जानें

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है, कैसे करवाएं योजना में रजिस्ट्रेशन और कौन ले सकता है लाभ जानें

IG का पद क्या होता है

पुलिस विभाग में DGP के बाद आईजी (इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस) का पद आता है। इस पोस्ट को आप दो तरीको से प्राप्त कर सकते हो पहला यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके और दूसरा कई वर्षो तक SP के पद पर काम करने के बाद प्रमोशन मिलने पर आईजी का पद मिलता है। यह डीजीपी के निर्देशों का पालन करते है। डीआईजी इनके अंडर कार्य करते है। DIG से ज्यादा पावरफुल पद IG का होता है।

IG को मिलने वाली सुविधा

  • आईजी की सैलरी निश्चित नहीं होती है, इनकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि उन्होंने कितनी चुनोतियो का सामना किया है लेकिन इस पोस्ट पर सैलरी काफी अच्छी होती है।
  • IG को सरकार द्वारा रहने के लिए एक सरकारी मकान भी दिया जाता है।
  • IG को सरकार द्वारा सरकारी वाहन और ड्राइवर दिया जाता है।
  • IG और उनके परिवाजनों को सरकार द्वारा जिंदगी भर मेडिकल सुविधा दी जाती है ।
  • IG को सरकार द्वारा सुरक्षा के लिए हमेशा 24 /7 सुरक्षा गार्ड दिए जाते है।
  • IG को आवास कार्यो के लिए पर्सनल स्टाफ भी दिया जाता है।

DIG का पद क्या होता है

डीआईजी (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस ) के पद पर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी के कंधो पर तीन स्टार लगे होते है। यह SSP या DCP की तुलना में वरिष्ठ रैंक है। यह आईजी के अंडर कार्य करते है। उप महानिरीक्षक (DIG) किसी विशेष क्षेत्र में पुलिस बल की निगरानी के IG की सहायता करता है।

DIG को मिलनी वाली सुविधाएं

  • DIG को अधिकतम 1,31,000/- रूपए तक की सैलरी और 8,900/- का ग्रेड पे मिलता है।
  • डीआईजी को एक सुरक्षा गार्ड भी दिया जाता है।
  • रहने के लिए सभी सुविधाओं से पूर्ण एक आवास दिया जाता है।
  • पुरे परिवार का मेडिकल खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
  • सरकारी गाडी और साथ ही एक ड्राइवर भी मिलता है।
  • गृह कार्यो में सहायता के लिए इनको पर्सनल स्टाफ भी दिया जाता है।

संबंधित खबर Rojgar Panjiyan: ऐसे करें रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rojgar Panjiyan: ऐसे करें रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp