Crorepati Scheme: गारंटीड रिटर्न वाली ये स्‍कीम बुढ़ापे तक करोड़पति बनने की गारण्टी देगी

लॉन्ग टर्म का इन्वेस्टमेंट करके कोई भी करोड़पति बन सकता है। जो लोग भी जॉब्स करते हो उनको तो शीघ्रता से इन्वेस्टमेंट करने की शुरुआत कर देनी चाहिए। हमारे देश के माध्यम वर्ग के व्यक्ति के लिए ‘करोड़पति’ होना स्वप्न सरीखा ही होता है। इस सपने को सच्चाई में बदलने का तरीका ही इन्वेस्टमेंट (long ... Read more

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

लॉन्ग टर्म का इन्वेस्टमेंट करके कोई भी करोड़पति बन सकता है। जो लोग भी जॉब्स करते हो उनको तो शीघ्रता से इन्वेस्टमेंट करने की शुरुआत कर देनी चाहिए। हमारे देश के माध्यम वर्ग के व्यक्ति के लिए ‘करोड़पति’ होना स्वप्न सरीखा ही होता है। इस सपने को सच्चाई में बदलने का तरीका ही इन्वेस्टमेंट (long term investment) ही है।

लॉन्ग टर्म तक इन्वेस्टमेंट करने रहने से कोई भी व्यक्ति बड़ी सरलता से करोड़पति बन जायेगा। जो लोग भी जॉब करते हो वे शीघ्रता से इन्वेस्टमेंट (PPF Investment) करना शुरू करे। इन्वेस्टमेंट करने का टाइमपीरियड जितना अधिक होता है प्रॉफिट मिलने की सम्भवना भी अधिक हो जाती है।

अब आपको सरकार की उस योजना की जानकारी देंगे जोकि 25 वर्षो में गारंटी के साथ किसी को भी करोड़पति बनाने का मौका देती है। तो अब जान लें कि इसमें अपने कितनी राशि का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Crorepati Scheme : 25 सालों में करोड़पति बनेगे

यहाँ हम जानकारी दे रहे है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की जोकि केंद्र सरकार द्वारा चलने वाली योजना है। भारत किसी भी नागरिक को इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करने का अधिकार है। PPF में अधिकतम 1.5 लाख रुपए वार्षिक की राशि ही जमा कर सकेंगे। इस तरह से आपने प्रत्येक माह में न्यूनतम 12,500 रुपए की क़िस्त देनी होगी।

वर्तमान टाइम पर PPF में 7.1% की ब्‍याज दर मिलेगी इस तरह से जो व्यक्ति आज 30 वर्ष आयु होने पर इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट करेगा तो वह 55 वर्ष की आयु तक करोड़पति हो जायेगा। इस प्रकार से वह अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा दे पाएगा।

PPF से एक और लाभ ये भी होगा कि इसमें निवेश होने वाली राशि, प्राप्त ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट पर कोई टैक्स भी नहीं होगा अर्थात यह ‘EEE’ वर्ग में आने वाली स्कीम है।

करोड़पति बनने का तरीका

यूँ तो PPF योजना का टाइम पीरियड 15 वर्षो का रहता है किन्तु इसको 5-5 वर्षो के ब्‍लॉक में बढ़वा भी सकते है। यदि निवेशक योजना (Public Provident Fund Account) में प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपए की राशि डालता हो तो उसको निरंतर 25 वर्षो के लिए निवेश करना होगा। इस काम में उनको 2 बार अपना PPF एक्‍सटेंशन करना है।

संबंधित खबर Gujarat Board Result 2024 Date: गुजरात बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, तारीख को लेकर नई अपडेट

Gujarat Board Result 2024 Date: गुजरात बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, तारीख को लेकर नई अपडेट

PPF कैलकुलेटर को देखे तो 25 वर्षो में निवेशक 37,50,000 रुपए की राशि का निवेश कर चुका होगा। इसके बाद उसे ब्‍याज के रूप में 65,58,015 रुपए प्राप्त होंगे। इस प्रकार से 25 वर्षो में उसको 1,03,08,015 रुपए प्राप्त होंगे।

65-70 हजार सैलरी हो तो 1.5 लाख सालाना निवेश बड़ी बात नहीं

अब कुछ लोग पूछेंगे कि पीपीएफ में इन्वेस्टमेंट के लिए 1.5 लाख रुपए हर साल किस तरह से निकाले। इसका जवाब है कि वर्तमान दौर में यह कोई बड़ी बात नहीं है। आर्थिक नियम भी यही कहते है कि सभी को उनकी इनकम में से मिनिमम 20% तक सेविंग को निवेश करना चाहिए।

इस तरह से जो लोग भी 65-70 हजार रुपए हर महीने इनकम प्राप्त करते है उनके लिए यह बड़ी बात नहीं है। 65,000 का 20 फीसदी 13,000 रुपए होता है और यहाँ महीने में केवल 12,500 रुपयों की सेविंग करनी होगी।

PPF
PPF

यह भी पढ़ें :- PM Kisan Yojana: योजना के किसानों की 16वीं और 17वीं किस्त को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जाने पूरी खबर

इस तरह से काफी सरलता से Public Provident Fund Account में इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे और बुढ़ापा आने पर 1 करोड़ की राशि जोड़ लेंगे।

संबंधित खबर Aadhar News: 10 साल पुराना है आधार तो करा आधार बायोमेट्रिक अपडेट, जानें कैसे होगा अपडेट

Aadhar News: 10 साल पुराना है आधार कार्ड तो करा आधार बायोमेट्रिक अपडेट, जानें कैसे होगा अपडेट

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp