Post Office MIS Scheme : पोस्ट ऑफिस की तरफ से समय समय पर अनेक प्रकार की योजनाएं जारी की जाती है। जिनके तहत ग्राहक अपना पैसा इच्छानुसार निवेश कर सकता है और सही समय आने पर उनका लाभ प्राप्त कर सकता है। भारतीय पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) में अलग अलग स्कीमों के तहत पैसा निवेश किया जाता है।
इसी प्रकार से पोस्ट ऑफिस की एक नयी स्कीम शुरू हुई है, आज हम आपको इस नयी स्कीम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहें है।
यह भी देखें :-PPF Scheme: हर महीने जमा करें 5000 रुपये,निकालते वक्त मिलेंगे 42 लाख!
Post Office MIS Scheme
भारतीय डाकघर में मंथली आय योजना के तहत निवेशक अपना पैसा 1000 या 100 गुणक में जमा कर सकते है। एमआईएस योजना में अधिकतम निवेश पूंजी 15 लाख रूपये है, और न्यूनतम राशि 1000 रूपये है।
एमआईएस स्कीम में जॉइंट खाता खुलवाने की अधिकतम सीमा 15 लाख रूपये है, और एकल खाते की अधिकतम सीमा 9 लाख रूपये है। एमआईएस योजना के तहत अधिक से अधिक 3 लोग जॉइंट खाता खुलवा सकते है। यदि बच्चा नाबालिक है, तो उसके माता पिता के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस खाता खोला जा सकता है। भारतीय डाकघर इस योजना में चक्रवृद्धि ब्याज नहीं दे रहा है, बल्कि साधारण ब्याज दे रहा है।
Post Office MIS Scheme जमाराशि
- खाता न्यूनतम 1000 रूपये की राशि से भी खोला जा सकता है।
- अधिकतम राशि 15 लाख है, और न्यूनतम राशि 9 लाख रूपये है।
- जॉइंट खाते में दोनों निवेशकों की समान हिस्सेदारी होगी।
- किसी एकल व्यक्ति के द्वारा एमआईएस खाते में जमा की गयी राशि 9 लाख रूपये नहीं होनी चाहिए।
- नाबालिक के खाते की सीमा उसके माता पिता के हिस्से से अलग होगी।
MIS Scheme पर मिलने वाली ब्याज दर
एमआईएस स्कीम में एक बार में अधिकतम निवेश 9 लाख रूपये है, और संयुक्त खाते में 15 लाख रूपये है। डाकखाते में पैसा जमा करने के बाद एक महीने बाद से ब्याज मिलना शुरू हो जाता है। 1 अप्रैल 2023 से पोस्ट ऑफिस की इस योजना पर 7.4% सलाना ब्याज दर मिल रहा है। एमआईएस में निवेश रकम की मैच्युरिटी 5 साल की होती है।
जानिये कैसे मिलेंगे 3300 रूपये मासिक पेंशन
एमआईएस योजना में एकमुश्त 9 लाख और 15 लाख रूपये है, जिसका मैच्युरिटी पीरियड 5 वर्ष का है। स्कीम पर वार्षिक ब्याज दर 7.4% है, इस प्रकार से निवेशक को मंथली 3 हज़ार से लेकर साढ़े तीन हज़ार रूपये का लाभ मिलता है। निवेशक 5 साल में ब्याज से लगभग 2.5 लाख से 3 लाख रूपये तक प्राप्त करता है।
मैच्युरिटी से पहले
यदि मैच्युरिटी खत्म होने से पहले ही निवेशक अपना पोस्ट ऑफिस बैंक खाता बंद करवाना चाहता है, तो निवेशक को निवेश की तारीख के पुरे एक साल बाद ही बैंक खाता बंद करना होगा और यदि खाता खोलने के एक वर्ष बाद और मैच्युरिटी के पुरे होने से तीन वर्ष पहले खाता बंद करवाया जाता है। तो मूलधन में से 2% बराबर की कटौती की जाती है, और शेष राशि का भुगतान किया जाता है।
इसके अलावा यदि निवेशक मैच्युरिटी के तीन वर्ष पुरे होने के बाद और पांच वर्ष पुरे होने से पहले खाते को बंद करवाता है। तो उसके कुल मूलधन में से 1% की बराबर कटौती की जाती है, और शेष राशि उसको दी जाती है।
- Chanakya Niti: स्त्री- पुरुष के जीवन में जहर के समान है ये चीज, भूलकर भी ना करें ऐसा कोई काम
- इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कारोबार में आएंगे अडानी! उबर से मिलाएंगे हाथ, क्या है प्लान?
- Crorepati Scheme: गारंटीड रिटर्न वाली ये स्कीम बुढ़ापे तक करोड़पति बनने की गारण्टी देगी
- SBI Vs Post office: 5 साल में ₹5 लाख डबल करने के लिए SBI या पोस्ट ऑफिस?
- उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा, 100 चार्टर प्लेन और 5 नए एयरपोर्ट की घोषणा