PPF Scheme: हर महीने जमा करें 5000 रुपये,निकालते वक्त मिलेंगे 42 लाख!

यदि आप PPF Scheme में अधिक समय के लिए अपनी राशि को इन्वेस्ट करते है तो यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप करीबन 1.5 लाख रूपए तक का इन्वेस्ट हर वर्ष कर सकते है। इस स्कीम में पैसा निवेश करने चक्रवृद्धि ब्याज भी लगता है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

PPF Scheme: भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के जीवन में बचत करने के लिए कई प्रकार की निवेश योजनाएं संचालित की गई है जिसमे पैसा निवेश करके आप अपने भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। ऐसी ही एक PPF Scheme को शुरू किया है जिसके तहत यदि आप अपना पैसा निवेश करते है तो आप करोड़पति भी बन सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल में PPF Scheme: हर महीने जमा करें 5000 रुपये, और 42 लाख रूपए का लाभ आदि के बारे में बताने जा रहे है इसलिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF Scheme)

यदि आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खुशखबरी है आप इस स्कीम में पैसा निवेश करके भविष्य में 1 करोड़ रूपए से अधिक का तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। इस समय यदि निवेशक इस स्कीम में लम्बे समय के लिए पैसा निवेश करते है तो PPF के तहत अच्छा लाभ प्रदान किया जाएगा। इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित रहता है क्योंकि यह एक सरकार गारंटी स्कीम है। इस स्कीम के तहत जो आपको रिटर्न प्राप्त होता है वह टैक्स रहित होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लम्बे समय के लिए निवेश करें

यदि आप PPF Scheme में अधिक समय के लिए अपनी राशि को इन्वेस्ट करते है तो यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। इसमें आप करीबन 1.5 लाख रूपए तक का इन्वेस्ट हर वर्ष कर सकते है। इस स्कीम में पैसा निवेश करने चक्रवृद्धि ब्याज भी लगता है। यह एक सरकारी योजना है जिसके तहत बाजार में बढ़ाव-घटाव का इस पर किसी भी प्रकार का असर नहीं होता है।

स्कीम में मिलेंगे 42 लाख रूपए

यदि आपने भी पीपीएफ स्कीम के तहत अकाउंट खोला हुआ और उसमे आप 5000 हजार रूपए प्रत्येक माह इन्वेस्ट करते है। तो कुल मिलाकर आप एक साल में 60 हजार रूपए स्कीम में इन्वेस्ट करते है। यदि आप इसी राशि को 15 वर्ष के लिए इन्वेस्ट करते है तोआपकी स्कीम परिपक्वता पर 16,27,284 राशि हो जाएगी। इसके अलावा जो आपकी जमा रकम है उसे आप 5-5 वर्ष के समय लिए बढ़ाते है तो 25 वर्ष पूरे होने के बाद जो आपका कुल फंड निकलकर वह करीबन 42 लाख रूपए का हो जाता है। इस कुल राशि में आपके द्वारा जमा की गई राशि 15,12,500 रूपए तथा 26,45,066 रूपए interest इनकम होगी।

संबंधित खबर EPF Calculation: ₹10,000 बेसिक सैलरी, 30 साल उम्र, जानें रिटायरमेंट पर कितने लाख के बनेंगे मालिक

EPF Calculation: ₹10,000 बेसिक सैलरी, 30 साल उम्र, जानें रिटायरमेंट पर कितने लाख के बनेंगे मालिक

PPF अकाउंट कैसे खोला जाता है?

यदि आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में अकाउंट खोलना चाहते है तो आप यह अकाउंट कही भी किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर खोल सकते है। योजना में आप न्यूनतम 500 रूपए तक का इन्वेस्ट करके शुरुआत कर सकते है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 7.1 प्रतिशत का ब्याज 1 जनवरी 2003 से निवेशकों को प्रदान किया जाएगा। पीपीएफ स्कीम की परिपक्वता 15 वर्ष की होती है। स्कीम के तहत जब खाताधारक के पांच साल पूरे हो जाते है फिर इसका समय बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस योजना की एक खास बात इसमें अंशदान जारी रखने या जारी रखने ना का भी ऑप्शन दिया हुआ है। इस स्कीम में जब आपके पांच वर्ष पूरे हो जाते है उसके बाद आपको लोन भी प्रदान किया जाता है।

यह खबरे भी देखें :

संबंधित खबर rbi-upi-payment-up-to-rupees-500-will-not-require-pin

RBI ने UPI पेमेंट में किया बदलाव, 500 रुपए तक के पेमेंट पर पिन जरूरी नहीं

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp