EPFO Update: फिशिंग को लेकर ने EPFO ने किया अलर्ट, भूल कर भी ना करे ये काम

EPFO ने नोटिस जारी किया है, जिसमे उन्होंने बताया की खाताधारक सोशल मीडिया पर अपने खाते से सम्बंधित जानकारी को भूल सकते है। ऐसा बिल्कुल भी न करें, और न ही अपने खाते की जानकारी दूसरों के साथ शेयर करें।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

EPFO Update : Employee’s Provident Fund Organisation ( कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ) के द्वारा एक बड़ी खबर जारी की गयी है। EPFO ने नोटिस जारी किया है, जिसमे उन्होंने बताया की खाताधारक सोशल मीडिया पर अपने खाते से सम्बंधित जानकारी को भूल सकते है। ऐसा बिल्कुल भी न करें, और न ही अपने खाते की जानकारी दूसरों के साथ शेयर करें।

यदि वो ऐसा करते है, तो वो किसी बड़ी धोखाधड़ी का शिकार बन सकते है, यदि आपके पास भी पीएफ खाता नंबर है। तो आपको बेहद ही सावधान होने की आवश्यकता है। अगर आपके EPFO की जानकारी किसी गलत हाथों में चली गयी, तो आपको ज़िन्दगी भर पछताना पड़ेगा।

यह भी देखें >>>EPFO Passbook CHECK: ऐसे EPFO खातें में आ रहे है 81-81 हज़ार रूपये, देखें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EPFO Update

Employee’s Provident Fund Organisation ने बताया की EPFO कभी भी अपने खातेदारों से उनके पेन, आधार, यूएएन नंबर, बैंक विवरण आदि की जानकारी नहीं मांगता है। यदि कोई भी आपको मैसेज, कॉल या सोशल मीडिया के जरिए अपने EPFO की जानकारी मांगता है, तो आप सावधान रहें। अपनी पर्सनल जानकारी को किसी के साथ भी साझा न करें, और यदि कोई फेक / स्पेम कॉल आये तो उसका जवाब न दें।

EPFO ने ट्वीट में लिखा है, कोई भी व्यक्ति अपना आधार, पेन, यूएएन आदि जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें, अन्यथा आपको एक बड़ी साजिस का शिकार होना पड़ सकता है।

EPFO Update – यहाँ जानिये क्या है, फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड EPFO ने अलर्ट क्यों जारी किया है –

फिशिंग अटैक ऑनलाइन फ्रॉड का ही एक हिस्सा होता है, जिसमे सीधे लोगों को फंसाया जाता है। उन्हें लालच दिया जाता है, और उनसे उनकी पर्सनल जानकारी प्राप्त की जाती है, जिसके बाद उनके बैंक खाते से सारे पैसे उड़ा दिए जाते है।

संबंधित खबर Pashu Kisan Credit Card Rs 40,783 will be given for cow, Rs 60,249 for buffalo, apply like this

Pashu Kisan Credit Card: गाय है तो 40,783 रुपये, भैस के लिए मिलेंगे 60,249 रुपये, ऐसे करें आवेदन

देश में बीते कुछ सालों में फिशिंग अटैक के बहुत से मामले देखने को मिल रहें है, दिन प्रतिदिन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहें है, फर्जी नंबर से कॉल या लिंक के माध्यम से गरीब और कमजोर लोगों को शिकार बनाकर उनके पैसे लूटे जा रहें है। ऐसी स्थिति में कुछ लोगों की ज़िन्दगी भर की कमाई EPFO कार्यालय में जमा रहती है, जिसको गरीब और आमिर सभी लोग अपने भविष्य के लिए जोड़ते है।

रिटायरमेंट के बाद इन पैसों के माध्यम से वो अपने दैनिक खर्चे पुरे कर पाते है, यदि फिशिंग अटैक के माध्यम से खाताधारक के खाते पर हमला होता है, तो उसका सारा पैसा लूट लिया जाएगा। जब कोई भी फिशिंग अटैक करता है, तो वो एक बारी में अच्छी खासी रकम प्राप्त कर पाते है, ऐसी स्थिति में फ्रॉड कॉल, मैसेज आदि से सावधान रहें।

और यदि किसी प्रकार का कोई भी लिंक आता है, तो उसपर भूल के भी क्लिक न करें। क्यूंकि लिंक पर क्लिक करने के बाद अटैकर्स के पास आपकी सारी पर्सनल जानकारी चली जाती है।

EPFO Update – भूल कर भी ना करे ये काम

EPFO की तरफ से कहाँ गया है, की भूलकर भी अपने परिवार या किसी भी जानतेदार के आधार, पेन, डीएल, बैंक खाता, यूएएन, आदि जानकारी किसी से साझा न करें और यदि कोई सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद जानकारी मांगता है, तो उसके साथ भी अपनी कोई भी जानकारी साझा न करें।

यह खबरे भी देखें :

संबंधित खबर Home Loan: घर खरीदना है ? जानें कौन सा बैंक दे रहा कम ब्याज पर Home Loan, ये रही टॉप-10 की लिस्ट, अभी देखें

Home Loan: घर खरीदना है ? जानें कौन सा बैंक दे रहा कम ब्याज पर Home Loan, ये रही टॉप-10 की लिस्ट, अभी देखें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp