कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पीएफ खाताधारकों के खाते में ब्याज की राशि जमा करने का कार्य शुरू कर दिया है। अपने पीएफ खाते का शेष जानने के लिए कर्मचारी EPFO Passbook CHECK सकते हैं। ऐसे ईपीएफओ खाते में आ रहें हैं 81-81 हज़ार रूपये, जानिये पूरी जानकारी डिटेल में –
EPFO Passbook CHECK
ईपीएफओ द्वारा कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि खाता पासबुक ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कोई भी कर्मचारी घर बैठे एपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी ईपीएफओ पासबुक की जांच कर सकता है। EPFO Passbook CHECK करने के लिए कर्मचारी के पास यूएएन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए। यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से कर्मचारी ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉगिन करके आसानी से अपने ईपीएफओ पासबुक चेक सकते हैं।
ईपीएफओ पासबुक सम्बंधित जानकारी
- यह सुविधा एकीकृत सदस्य पोर्टल पर पंजीकृत सदस्यों के लिए सदस्य पासबुक देखने के लिए है।
- यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद पासबुक उपलब्ध होगी।
- एकीकृत सदस्य पोर्टल पर क्रेडेंशियल्स में परिवर्तन 6 घंटे के बाद ईपीएफ पोर्टल पर प्रभावी होंगे।
- पासबुक में वे प्रविष्टियां होंगी जिनका ईपीएफओ फील्ड कार्यालयों में मिलान किया गया है।
- छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों के सदस्यों के लिए पासबुक सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
ऐसे चेक करें EPFO पासबुक ऑनलाइन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर आसानी से EPFO Passbook CHECK कर सकते हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर मेन्यू में Services के विकल्प पर जाएँ।
- आपके सामने कई विकल्प आएंगे, For Employees के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज में Serives के सेक्शन में Member Passbook के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही लॉगिन पेज ओपन होगा।
- यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- अगले पेज में आपके पीएफ शेष और नियोक्ता द्वारा जमा की गई पीएफ राशि की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
मिस्ड कॉल और एसएमएस द्वारा ऐसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस
कर्मचारी मिस्ड कॉल देकर या एसएमएस करके भी ईपीएफओ बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर आप मिस्ड कॉल देकर ईपीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको 9966044425 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी। यदि आप एसएमएस के द्वारा ईपीएफ बैलेंस देखना चाहते हैं तो आप इस फॉर्मेट EPFOHO UAN < LAN > to 7738299899 में एसएमएस टाइप करके सेंड कर दें। इस प्रकार कर्मचारी घर बैठे मिस्ड कॉल और एसएमएस द्वारा ईपीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
उपर्युक्त जानकारी में हमने आपसे EPFO Passbook CHECK के विषय में सूचना प्रदान की है। इस टॉपिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को बुकमार्क कर सकते हैं। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।
यह खबरे भी देखें :
- Crorepati Scheme: गारंटीड रिटर्न वाली ये स्कीम बुढ़ापे तक करोड़पति बनने की गारण्टी देगी
- SBI Vs Post office: 5 साल में ₹5 लाख डबल करने के लिए SBI या पोस्ट ऑफिस?
- उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा, 100 चार्टर प्लेन और 5 नए एयरपोर्ट की घोषणा
- अब नौकरी की टेंशन से पाएं छुटकारा, शुरू करें बबल पैकिंग पेपर बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई
- High Court का बड़ा फैसला, सिर्फ बेटा होने से पिता की संपत्ति पर हक नहीं