PPF Deposit Limit News: PPF में सरकार द्वारा निवेश करने की लिमिट को बढ़ाया जा सकता है इसमें अब वर्ष में 1.5 लाख रूपए की जगह आप 3 लाख रूपए भी निवेश कर सकते है। और इससे निवेशकों को उचित बेनिफिट भी प्राप्त हो सकता है।
Public Provident Fund Deposit Limit News
Public Provident Fund में सरकार द्वारा Invesment करने की लिमिट को बढ़ाया जा रहा है इससे बहुत फायदे होंगे एक तो स्कीम लाभ लेने के लिए और इसमें निवेश बढ़ावा देखकर इसके प्रति अन्य लोग भी शामिल होंगे तथा और अधिक निवेश करने को लेकर attraction बढ़ेगा। इसमें जितनी अधिक राशि निवेश होगी उतनी बैंकों तथा सरकार में जमा होगी और निवेशकों को भी इसका अधिक लाभ प्रदान किया जाएगा। निवेशकों द्वारा निवेश की गई राशि पर ब्याज भी अधिक दिया जाएगा।
घरेलू सेविंग्स की हिस्सेदारी GDP में बढ़ सकती है
Public Provident Fund एक टेक्स बचत योजना है जिसके तहत निवेशकों को सर्वश्रेष्ठ रिटर्न प्रदान किया जाता है। आजकल के समय में लोगो द्वारा इस स्कीम को बहुत लोकप्रिय माना जा रहा है। इसमें निवेश करने का जो तरीका है और आप कितना निवेश कर सकते है वह कई वर्षों से चेंज नहीं किया गया है। experts का कहना है घरेलू सेविंग्स की हिस्सेदारी GDP में बढ़ सकती है जब 2023 में बजट ऐसा ही रहेगा। इसके तहत सरकार व निवेशकों को कितना मुनाफा होगा इसका समझौता किया जाएगा।
PPF Deposit और ब्याज दर
Public Provident Fund में आप सालाना 1.50 लाख रूपए तक का निवेश करते थे जिसे अब 3 लाख रूपए बढ़ा दिया गया है हां अब आप वर्ष में तीन लाख रूपए का निवेश कर सकते है। यदि आपकी PPF Deposit Limit 20 वर्ष की है और आप इसमें प्रत्येक वर्ष तीन लाख तक रूपए तक जमा करते है तो आपको 20 वर्ष अवधि पूरी होने के पश्चात 1.33 करोड़ रूपए का अच्छा रिटेन प्राप्त होता है। जिसमे सरकार द्वारा PPF पर 7.1 प्रतिशत इंटरेस्ट दिया जाता है इसमें ब्याज देने की गारंटी भी सरकार द्वारा ही दी जाती है।
PPF में यदि आप निवेश करते है तो आपको इसका अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। इस स्कीम के तहत आप करोड़पति भी बन सकते है और इसकी एक खाश बात है यह जो पैसा है वह शेयर बाजार में नहीं लगाया जाता है जिससे उसकी हानि व लाभ का इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Long Term Investment Possible
यदि आपका पीपीएफ अकाउंट है तो आपको पता ही होगा कि इसके आप वर्ष में 1.5 लाख रूपए तक Invesment कर सकते है। और यह जो इन्वेस्मेंट होता है यह मासिक अथवा त्रैमासिक के अनुसार होता है। आप इस खाते में करीबन 15 वर्ष तक इन्वेस्मेंट कर सकते है। आप अपने पीपीएफ अकाउंट को 5 वर्ष अपनी समय ब्लॉक अवधि को 15 वर्ष के लिए भी बढ़ा सकते है परन्तु आप यह तब कर सकते है जब आपको पैसों की इतनी आवश्यकता नहीं है जिसमे आप लगातार निवेश कर सकते ही। परन्तु पहले आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट सबमिशन के फॉर्म को fill करना होगा उसके बाद ही आप इस प्रक्रिया को कर सकते है।
यह खबरे भी देखें :
- हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन, सपना चौधरी संग काफी हिट सांग दे चुके है
- COVID-19 New Variant: कोरोना का नया वैरिएंट BA.2.86 मिला, वैक्सीन इम्युनिटी को भी मात दे सकता है।
- Chandrayaan 3: इसरो ने अवतार मूवी से तीन गुना कम बजट को चंद्रयान 3 मिशन पर खर्च किया
- Covid-19: नए वेरिएंट स्ट्रेन BA.2.86 को लेकर अलर्ट जारी किया गया, बहुत से देशों में केस रिपोर्ट हुए
- आ गई बडी अपडेट, 18 महीने का एरियर कब मिलेगा, Arrear का टेबल जारी, जल्द आएंगे खाते में पैसे