नई दिल्ली, बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी की हुई थी फ्लैट क्लोजिंग घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (26 फरवरी) को गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 352.67 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 72,790.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 97.65 अंक यानी 0.44 फीसदी घटकर 22,115.05 के स्तर पर बंद हुआ।
सोमवार के कारोबार में Power Grid Corp, L&T, Adani Enterprises, Adani Ports और Tata Consumer टॉप गेनर रहे। वहीं Asian Paints, Hindalco Industries, Apollo Hospitals, Divis Labs और Tata Steel टॉप लूजर रहे।
23 फरवरी को सेंसेक्स-निफ्टी की हुई थी फ्लैट क्लोजिंग
स्थानीय शेयर बाजारों में बीते कारोबारी सत्र यानी 23 फरवरी को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 15.44 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 73,142.80 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 4.75 अंक यानी 0.02 फीसदी घटकर 22,212.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
मुक्का प्रोटीन्स का IPO
29 फरवरी को खुलेगा मछली से बनने वाले प्रोडक्ट बनाने वाली मुक्का प्रोटीन्स का 224 करोड़ रुपये का IPO 29 फरवरी को खुलेगा। कंपनी ने सोमवार (26 फरवरी) को बताया कि इसका प्राइस बैंड 26 -28 रुपये प्रति शेयर रहेगा। IPO 4 मार्च को बंद होगा। मंगलुरु की कंपनी ने बताया कि IPO के तहत 8 करोड़ शेयर बिक्री के लिए जारी किए जाएंगे। निवेशक कम से कम 535 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके ऊपर इसी के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं।
Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market