LIC Jeevan Tarun Policy: बच्चों के लिए आज ही खरीदें LIC की ये पॉलिसी, जानें पूरी जानकारी

भारत सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए तरह -तरह की स्कीम लेकर आते है। ऐसे ही एक नए पॉलिसी जिसका नाम जीवन तरुण पॉलिसी (lic jeevan tarun) है। इस पॉलिसी को आप केवल 150 रुपए से शुरू कर सकते है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

LIC Jeevan Tarun Policy: वर्तमान समय में निवेश करना हर किसी व्यक्ति के लिए जरुरी को गया है। और उससे भी ज्यादा जरुरी अपने बच्चों का जीवन बीमा करवाना। हर महीने थोड़ा -थोड़ा निवेश करने से आप अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकते है। निवेश करने से आप बच्चों की उच्च शिक्षा, शादी और स्वास्थय सम्बन्धी कई आवश्यक कार्यो को आसानी से पूरा कर सकते है।

इसे भी जानें : LIC Saral Pension Yojana: एलआईसी की इस पेंशन स्कीम में एक बार करें पैसा जमा, जीवनभर मिलेगी 50 हजार रूपये की पेंशन

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

LIC policy

भारत सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए तरह -तरह की स्कीम लेकर आते है। ऐसे ही एक नए पॉलिसी जिसका नाम जीवन तरुण पॉलिसी (lic jeevan tarun) है। इस पॉलिसी को आप केवल 150 रुपए से शुरू कर सकते है। यह एक पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पेमेंट वाली स्कीम है। जिसके तरह आप बच्चे के नाम से 20 वर्ष तक धनराशि जमा कर सकते है। जब बच्चा 25 वर्ष का हो जाएगा उसके बाद ही आप इस पॉलिसी के रुपए को निकाल सकते है।

जीवन तरुण पॉलिसी में मिलने वाला लाभ

lic jeevan tarun maturity calculator यदि आप इस बीमा के अंतर्गत 150 रुपए से लेकर कितने भी रुपए निवेश कर सकते है। यदि आप हर महीने लगभग 2800 रूपये का निवेश करते है, तो 20 साल तक आप कुल 6,72,000 रूपये निवेश कर पाएंगे।

संबंधित खबर MP Ladli Laxmi Yojana की राशि में हुई में हुई बढोतरी, मिलेंगे 25000 रूपए ज्यादा

MP Ladli Laxmi Yojana की राशि में हुई में हुई बढ़ोतरी, मिलेंगे 25000 रुपए ज्यादा

फिर इस राशि के साथ ब्याज दर भी जोड़ा जाएगा। बच्चे के 25 साल होने के बाद जब पॉलिसी मैच्‍योर होती है, तो आपको कुल राशि 15,66,000 रुपए प्राप्त होंगे। जो निवेश की राशि से भी कई अधिक है।

पॉलिसी की पात्रता

  • LIC Jeevan Tarun Policy के तहत कोई भी नागरिक हर साल कम से कम 75,000 रुपए और अधिक से अधिक कितनी भी धनराशि जमा कर सकते है।
  • जिस बच्चे के नाम से पॉलिसी खुलवाई जाएगी वह कम से कम 90 दिन और अधिकतम 12 साल का होना चाहिए।

Lic jeevan tarun policy details pdf

जीवन तरुण पॉलिसी से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बीमा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा करके आसानी से Lic jeevan tarun policy details pdf download कर सकते है।

लाभ

  • Jeevan Tarun Policy के अंतर्गत आप धनराशि को अपने अनुसार महीने, तीन महीने, छह महीने और एक साल में एक साथ जमा कर सकते है।
  • यदि कोई व्यक्ति 20 वर्ष की आयु तक पहुंचने के बाद बीमा राशि को अधिक सालों तक जमा करवाना चाहते है तो यह राशि 24 वर्ष की आयु तक चुकाई जाएगी।
  • बीमा करवाने के कुछ दिनों बाद व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस स्थिति में बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • को व्यक्ति उच्च बीमा राशि का विकल्प चुनते है, वे अपने प्रीमियम पर छूट के पात्र होते है।
  • कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार इस पॉलिसी में चार विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते है। हर एक विकल्प एक अलग अस्तित्व और परिपक्वता लाभ प्रदान करता है।
विकल्प 1विकल्प 2विकल्प 3विकल्प 4
उत्तरजीविता लाभ (बीमा राशि का %) (आयु 20 से 24 वर्ष)शून्यप्रति वर्ष 5%प्रति वर्ष 10%15% प्रति वर्ष
परिपक्वता लाभ (बीमा राशि का %)
100%
75%50%50%

संबंधित खबर PF Balance Check with UAN Number: ऐसे चेक करें यूएन नंबर से अपना PF बैलेंस

PF Balance Check with UAN Number: ऐसे चेक करें यूएन नंबर से अपना PF बैलेंस

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp