EPFO में बड़ा बदलाव: अब PF क्लेम करते ही खाते में आएगा पैसा, झंझट खत्म

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ऑनलाइन पीएफ क्लेम प्रक्रिया को सरल बनाते हुए पासबुक या चेक की कॉपी अपलोड करने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब ऑनलाइन बैंक केवाईसी और नियोक्ता के डिजिटल हस्ताक्षर वाले क्लेम तेजी से निपटाए जाएंगे। सत्यापित खातों की पहचान हरे रंग से कोडिंग द्वारा होगी, जिससे दावे का निपटान शीघ्र होगा।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

EPFO में बड़ा बदलाव: अब PF क्लेम करते ही खाते में आएगा पैसा, झंझट खत्म
Now claiming PF will be easy

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को बड़ी राहत दी है। EPFO ने एक नए सर्कुलर के तहत ऑनलाइन पीएफ क्लेम के लिए पासबुक या चेक की कॉपी को अपलोड करने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। यह निर्णय पीएफ क्लेम की प्रक्रिया को तेजी से निपटाने और सदस्यों के बैंक खातों में पैसा शीघ्र पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया है।

नई प्रक्रिया के फायदे

नए सर्कुलर के अनुसार, अब उन ऑनलाइन क्लेम में, जहां बैंक केवाईसी का ऑनलाइन वेरिफिकेशन बैंक द्वारा किया गया है और नियोक्ता द्वारा अन्य सत्यापन दस्तावेजों पर डिजिटल हस्ताक्षर किए गए हैं, वहां पासबुक या चेक की कॉपी अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। पहले ज्यादातर मामलों में ऐसा न करने पर दावे खारिज हो जाते थे, जिससे सदस्यों को परेशानी होती थी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

रंग कोडिंग से होगी पहचान

EPFO ने दावा निपटान प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए वेबसाइट पर रंग कोडिंग की व्यवस्था की है। इससे ईपीएफओ अधिकारी को यह पता चल जाएगा कि किस मामले में पासबुक या चेक की कॉपी अपलोड करना अनिवार्य है। ऑनलाइन सत्यापित खातों को हरे रंग से कोड किया जाएगा, जिससे अधिकारियों को दावे का निपटान जल्दी करने में मदद मिलेगी। वहीं, सत्यापित नहीं हुए खातों को लाल रंग से कोड किया जाएगा, जिन मामलों में चेक या पासबुक की कॉपी मांगी जा सकती है।

किन मामलों में मिलेगी छूट

यह छूट केवल उन मामलों में लागू होगी, जहां सदस्य के अन्य सत्यापन दस्तावेज पूरे होंगे। इनमें बैंक या एनपीसीआई द्वारा बैंक केवाईसी का ऑनलाइन सत्यापन, नियोक्ता द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र का उपयोग करके बैंक केवाईसी का सत्यापन, और यूएडीएआई द्वारा सत्यापित आधार संख्या शामिल हैं।

संबंधित खबर EPF Interest Calculation: EPF के 8.15% ब्याज से कितना पैसा बनेगा ? अपने अकाउंट में जमा रुपयों पर ऐसे करें ब्याज कैलकुलेट, आसान है फॉर्मूला, देखें

EPF Interest Calculation: EPF के 8.15% ब्याज से कितना पैसा बनेगा ? अपने अकाउंट में जमा रुपयों पर ऐसे करें ब्याज कैलकुलेट, आसान है फॉर्मूला, देखें

सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को सूचना

EPFO ने इस नए सर्कुलर के बारे में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया है। ऐसे मामलों में दावे से जुड़े पीडीएफ फाइल में एक संदेश दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा कि बैंक ने केवाईसी को ऑनलाइन सत्यापित किया है और नियोक्ता ने डिजिटल हस्ताक्षर कर दिए हैं। रंग कोडिंग की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी, तब तक अधिकारियों को मैनुअल तरीके से फाइल जांचनी होगी।

जांच की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन बैंक केवाईसी के माध्यम से सत्यापन किया जाएगा।
  • नियोक्ता डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र का उपयोग करके बैंक खाते का विवरण जांचेगा।
  • दावा करने वाले सदस्य का आधार सत्यापन भी किया जाएगा।

EPFO के इस कदम से सदस्य अब अधिक सरल और तेज़ प्रक्रिया के माध्यम से अपना पीएफ क्लेम कर सकेंगे, जिससे उनके समय और प्रयास की बचत होगी।

संबंधित खबर EPFO Passbook CHECK: ऐसे EPFO खातें में आ रहे है 81-81 हज़ार रूपये, देखें

EPFO Passbook CHECK: ऐसे EPFO खातें में आ रहे है 81-81 हज़ार रूपये, देखें

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp