doodle for google क्या है- डूडल स्कॉलरशिप से कैसे जीते 24 लाख रुपये, जानें

आज का दिन यानी 14 नवम्बर सभी जगह बच्चो को समर्पित किया जाता है। चूँकि इस दिन को चिल्ड्रन डे के रूप में सेलिब्रेट करते है। इस मौके पर गूगल ने भी बच्चों को कुछ गिफ्ट दिया है। आज के doodle for google को श्लोक मुखर्जी नाम के बच्चे ने तैयार किया है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

आज का दिन यानी 14 नवम्बर सभी जगह बच्चो को समर्पित किया जाता है। चूँकि इस दिन को चिल्ड्रन डे के रूप में सेलिब्रेट करते है। इस मौके पर गूगल ने भी बच्चों को कुछ गिफ्ट दिया है। आज के doodle for google को श्लोक मुखर्जी नाम के बच्चे ने तैयार किया है। उनको (Shlok Mukherjee) गूगल के एक कम्पटीशन गूगल4डूडल में पहली रैंक मिली है। आज पुरे दिन के लिए Goolge India के डूडल पर श्लोक मुखर्जी की बनायी विजेता पेंटिंग दिखने वाली है।

ध्यान दें गूगल डूडल की इस प्रतियोगिता में क़रीबन 100 से अधिक भारतीय शहरों की कक्षा 1 से 10 तक के 1,15,000 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता ने श्लोक मुखर्जी के बनाये डूडल को सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए। इस कांटेस्ट के विजेता का नाम सामने आते ही गूगल ने इसको अपने होम पेज पर ले लिया।

  • भारत ने डूडल फॉर गूगल 2022 कांटेस्ट में कोलकाता के श्लोक मुखर्जी विजेता बने।
  • उन्होंने अपने कल्पनाशील एवं इन्टलेक्टुअल आइडिया के साथ ”इंडिया ऑन द सेंटर स्टेज” टाइटल के अंतर्गत पेंटिंग बनाई।
  • श्लोक की चुनी पेंटिंग गूगल इण्डिया पर 24 घण्टे के लिए प्रदर्शित होगी।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

खास टॉपिक पर डूडल बनाया था

दुनिया की मशहूर सर्च इंजन कंपनी ने इसी वर्ष गूगल का डूडल बनाने के लिए क्लास 1 से 10 तक में पढ़ने वाले बच्चों को इसे बनाने का चांस दिया था। इस बार के कांटेस्ट की थीम को “अगले 25 साल में मेरा भारत कैसा होगा?” रखा गया था। सभी बच्चों ने अपनी पेंटिंग से दर्शाया था कि उनकी कल्पना में भारत 25 सालों बाद कैसा दिखेगा और वे इसमें क्या बदलाव देखना चाहते है। श्लोक ने अपनी पेंटिंग में साइंस और नेचर के मध्य संतुलन को दर्शाते हुए योग एवं आयुर्वेद को भी इसमें जगह दी है।

श्लोक के डूडल में क्या दिखा रखा है?

श्लोक मुखर्जी कोलकाता के न्यू टाउन स्थित पब्लिक स्कूल के छात्र है। अपनी पेंटिंग में श्लोक ने केंद्र में भारत टाइटल रखा है। वे लिखते है “अगले 24 सालों में मेरे भारत के वैज्ञानिक मानवता के विकास के लिए खुद का इको-फ्रेंडली रोबोट बनाएँगे। भारत पृथ्वी से अंतरिक्ष के बीच यात्राएँ करेगा। भारत योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में विकसित होगा और आने वाले सालों में और भी मजबूत हो जाएगा।”

4 ग्रुप में बच्चे कांटेस्ट के विनर बने

ग्रुप 1 एवं 2 से विशाखापत्तनम की कनाकला श्रीनिका, ग्रुप 5 एवं 6 से गुरुग्राम की दिव्यांशी सिंघल, ग्रुप 7 एवं 8 में राँची की पिहू कच्छप एवं ग्रुप 9 एवं 10 में विशाखापत्तनम की पुप्पला इंदिरा जान्हवी विनर रहे। इस कांटेस्ट में विजेता का चुनाव विशेष पैनल एवं 5,52,000 पब्लिक वोट ने माध्यम से हुआ। श्लोक की पेंटिंग ग्रुप 3 एवं 4 में श्रेष्ठ रहा। इसके बाद गूगल इण्डिया की VP मार्केटिंग सपना चढ्डा ने सभी विनर्स एवं प्रतिभागी बच्चों को बधाईयाँ दी है।

संबंधित खबर LIC Aam Aadmi Bima Yojana: 100 रुपये में करें जीवन बीमा नॉमिनी को मिलेंगे 75 हजार रुपये, जानें क्या है स्कीम

LIC Aam Aadmi Bima Yojana: 100 रुपये में करें जीवन बीमा नॉमिनी को मिलेंगे 75 हजार रुपये, जानें क्या है स्कीम

ज्यूरी टीम में नामी लोग शामिल

गूगल डूडल प्रतियोगिता के विनर को चुने जाने के लिए निर्णायक मण्डल में सीनियर एक्ट्रेस नीना गुप्ता, टिंकल कॉमिक्स के संपादक-सह-मुख्य, यूट्यूब क्रिएटर Slayypoint एवं आर्टिस्ट एवं बिज़नेस वीमेन आलिका भट्ट के साथ गूगल डूडल टीम भी सम्मिलित रही है। पुरे देश में बच्चों की बनाई पेंटिंग में से 20 एंट्रियों को अंतिम रूप से चुना गया। इन्ही 20 पेंटिगं पर पब्लिक वोटिंग करवाई गयी। नेशनल विनर श्लोक के अतिरिक्त 4 अन्य स्टूडेंट्स को विजेता बनाया गया।

यह भी पढ़ें :- Home Remedy: ब्लड इन्फेक्शन में क्या खाएं और क्या नहीं? इन फूड को जरूर करें डाइट में शामिल

विजेताओं को खास इनाम मिलेंगे

टेक इण्डिया इस डूडल फॉर कांटेस्ट के विनर बच्चों को 30 हजार डॉलर (तकरीबन 24 लाख रुपए) की छात्रवृति देने वाला है। इसे साथ ही इन बच्चों को डूडल आर्ट की टी-शर्ट, 1 गूगल क्रोमबुक एवं डिजिटल डिज़ाइन टैबलेट मिलेगा। इनकी मदद से वे भविष्य में अपने क्रिएटिव वर्क को और ज्यादा अच्छे से कर सकेंगे।

गूगल यह कांटेस्ट क्यों कर रहा है?

जब भी गूगल के यूजर्स इसके इस्तेमाल के लिए होम पेज को ओपन करते है तो कभी-कभी हैरानी एवं ख़ुशी देने वाले डूडल लोगों को दिखाई देते है। पिछले वर्षों में गूगल ने सबसे प्रतिभावान एवं जोशीले लोगों को समर्पित डूडल को एन्जॉय किया है। डूडल फॉर गूगल क्लास 1 से 10 तक के स्टूडेंट्स को गूगल इण्डिया के होम पेज पर अपनी रचना को लाने का चांस दिया है।

गूगल ने ख़ुशी जाहिर की

गूगल ने कांटेस्ट के विनर का चुनाव होने के बाद ही अपनी डूडल पोस्ट पर इसको लगा दिया। इसके तुरंत बाद गूगल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ख़ुशी व्यक्त की। गूगल ने बताया कि हम युवा बच्चों के सृजनात्मक एवं कल्पनाशीलता से बहुत खुश है। उन्होंने इसको काबिलेतारीफ बताया। विशेषकर तब जब कॉमन थीम के अनुसार डूडल में तकनीकी का प्रयोग हो रहा है।

संबंधित खबर Now married people will become rich, this scheme will give you Rs 54,0000 annually

इस स्कीम में शादीशुदा लोगों को मिल रहे 45 हजार रुपये, यानी साल में 5,40,000 रुपये, जाने कैसे

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp