Sukanya Samriddhi Account – लड़की को मिलेंगे 65 लाख, रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानें

केंद्र सरकार की ओर से जुलाई से सितम्बर तिमाही में इसकी ब्याज की दरों को घोषित किया है। इसमें दी गयी नयी ब्याज की दरे FD से भी अच्छी है। इसके अतिरिक्त सुकन्या स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) में अन्य बचत योजनाओं से बेहतर रिटर्न मिल रहा है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

हर पिता को अपनी बेटी के भविष्य की चिंता सताती रहती है। इस प्रकार के लोगो को अब कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। चूँकि उनकी बेटी के जीवन से जुड़े जरुरी काम जैसे शिक्षा, शादी के खर्च को आसानी से पूरा किया जा सकेगा।

इसके लिए आपको हर महीने सिर्फ 250 रुपए की आसान सी क़िस्त (Installment) को जमा करना होगा। और इसके बाद आप इन सभी चिंताओं से मुक्त होकर चैन की जिंदगी जी सकते है। तो एक जागरूक अभिभावक होने के नाते आपको Sukanya Samriddhi Account जरूर ओपन करवा लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें :सिर्फ 100 रुपये जमा करने पर मिलेगा 75,000 रुपये का बीमा कवर, जाने विस्तार में

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Sukanya Samriddhi Account

  • सुकन्या समृद्धि खाते को एक स्थान से दूसरे में ट्रांसफर कर सकते है।
  • योजना का लाभ दत्तक पुत्री (गोद ली हुई ) को भी मिल सकता है।
  • पुत्री चाहे तो बालिक होने पर अपना खाता खुद चला सकती है।

केंद्र सरकार की ओर से जुलाई से सितम्बर तिमाही में इसकी ब्याज की दरों को घोषित किया है। इसमें दी गयी नयी ब्याज की दरे FD से भी अच्छी है। इसके अतिरिक्त सुकन्या स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) में अन्य बचत योजनाओं से बेहतर रिटर्न मिल रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना को जाने

यह स्कीम देश की बेटियों के लिए शुरू की गयी है। 10 या उससे कम आयु की बेटी के अभिभावक इस स्कीम के अंतर्गत खाता खोल सकते है। योजना के लाभार्थी एक साल में कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की धनराशि जमा कर सकते है। सुकन्या समृद्धि खाते को खुलवा लेने के बाद आपको बेटी के भविष्य पर होने वाले खर्चों में काफी राहत मिल जाती है।

संबंधित खबर indian-economy-will-be-in-top-3-pm

भविष्य के 4 सालो में देश विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनेगा, पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम गोल पूरे होंगे

यह स्कीम 21 सालों में परिपक्व (Mature) हो जाती है। योजना में लाभार्थी को खाता खुलवाने के 15 सालों बाद तक पैसे जमा करवाने पड़ते है। टाइमपीरियड में बचे सालों में योजना के अंतर्गत ब्याज जुड़ता रहता है। इस समय स्कीम में 7.6 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है।

जरुरी प्रमाण पत्र

  • बेटी के जन्म सम्बन्धी प्रमाण-पत्र
  • माता-पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड

आवेदन प्रक्रिया जाने

  • सबसे पहले अपने पास के बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में संपर्क करें।
  • वहाँ पर सुकन्या योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी जा रही जानकारियों को सही प्रकार से भरें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा कर लें।
  • आवेदन हो जाने के कुछ दिनों के बाद बैंक से पासबुक मिलेगी।
  • इस प्रकार से स्कीम की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मेच्योरिटी पर 65 लाख रुपए से ज्यादा मिलेंगे

इस स्कीम में प्रत्येक माह 3 हजार रुपए की राशि जमा करते है तो आप वार्षिक 36 हजार रुपए की राशि जमा होगी। इसके 14 वर्षों के पश्चात 7.6 प्रतिशत कंपाउंड इंट्रेस्ट के साथ 9,11,574 रुपए होते है।

बेटी की आयु 21 वर्ष हो जाने पर ये राशि और ब्याज के साथ 15,22,221 रुपए हो जाएगी। यदि आप प्रतिदिन 416 रुपए बचाते हो तो मैच्योरिटी टाइम पीरियड होने पर 65 लाख रुपए फण्ड के रूप में जुड़ सकते है।

यह खबरे भी जाने :-

संबंधित खबर UP Vridha Pension List September: उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट जारी ऐसे चेक करें नाम

UP Vridha Pension List September: उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन लिस्ट जारी ऐसे चेक करें नाम

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp