न्यूज़

PM Ujjwala Yojana – कैसे करें PM उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन, ऑनलाइन है प्रॉसेस जानें

साल 2016 में “स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” का स्लोगन देते हुए पीएम नरेंद्र मोदीजी ने देश के वंचित लोगो के लिए एक सोशल वेलफ़ेयर स्कीम ‘PM Ujjwala Yojana‘ को शुरू किया था। यह स्कीम देश के गाँवों को धुँआ मुक्त करना चाहती है। अब जो लोग भी इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक है उनके लिए अच्छी खबर आ रही है। केंद्र सरकार की इस योजना में निर्धन लोगो को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिल जाता है। हमारे देश में बहुत से ऐसे घर है जिनमे LPG गैस का कनेक्शन नहीं है। पीएम उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थी बनने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

योजना के लिए पात्रता को जाने

पीएम उज्ज्वला योजना में सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को गैस कनेक्शन देती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना में महिलाओं को ही लाभार्थी बनाया जाता है। लाभार्थी महिला की उम्र 18 साल अथवा इससे अधिक होनी चाहिए। साथ ही एक ही घर में इस स्कीम के तहत LPG कनेक्शन है तो सरकार योजना का लाभ नहीं देगी।

आवेदन के लिए प्रमाण-पत्रों की जानकारी

  • पीएम उज्जवला स्कीम में e-KYC प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य है।
  • बीपीएल राशन कार्ड, प्रदेश सरकार का राशन कार्ड (इसमें गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण मिलता हो)
  • आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान-पत्र।
  • बैंक खाता संख्या ( IFSC कोड के साथ)।
  • एक नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो।

पीएम उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले पीएम उज्ज्वला योजना के आधिकारिक वेबपोर्टल https://www.pmuy.gov.in/index.aspx को ओपन कर लें।
  • यहाँ पर अपने पते, जनधन खाता एवं आधार नंबर आदि की जानकारी के साथ आवेदन पत्र को भरना शुरू करें।
  • सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों को अपलोड कर दें।
  • आवेदन में जानकारी दे लेने के बाद, तेल विपणन कंपनी (OMC) पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों को गैस कनेक्शन जारी कर देगी।
  • जो भी उम्मीदवार EMI के विकल्प को चुनता है, वो EMI राशि को हर एक रिफिलिंग में कस्टमर को मिलने वाली सब्सिडी राशि के खिलाफ समायोजन पायेगा।
  • किसी प्रकार की समस्या अथवा शंका होने पर उम्मीदवार PMUY हेल्पलाइन नंबर 1906 पर संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें :- PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, लिस्ट में चेक करें अपना नाम

पीएम उज्ज्वला योजना के अपडेट को जाने

इस बार सरकार की ओर से पीएम उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन के साथ भरा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) और चूल्हा भी प्रदान किया जायेगा। लेकिन इसके लिए उम्मीदवार को कुछ कंडीशन को पूर्ण करना जरुरी होगा। पीएम उज्ज्वला स्कीम 2.0 को इसी साल 10 अगस्त के दिन जारी करते हुए 1 करोड़ लोगो को गैस के कनेक्शन दिए गए थे।

जानकारी के अनुसार यूपी राज्य के मेरठ जनपद में तेल विपणन कंपनी के द्वारा कुल 1.64 लाख LPG कनेक्शन प्रदान किये गए है। कंपनी के अनुसार LPG कनेक्शन को देना एक सतत प्रक्रिया है। साथ LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स को नए LPG कनेक्शन के मिले अनुरोध को जल्दी से स्वीकार करने के निर्देश मिले है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!