साल 2016 में “स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” का स्लोगन देते हुए पीएम नरेंद्र मोदीजी ने देश के वंचित लोगो के लिए एक सोशल वेलफ़ेयर स्कीम ‘PM Ujjwala Yojana‘ को शुरू किया था। यह स्कीम देश के गाँवों को धुँआ मुक्त करना चाहती है। अब जो लोग भी इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक है उनके लिए अच्छी खबर आ रही है।
केंद्र सरकार की इस योजना में निर्धन लोगो को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिल जाता है। हमारे देश में बहुत से ऐसे घर है जिनमे LPG गैस का कनेक्शन नहीं है। पीएम उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थी बनने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
PM Ujjwala Yojana के लिए पात्रता को जाने
पीएम उज्ज्वला योजना में सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को गैस कनेक्शन देती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना में महिलाओं को ही लाभार्थी बनाया जाता है। लाभार्थी महिला की उम्र 18 साल अथवा इससे अधिक होनी चाहिए। साथ ही एक ही घर में इस स्कीम के तहत LPG कनेक्शन है तो सरकार योजना का लाभ नहीं देगी।
आवेदन के लिए प्रमाण-पत्रों की जानकारी
- पीएम उज्जवला स्कीम में e-KYC प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य है।
- बीपीएल राशन कार्ड, प्रदेश सरकार का राशन कार्ड (इसमें गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण मिलता हो)
- आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान-पत्र।
- बैंक खाता संख्या ( IFSC कोड के साथ)।
- एक नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो।
पीएम उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले पीएम उज्ज्वला योजना के आधिकारिक वेबपोर्टल https://www.pmuy.gov.in/index.aspx को ओपन कर लें।
- यहाँ पर अपने पते, जनधन खाता एवं आधार नंबर आदि की जानकारी के साथ आवेदन पत्र को भरना शुरू करें।
- सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों को अपलोड कर दें।
- आवेदन में जानकारी दे लेने के बाद, तेल विपणन कंपनी (OMC) पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों को गैस कनेक्शन जारी कर देगी।
- जो भी उम्मीदवार EMI के विकल्प को चुनता है, वो EMI राशि को हर एक रिफिलिंग में कस्टमर को मिलने वाली सब्सिडी राशि के खिलाफ समायोजन पायेगा।
- किसी प्रकार की समस्या अथवा शंका होने पर उम्मीदवार PMUY हेल्पलाइन नंबर 1906 पर संपर्क कर सकते है।
यह खबरे भी पढ़े :-
- Land Rights: पिता की जमीन पर किसका कितना अधिकार, जानिए इसका कानूनी अधिकार
- Side Effects of Honey: ये लोग भूलकर भी न करें शहद का सेवन, वरना भुगतने पड़ सकते हैं कई नुकसान
- Use of Mobile in Toilet: टॉयलेट में फोन इस्तेमाल करने से ये गंभीर बीमारी होगी
- High Demand Skills: इन स्किल्स से भविष्य के 10 सालो में काई अच्छी इनकम होगी
- एक अक्षर के फेर ने पलटी पूरी जिंदगी, मलेशिया की जगह पहुंच गए जेल, अब नर्क से बदतर हुई जिंदगी