LIC Aam Aadmi Bima Yojana: सिर्फ 100 रुपये जमा करने पर मिलेगा 75,000 रुपये का बीमा कवर, जाने विस्तार में
एक साल में सिर्फ 100 रुपए का प्रीमियम देकर आप 75 हजार रुपए की कीमत का बीमा कवर प्राप्त कर सकते है। LIC की यह योजना एक नोडल एजेंसी बीमा आधारित है।

देश की बहुसंख्यक आम लोगो के लिए एलआईसी ने एक खास बीमा योजना तैयार की है। इस योजना का नाम LIC Aam Aadmi Bima Yojana है। देश में बड़ी संख्या में नागरिक इस योजना में निवेश कर रहे है।
हमारे देश में एक बड़ी आबादी असंगठित क्षेत्र के लोगो की है। यह लोग अपने रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी वित्तीय परेशानियों का सामना करते है। जीवन यापन करने के लिए इन्हे मौसमी बेरोजगारी जैसी बहुत सी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।
साथ ही भारत में बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब एवं निम्न वर्ग के भूमिहीन लोग भी है। ये लोग भी सामान्य जीवन जीने के लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करते है।
LIC Aam Aadmi Bima Yojana
LIC की आम आदमी बीमा स्कीम इसी प्रकार के गरीब भूमिहीन परिवार एवं असंगठिक क्षेत्र (Unorganized sector) के लोगो को बीमा का कवर देती है। यह बीमा योजना असंगठित क्षेत्र के लोगो को बीमा कवर के साथ अन्य प्रकार के लाभ भी देती है।
एलआईसी बीमा योजना से लाभान्वित होने के लिए ग्राहकों को सिर्फ 100 रूपये वार्षिक क़िस्त (Premium) का भुगतान करना होगा। एक साल में सिर्फ 100 रुपए का प्रीमियम देकर आप 75 हजार रुपए की कीमत का बीमा कवर प्राप्त कर सकते है।
LIC की यह योजना एक नोडल एजेंसी बीमा आधारित है। इस ओर ग्राहक योजना में मात्र 100 रुपयों की राशि को अदा करेगा तो दूसरी ओर राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश भी योजना मे भुगतान करेंगे।
75 हजार रुपए का बीमा कवर मिलेगा
योजना के अंतर्गत यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु प्राकृतिक तरीके से होती है तो नॉमिनी को 30 हजार रुपए दिए जायेंगे। और यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु किसी प्रकार की दुर्घटना में हो जाती है तो नॉमिनी को 75 हजार रुपए दिए जायेंगे।
यदि पॉलिसीधारक किसी दुर्घटना में पूरी तरह विकलांग हो जाता है तो 75 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। यदि व्यक्ति की एक आंख या एक अंगुली विकलांग हो जाती है तो उसे उस व्यक्ति को 37 हजार की राशि दी जाएगी।
कुछ अन्य सुविधाएँ भी मिलेगी
LIC की यह स्कीम पॉलिसीधारक को बहुत सी अन्य प्रकार के लाभ और सुविधाएँ देती है। यह पॉलिसी एडऑन भी देती है जिसमे पॉलसीधारक के अधिकतम 2 बच्चों को 9वीं से 12वीं में शिक्षा के लिए छात्रवृति दी जाएगी।
यह नोडल एजेंसी पर आधारित है। नोडल एजेंसी में पंचायत, एनजीओ एयर स्वयं सहायता समूह सम्मिलित रहते है। नोडल एजेन्सियाँ नजदीकी पेंशन और ग्रुप स्कीम्स ऑफिस अथवा किसी LIC ऑफिस में जाकर यह पॉलिसी ले सकते है।
पॉलिसी के लिए योग्यता क्या है?
जिस व्यक्ति की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। LIC आम आदमी बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम 200 रुपए है, इसमें से आधा यानि 100 रुपए सरकार अथवा केंद्र शासित प्रदेश सरकार को देना है और बाकी बचा आधा प्रीमियम यानी 100 रुपए पॉलिसीधारक को देना होगा। इस तरह पॉलिसीधारक को एक साल में सिर्फ 100 रुपए का ही प्रीमियम अदा करना होगा।