PIB Fact Check: एटीएम से चार से अधिक बार ट्रांजेक्शन करने पर क्या देने होंगे 173 रूपये? जाने मैसेज की सच्चाई

कई बार साइबर अपराध करने वाले लोग अलग-अलग योजनाओं का नाम लेकर ऐसे मैसेज लोगों को भेजते हैं और उनसे उनकी निजी जानकारी चुराते हैं और जानकारी लेकर उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं।

Photo of author

Reported by Shivam Nanda

Published on

PIB Fact Check What will be the payment of Rs 173 for more than four transactions from ATM Know the truth of the message

PIB Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर एटीएम कार्ड से ट्रांजेक्शन को लेकर खबर वायरल हो रही है, जैसे की आज के समय एटीएम कार्ड का उपयोग सबकी जरुरत बन चुका है, बैंक की लंबी कतारों में पैसे निकालने के लिए खड़े रहने से बचने से के लिए लोग एटीएम कार्ड से ट्रांजेक्शन करना बेहद ही आसान और सुविधाजनक तरिका मानते हैं और अपने समय की भी बचत कर पाते हैं।

लेकिन एटीएम ट्रांजेक्शन को लेकर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसमे यह दावा किया जा रहा है की एटीएम से चार बार से अधिक रूपये निकाले तो आपके 173 रूपये काटे जाएँगे।

इसका मतलब है की बैंक के एटीएम से आप चार बार ही फ्री में रूपये निकाल सकते हैं, लेकिन इसके बाद आप अपने एटीएम से रूपये निकालते हैं तो आपके 150 रूपये कटेंगे और इसपर 23 रूपये सर्विस चार्ज लगेगा, ऐसे में आपको कुल 173 रूपये पाँचवे ट्रांजेक्शन पर देने होंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस मैसेज को आज कल सोशल मीडिया पर कई जगह वायरल किआ जा रहा है, यदि आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो आपको बता दें ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है, जिस खुद पीआईबी ने फैक्ट चेक के माध्यम से फर्जी करार दिया है, चलिए जानते हैं, क्या है इस मैसेज का पूरा सच।

पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी

एटीएम से चार से अधिक बार ट्रांजेक्शन करने पर आपको 173 रूपये देने होंगे इस तरह के वायरल हो रहे मैसेज के बारे में पीआईबी (प्रेस इन्फॉर्मेशन बूयरो) ने फैक्ट चेक के माध्यम से छानबीन करने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है और इस पर विश्वाश न करने को कहा है।

यह मैसेज पूरी तरह से फैक है क्योंकि ऐसा कोई नियम बैंक की तरफ से एटीएम ट्रांजेक्शन को लेकर नहीं बनाया गया है और इससे केवल लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

लोगों को किया अलर्ट

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की और से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है, की अगर इस तरह के मैसेज मिल रहे हैं इन पर बिकुल विश्वाश न करें क्योंकि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है।

कई बार साइबर अपराध करने वाले लोग अलग-अलग योजनाओं का नाम लेकर ऐसे मैसेज लोगों को भेजते हैं और उनसे उनकी निजी जानकारी चुराते हैं और जानकारी लेकर उन्हें धोखाधड़ी का शिकार बनाते हैं।

पीआईबी ने इस मैसेज की सच्चाई ट्वीट के माध्यम से देते हुए लोगों को यह भी सलाह दी है, की यदि आपको इस तरह के मैसेज मिल रहे हैं, तो आप सावधान रहें और ऐसे मैसेज के किसी भी लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी सांझा न करें।

यह मैसेज केवल लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं और लोग इनपर भरोसा करके अक्सर धोखा खा जाते हैं और इससे उनका अकाउंट भी खाली हो सकता है, इसके लिए इस तरह से मैसेज से अधिक से अधिक सावधान रहें यदि आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो उसे हटा दें और आगे शेयर ना करें।

यह खबरे भी जाने :-

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp