KKR vs RR Pitch Report: ईडन गार्डन में आज कौन होगा हावी? गेंदबाजों का होगा दबदबा या बल्लेबाजों की होगी धूम?

KKR vs RR मैच के लिए ईडन गार्डन का पिच रिपोर्ट। आज का मैच किसी के लिए अद्भुत बोल्ड गेंदबाजी या धमाकेदार बैटिंग का मौका बन सकता है। पिच के मिजाज का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन जल्दी ही समझ आएगा कि कौन हावी होगा।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

KKR vs RR Pitch Report : आज आईपीएल 2024 का 31 वा मैच कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. आज का मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है. ईडन गार्डन का यह ग्राउंड अपने हाई स्कोरिंग रनो के लिए जाना जाता है. यह ग्राउंड बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो के लिए ही अनुकूल है.

KKR vs RR Pitch Report में अभी तक इस ग्राउंड यानी के ईडन गार्डन में अभी तक केवल दो ही मैच देखे गए है. जिनमे एक मैच का स्कोर 200 के पार पहुंचा है. और दूसरे मैच का स्कोर 160 से अधिक से अधिक देखा गया है. इस सीज़न में, मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों मैच जीते हैं,जो की रन बनाने के लिए ग्राउंड की अनुकूलता को दर्शाता है.

ईडन गार्डन का यह ग्राउंड स्पिनर और फास्ट गेंदबाज दोनो को ही इस ग्राउंड में कोई परेशानी नही होगी. जिसके कारण यहां पर गेंदबाज और बल्लेबाजों का बढ़िया मुकाबला होगा. इस ग्राउंड में अभी तक ऐतिहासिक रूप से 57% विकेट तेज गेंदबाजों के कारण चटके है. वही दूसरी और स्पिनर इस का आंकड़ा 43% है. यह आंकड़ा यह बताता है की आज के आई मैच में प्रत्येक खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बना रहे.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर अभी तक हुए मैच के नतीजों पर ध्यान दिया जाए तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस पिच पर अधिक फायदा हुआ है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाले टीमों के आंकड़े कुछ इस प्रकार है. 88 में से 52 मैच जीते है.

संबंधित खबर neeraj-chopra-create-new-history-by-won-gold

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड के साथ सभी का दिल भी जीता, देशभर से बधाईयाँ मिली

इस वर्ष इन दोनो टीमों का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है. दोनो ही टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर बनी हुई है. इन दोनो ही टीम के बीच काफी बढ़िया कंपटीशन है क्योंकि 28 मुकाबलों में से 13 राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं वही दूसरी ओर केकेआर ने 14 मैच जीते हैं

यह भी पढ़े :- Points Table : पॉइंट्स टेबल में उलटफेर! RCB की प्लेऑफ उम्मीदों को लगा झटका,

संबंधित खबर DC vs GT: ऋषभ पंत ने उड़ान भरी, सुपरमैन बन पकड़ा चमत्कारिक कैच

DC vs GT: ऋषभ पंत ने उड़ान भरी, सुपरमैन बन पकड़ा चमत्कारिक कैच

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp