अगर आप जानना चाहते हो कि आपके PF Account में कितना बैलेंस है या आपके पीएफ खाते में कितना ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया गया है। ये सभी जानकारी अब आप बिना इंटरनेट या बिना EPFO ऑफिस जाये प्राप्त कर सकते हो। पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको PF Balance Check Number पर मिस्ड कॉल करनी होगी जिसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हो। तो चलिए हम आपको बताते है PF Balance Check Number क्या है :-
यह भी जाने :- SBI Balance Enquiry No.: एसबीआई (SBI) बैंक बैलेंस इन्क्वायरी के लिए इस टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें
PF Balance Check Number: मिस्ड कॉल से पता करें अपना पीएफ बैलेंस, देखें
देश भर के करोड़ो लोग अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड(PF) में जमा करते है। इस राशि को कर्मचारी इमरजेंसी या रिटयरमेंट के बाद निकाल सकता है। पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर सरकार ब्याज देती है। अगर आप जानना चाहते है कि आपके पीएफ अकाउंट में कितनी धनराशि जमा हो गयी है तो आपको केवल PF Balance Check Number पर मिस्ड कॉल करनी होगी जिसके बाद आप अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- मिस्ड कॉल करके जानिए पीएफ अकाउंट बैलेंस
आप मिस्ड कॉल करके PF बैलेंस जान सकते है, इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PF Balance Check Number 10022301406 पर मिस्ड कॉल करनी होगी।
- SMS के जरिये चेक करे पीएफ बैलेंस
EPFO में जो नंबर आपका रजिस्टर्ड है उस नंबर से 7738299899 पर मैसेज करना होगा। मैसेज में आपको EPFO UAN LAN टाइप करना होगा।
LAN की जगह आपको अपनी भाषा के पहले तीन अक्षर लिखने होंगे। उदाहरण के लिए अगर किसी को अपने पीएफ खाते की जानकारी हिंदी में चाहिए तो उसको EPFO UAN HIN लिख कर 7738299899 पर मैसेज को सेंड करना होगा।
इसी प्रकार आप अपनी भाषा के अनुसार LAN की जगह अपनी भाषा के पहले तीन अक्षर टाइप कर सकते हो जैसे :-
अंग्रेजी भाषा के लिए ENG
हिंदी के लिए HIN
मराठी के लिए MAR
बांग्ला के लिए BEN
तेलुगु के लिए TEL
कन्नड़ के लिए KAN
मलयालम के लिए MAL
गुजराती के लिए GUJ
पंजाबी के लिए PUN
यह खबरें भी देखे :-
- SBFC IPO Listing: IPO जबरदस्त तरीके से लिस्टेड, निवेशको को 25 रुपए प्रति शेयर मुनाफा
- Mahindra Thar E: महिंद्रा थार का फुल इलेक्ट्रिक एडिशन, गाडी के खास फीचर और लुक की जानकारी लें
- TVS X : आकर्षक लुक वाली टीवीएस ई स्कूटर TVS X लॉन्च, बुकिंग करने से पहले फीचर्स जाने
- मोदी के आत्मविश्वास के सामने इण्डिया गठबंधन की चुनौती, 2024 के चुनाव में क्षत्रपों की परीक्षा
- पीएम मोदी की ई-बस योजना की घोषणा, इस शेयर ने मार्किट में उछाल लिया