Age Calculator: क्या है आज आपकी उम्र- जन्मतिथि से उम्र कैसे निकाले जानें, देखें

Age Calculator की मदद से आप जन्म तिथि, महीना और साल को वर्तमान समय की तारीख, महीना और साल के साथ घटा कर उम्र का पता लगवा सकते है। आयु निकालने के लिए आप मोबाइल और कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते है। जो की बहुत आसान है।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

क्या आप जानते है आप अपनी जन्म तिथि से वर्तमान उम्र का पता लगवा सकते है। बहुत कम लोग जानते है की वह अंकगणित की सहायता से किसी भी उम्र आसानी से निकाल सकते है। वैसे तो उम्र निकालने के कई तरीके है। लेकिन आज हम आपको उन आसान तरीकों के बारें में बताएंगे जिसे जानकर आप कुछ ही सेकड़ में उम्र का पता लगा सकते है।

Age Calculator: क्या है

मनुष्य के अधिक उम्र होने के बाद अपनी उम्र(age) पर अधिक ध्यान नहीं देता है। जैसे कोई हमसे पूछ ले की तुम कितने साल के हो उसके लिए हमें जन्म से लेकर वर्तमान समय तक गिनती करती पड़ती है। ऐसा करने में बहुत समय लग जाता है। Age Calculator की मदद से आप जन्म तिथि, महीना और साल को वर्तमान समय की तारीख, महीना और साल के साथ घटा कर उम्र का पता लगवा सकते है। आयु निकालने के लिए आप मोबाइल और कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते है। जो की बहुत आसान है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसे भी पढ़े :- घर बैठे करें ये 6 पैकिंग वाले काम हजारो कमाएं, जानें डिटेल में

संबंधित खबर OBC Cast Certificate: उत्तरप्रदेश में ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऐसे बनाएं, ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से

OBC Cast Certificate: उत्तरप्रदेश में ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऐसे बनाएं, ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से

आपकी उम्र- जन्मतिथि से उम्र कैसे निकाले

किसी भी व्यक्ति की उम्र निकालने के लिए उस व्यक्ति की सटीक जन्म तिथि (date of birth) का पता होना बहुत जरुरी है। यदि आपको सही से जन्म तिथि याद नहीं है तो आपकी कैलकुलेशन सही नहीं जाएगी। नीचे जाने आयु जानते का सही तरीका –

  • सबसे पहले आपको किसी पेपर/ कैलकुलेटर में आज की तारीख,महिला और साल लिखना है, जैसे – 11.09.2023
  • अब इसके ठीक नीचे आपको व्यक्ति की जन्म तिथि (जो सही होगी), महीना और साल लिख लेना है। जैसे – 5.08.2005
  • इसके बाद आपको आज की तिथि से जन्म तिथि को घटाना है जैसे :- 11.09.2023 – 5.08 .2005
  • घटाने के बाद जो संख्या निकल कर आएगी वह उस व्यक्ति की सटीक आयु/उम्र होगी। नीचे दिए गए टेबल की सहायता से आप अच्छे से समझ पायेंगे।
दिनमाहवर्ष
आज की तिथि11092023
जन्मतिथि5082005
वर्तमान आयु6 दिन 01 माह 18 वर्ष

ऊपर बताएं गए टेबल से आपको पता चल ही गया होगा की किस प्रकार से आज की तिथि से कैसे जन्म तिथि घटाने पर सटीक आयु/उम्र प्राप्त हो जाती है। टेबल के मुताबित अभी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष 1 महीना और 6 दिन है।

  • दिन की गणना करने के लिए – ऊपर टेबल में हमने आज की तारीख में से जन्म तारीख को घटाया है जैसे 11 – 5 =6 दिन
  • माह की गणना करने के लिए – आज के महीने से जन्म के महीना को घटाया गया है जैसे 09 -08 =01 माह
  • वर्ष की गणना करने के लिए – आज के साल से जन्म तिथि के साल को घटाया गया है जैसे 2023 -2005 =18 वर्ष

संबंधित खबर Emulakat System: जेल में कैदी से मिलने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Emulakat System: जेल में कैदी से मिलने के लिए ई-मुलाकात सिस्टम पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp