PPF Account Loan: दोस्तों आपने PPF Account के बारे में तो जरूर सुना होगा यदि नहीं सुना है तो आपको बता है पीपीएफ एक छोटी बचत योजना है। इसमें उम्मीदवार को गारंटीड तथा टैक्स फ्री रिटर्न प्राप्त होता है। इस अकाउंट के माध्यम से आप कोई आवश्यक काम पड़ने पर लोन भी प्राप्त कर सकते है। परन्तु इसके लिए आपको डी फॉर्म भरकर जमा करना होता है। आज हम आपको PPF अकाउंट पर लोन के लिए कैसे और कब कर सकते हैं आवेदन से सम्बंधित सम्पूर्ण प्रकार की जानकारी प्रदान करने वाले है जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
PPF अकाउंट से लोन प्राप्त कैसे करें?
आपको बता दे जो व्यक्ति भी बचत करने की सोचता है वह PPF Account के बारे में अवश्य बात करता है क्योंकि आज के समय में पीपीएफ एक आम व्यक्ति के लिए बचत करने का माध्यम है। यदि आपको किसी काम के लिए पैसों की जरुरत है तो आप कुछ राशि को पीपीएफ अकाउंट से निकाल सकते है। PPF Account में उम्मीदवार के वेतन का 12% राशि जमा होती है।
इसके अतिरिक्त आप पीपीएफ अकाउंट से लोन लेने हेतु आवेदन भी कर सकते है। यदि आप भी पीपीएफ अकाउंट से लोन लेना चाहते है तो आपको डी फॉर्म भरकर अपनी बैंक शाखा में जमा करना है। आप अपने PPF अकाउंट में जमा रकम का केवल 25 फीसदी लोन ही प्राप्त कर सकते है।
PPF अकाउंट पर लोन के लिए नियम एवं शर्तें
यदि आप PPF अकाउंट पर लोन लेने की सोच रहे है तो आपको जरुरी नियम और शर्तें जाननी होगी। इनको पूरा करने के पश्चात ही आप PPF Account से Loan ले पाएंगे। नीचे निम्न प्रकार नियम एवं शर्तें दी हुई है।
- वर्तमान समय में उम्मीदवार के बैंक अकाउंट में जितनी भी राशि होती है उसके ठीक 25 प्रतिशत तक ही आप लोन ले सकते है।
- यदि आपने PPF अकाउंट नया बनाया है तो इस स्थिति में आप लोन नहीं ले सकते है।
PPF अकाउंट पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
PPF अकाउंट पर लोन के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा इसके लिए आपको फॉर्म D भरकर डाकघर जमा करना है। फॉर्म में आपसे कुछ जानकारी पूछी गई है जैसे- खाता नंबर, लोन की राशि तथा खाता धारक के signature आदि को आपको दर्ज करना है। इसके अलावा आपको PPF Account की पासबुक की फोटोकॉपी को भी फॉर्म के साथ संलग्न करना है। फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा कर देना है।
SBI के PPF Account से लोन लेने की प्रक्रिया
यदि आपका PPF Account एसबीआई बैंक में है तो आपके लिए हम इस आसान प्रक्रिया को बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
- SBI के PPF Account से लोन लेने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम SBI बैंक शाखा में जाना है।
- वहां पहुंचकर आपको कर्मचारी से Account से लोन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करना है।
- इसके लिए आपको फॉर्म D ही लेना है क्योंकि पीपीएफ अकाउंट से लोन लेने के लिए फॉर्म D ही भरा जाता है।
- अब आपको इस फॉर्म में पूछी हुई जानकारी को ध्यान से दर्ज करना है और पीपीएफ खाते की फोटोकॉपी को भी फॉर्म के साथ अटैच करना है।
- अब आपको इस फॉर्म को ले जाकर अपने बैंक की शाखा में जमा करना है।
- कुछ दिनों बाद लगभग एक हफ्ते बाद आपका लोन पास कर दिया जाएगा।
- इसके पश्चात आपके खाते में लोन राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- इस प्रकार से आपकी SBI के PPF Account से लोन लेने की प्रक्रिया सफल हो जाएगी।
ये खबरें भी देखें –
- क्या Adipurush के डायरेक्टर Om Raut ही Shaktimaan फिल्म का डायरेक्शन करेंगे?
- Uninor Sim Relaunch India: भारत में फिर वापस लौटी यूनिनॉर, सभी को मिलेगा ₹10 में लाइफटाइम फ्री रिचार्ज, फटाफट जाने
- Alert: फोन में घुसा Sova वायरस तो आपका बैंक अकाउंट कर देगा खाली, हटा भी नहीं पाएंगे आप, जानें कैसे बचें
- Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: कैसे खोले अपना फ्री में PMJDY बैंक खाता जाने, यहाँ पर
- Post Office SSY ACCOUNT: बेटी के नाम पर यहां करें निवेश, विवाह के वक्त डबल पैसा मिलेगा