SBI Asha Scholarship 2022: स्टेट बैंक इन छात्रों को देगी 15 हजार रुपये, जल्द करें आवदेन
इस योजना के लाभार्थी को एसबीआई बैंक की ओर से सालाना 15,000 रुपए की धनराशि छात्रवृति के रूप में दी जाएगी। इस प्रकार से छात्र को अपने भविष्य की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता मिल जाएगी।

भारतीय स्टेट बैंक की आशा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। यह स्कीम निर्धन वर्ग के छात्रों को छात्रवृति पाने का अवसर प्रदान करती है। इस योजना को लेने के लिए बैंक की ओर से बहुत साड़ी शर्ते तय की गयी है। SBI Asha Scholarship जानकारी को पाने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर करियर विकल्प में लेखना होगा। यह स्कॉलरशिप सिर्फ कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के छात्रों को ही दी जाने वाली है।
आशा स्कॉलरशिप के लिए पात्रताएँ
- छात्र के पिछली कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक आये हो।
- वह छात्र भारत की नागरिकता रखता हो।
- छात्र के परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए से ज्यादा ना हो।
- उम्मीदवार को अपने परिवार की सालाना आय का प्रमाण पत्र देना होगा।
- वह छात्र कक्षा-6 से कक्षा-12 में से किसी कक्षा में अध्ययनरत हो।
यह सभी प्रमाण-पत्र जरुरी होंगे
- बैंक में खाता हो जिसमें छात्रवृति के लिए चुने जाने पर पैसे आ सकें।
- छात्र का आधार कार्ड
- एडमिशन फॉर्म
- पारिवारिक सालाना आय का प्रमाण-पत्र (फार्म 16ए/ सरकारी प्राधिकरण का आय प्रमाण-पत्र / सैलरी स्लिप इत्यादि)
- वर्तमान कक्षा के शुल्क की रसीद
- नवीनतम पासपोर्ट फोटोज
- पिछली कक्षा की मार्कशीट (इस कक्षा में उम्मीदवार को 75% से ज्यादा अंक मिले हो)
- जाति प्रमाण-पत्र (यदि हो)
- विकलांगता का प्रमाण-पत्र (यदि हो)
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या एसबीआई फाउंडेशन वेबसाइट को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक को चुने।
- रजिस्ट्रेशन विंडो में मोबाइल नम्बर देने पर आपको एक OTP प्राप्त होगा।
- सीके सत्यापन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
- इसके बाद अपनी जानकारी जैसे – ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर को भर दे।
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को खोलना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म के खुलने पर आपसे 3 प्रश्न पूछे जाएंगे, इसका ‘Yes’ में उत्तर देना है।
- अब आप सारी जानकारी भर दें।
- जरुरी जानकारी भर देने के बाद आपको माँगे जा रहे प्रमाण-पत्र (Documents) भी अपलोड कर देने है।
- अगर आप योजना के लिए पात्र पाए जाते है तो आपको दिए बैंक अकाउंट में छात्रवृति के पैसे सीधे पहुँच जायेंगे।
योजना की चयन-प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक छात्रों की प्रथम सूची को तैयार किया जायेगा, इसमें छात्रों की शैक्षिक पृष्टभूमि और परिवार की वित्तीय स्थिति को आधार बनाएँगे।
- इस सूची में नामांकित होने वाले छात्रों को कॉल करके इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
- इन छात्रों का चुनाव अंतिम इंटरव्यू के बाद किया जायेगा।
यह भी पढ़ें :- SBI Special FD Scheme: बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को एफडी पर दिया बड़ा फायदा, बैंक ने दी जानकारी, जल्द करें चेक
छात्रवृति योजना में लाभ
इस योजना के लाभार्थी को एसबीआई बैंक की ओर से सालाना 15,000 रुपए की धनराशि छात्रवृति के रूप में दी जाएगी। इस प्रकार से छात्र को अपने भविष्य की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता मिल जाएगी। इस योजना में लडके और लड़की दोनों को ही लाभार्थी बनाया जाता है। योजना का लाभार्थी बनने के लिए उम्मीदवार को कही जाने की आवश्यकता नहीं है वह अपने घर से ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित आशा छात्रवृति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है। आप इस योजना के लिए 15 अक्टूबर 2022 तक आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन पूर्ण कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करके योजना के लाभार्थी बनने की दावेदारी कर सकते है। यदि आप किसी प्रकार की छात्रवृति को पाने की सोच रहे है तो SBI Asha Scholarship एक अच्छा मौका हो सकती है। याद रखे आपको सभी योग्यता एवं प्रमाण पत्र को तैयार रखना होगा।