Top-15 Small Cap Stocks: डिविडेंड से ही हो गयी कमाई तगड़ी, यील्‍ड रहा शानदार; कैसे होता है डबल फायदा, जानें

प्रैल-मई -जून 2024 में तिमाही नतीजों के दौरान के Top-15 Small Cap Stocks ने निवेशकों के लिए तगड़ी Devedend का ऐलान किया है। डिविडेंड से निवेशों को लम्बी अवधि में डबल फायदा होगा।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

Top-15 Small Cap Stocks: डिविडेंड से ही हो गयी कमाई तगड़ी, यील्‍ड रहा शानदार; कैसे होता है डबल फायदा, जानें

शेयर मार्किट (Share Market) में निवेशकों को कुछ लिस्टेड कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने पर रिटर्न के अलावा अन्य दूसरी इनकम भी होती है। आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कम्पनिया कॉर्पोरेट्स ऐलान करती है जिनमे बोनस शेयर(Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट(Stock Split), डिविडेंड (Dividend) शामिल होते है। अप्रैल-मई -जून 2024 में तिमाही नतीजों के दौरान के Top-15 Small Cap Stocks ने निवेशकों के लिए तगड़ी Devedend का ऐलान किया है। डिविडेंड से निवेशों को लम्बी अवधि में डबल फायदा होगा। निवेशकों को इसमें रेगुलर डिविडेंड इनकम तो होती ही है साथ ही शेयर प्राइस बढ़ने पर भी फायदा होता है। तो चलिए जानते है Top-15 Small Cap Stocks कंपनियों के बारे में

यह भी जाने :- पोस्ट ऑफिस लाया है लाजवाब स्कीम, मिलता है एकमुक्त 21 लाख का रिटर्न

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Top-15 Small Cap Stocks: डिविडेंड से ही हो गयी कमाई तगड़ी, यील्‍ड रहा शानदार; कैसे होता है डबल फायदा, जानें

यहाँ हम आपको Top-15 Small Cap Stocks के बारे में जानकारी देने जा रहे है :-

  1. TV Today :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड  33% रहा। कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 73 रुपये डिविडेंड दिया।
  2. Bhansali Engineering Polymers :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 18% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 17 रुपये डिविडेंड दिया।
  3. Xchanging Solutions :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 16% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 15 रुपये डिविडेंड दिया।
  4. Polyplex Corporation :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 9% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 109 रुपये डिविडेंड दिया।
  5. IDFC :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 9% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 9 रुपये डिविडेंड दिया।
  6. Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 40 रुपये डिविडेंड दिया।
  7. Novartis India :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 47.5 रुपये डिविडेंड दिया।
  8. Balmer Lawrie Investment :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 30 रुपये डिविडेंड दिया।
  9. Nirlon Ltd :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 26 रुपये डिविडेंड दिया।
  10. Gujarat State Fertilizers & Chemicals :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 6% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 10 रुपये डिविडेंड दिया।
  11. Accelya Solutions India :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 80 रुपये डिविडेंड दिया।
  12. Housing & Urban Development Corporation :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 3.85 रुपये डिविडेंड दिया।
  13. Chennai Petroleum Corporation :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 27 रुपये डिविडेंड दिया।
  14. CESC :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 4.5 रुपये डिविडेंड दिया।
  15. Tamil Nadu Petro Products :- पिछले 12 महीने में डिविडेंड यील्‍ड 5% रहा और कंपनी ने इस अवधि में निवेशकों को 4.5 रुपये डिविडेंड दिया।

डिविडेंड यील्ड क्या है

डिविडेंड देने वाली कंपनियों के लिए डिविडेंड यील्ड एक अहम फैक्टर है। यील्ड Ratio कंपनी की ग्रोथ की सम्भावनाओ के बारे में एक अनुमान देता है। डिविडेंड देने वाले शेयर अधिक सुरक्षित होते है। हालाँकि यदि आपको ये ज्ञात नहीं है कि कब इन शेयरो से बचना छाइये तो यह डिविडेंड शेयर आपके लिए जोखिम भरे हो सकते है। सालों डिविडेंड प्रति शेयर में से शेयर के मौजूदा रेट को डिवाइड कर के डिविडेंड यील्ड निकाला जाता है।

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp