Women Reservation Bill: पीएम मोदी ने की “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” की घोषणा, पेश हुआ महिला आरक्षण बिल

महिला आरक्षण कानून बनने के बाद 543 सदस्यों द्वारा मंजूरी संख्या 82 से बढ़कर 181 हो गई है। बिल पारित होने के बाद विधानसभा में महिलाओं को 33 % आरक्षित सीट प्रदान की जाएगी।

Photo of author

Reported by Sheetal

Published on

Women Reservation Bill: भारतीय संसद में महिला आरक्षण बिल कानून बनाने के लिए कई बाद मुद्दे उठ चुके है। नए संसद में चल रहे विशेष सत्र के पहले दिन लोकसभा में महिला आरक्षण अधिनियम कानून पेश किया गया, जिसे “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” (nari shakti vandan act) के नाम से जाना जा रहा है। मनमोहन सिंह की सरकार के समय से ये बिल राज्यसभा में पेश करवाया गया था, तब कई नेताओं ने जातिगत आरक्षण को एक तिहाई हिस्से में शामिल करने की मांग की थी, जिस पर कई विपक्षी नेताओं ने विरोध किया।

इसे भी जानें : IGP Training Skill: इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना में मिलेगी महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Narendra Modi द्वारा आरक्षण को मंजूरी मिली

नए संसद में नए सत्र के पहले दिन मंगलवार को पहला बिल पेश किया गया – महिला आरक्षण बिल। महिलाओं को आगे आने के लिए कई सालों से महिला आरक्षण की बात की जा रही है, जिस पर बहुत बार विवाद भी हुआ लेकिन अब सभी नेताओं की मंजूरी मिलने से बाद जातिगत आरक्षण की घोषणा की गई है।

महिला आरक्षण बिल (What is Women’s Reservation)

महिला आरक्षण कानून बनने के बाद 543 सदस्यों द्वारा मंजूरी संख्या 82 से बढ़कर 181 हो गई है। बिल पारित होने के बाद विधानसभा में महिलाओं को 33 % आरक्षित सीट प्रदान की जाएगी।

संबंधित खबर Pension Schemes: बुजुर्गो के लिए इन पांच पेंशन योजनाओं के बारे में जरूर जानें, किसमें क्या फायदा देखें

Pension Schemes: बुजुर्गो के लिए इन पांच पेंशन योजनाओं के बारे में जरूर जानें, किसमें क्या फायदा देखें

क्या राज्य सभा में सभी को मिलेगा आरक्षण

लोकसभा और विधानसभाओं की सभी महिलाओं को यह आरक्षण दिया जायेगा, राज्यसभा और विधान परिषद की महिलाओं पर यह आरक्षण लागू नहीं किया जाएगा।

किन महिलाओं को मिलेगा आरक्षण

महिला आरक्षण बिल को मंजूरी (womens reservation bill cleared) मिलने के बाद 84 SC सीटों में से 28 SC सीट मिल गई है। वही ST महिलाओं को 47 सीटों ने से 16 ST महिलाओं के लिए है। लोकसभा में OBC वर्ग की महिलाओं के लिए कोई आरक्षण नहीं है।

संबंधित खबर ऑनलाइन EPF का बैलेंस चेक कैसे करें? देखे पूरा प्रोसेस

ऑनलाइन EPF का बैलेंस चेक कैसे करें? देखे पूरा प्रोसेस

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp