IGP Training Skill: इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना में मिलेगी महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग

राज्य के सीएम द्वारा योजना की घोषणा करते हुए कहा गया कि इस योजना में दुष्कर्म पीड़ित महिलाओं, हिंसा महिलाओं तथा विधवाओं को सर्वप्रथम प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।

Photo of author

Reported by Pankaj Yadav

Published on

IGP Training Skill: इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना में मिलेगी महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग

IGP Training Skill: जैसा कि आप सब जानते है केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए समय-समय पर कई प्रकार की अलग-अलग योजनाएं शुरू की जाती है जिसके माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारा जा सके। ऐसी ही एक इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना को शुरू किया गया है इस योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा लॉन्च किया गया है।

इस योजना में महिलाओं को शामिल कर लाभ प्रदान किया जाएगा। आज इस आर्टिकल में हम आपको इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना में मिलेगी महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी साझा करने जा रहे है जिसके लिए आपको आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Table of Contents

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना को लॉन्च किया गया है। 18 दिसंबर 2019 को इस योजना को प्रारम्भ किया गया था। योजना के माध्यम से राज्य के करीबन 75,000 महिलाओं को शामिल किया जाएगा। योजना के तहत शामिल होने वाली महिलाओं को मुफ्त में कंप्यूटर की ट्रेनिंग प्रदान करके उनको रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य के सीएम द्वारा योजना की घोषणा करते हुए कहा गया कि इस योजना में दुष्कर्म पीड़ित महिलाओं, हिंसा महिलाओं तथा विधवाओं को सर्वप्रथम प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। योजना का संचालन करने के लिए सरकार द्वारा 1000 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।

IGP Training Skill Yojana कोर्स लिस्ट

IGP Training Skill Yojana के माध्यम से महिलाओं को जो भी कोर्स करवाएं जाएंगे उनकी जानकारी हमने नीचे निम्न प्रकार से दी हुई है।

  • वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण – राजस्थान राज्य की करीबन 5 हजार महिलाओं को वित्तीय लेखांकन ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसमें महिलाओं को कंप्यूटर में वित्तीय गणना के बारे में सिखाया जाएगा। इस कोर्स में लेन-देन से रेलेटेड वर्क महिलाओं को बताया जाएगा जिसे की ऑनलाइन प्रक्रिया से कर सकते है, जिससे महिलाओं को फ्यूचर में अच्छी जॉब मिल सकती है परन्तु इसके लिए महिलाओं के पास 12वीं उत्तीर्ण योग्यता का होना जरुरी है।
  • आरएसएसीटी कोर्स – राज्य की महिलाओं को इस कोर्स के अंतर्गत बेसिक कंप्यूटर सिखाया जाएगा। इसमें आपको कम्प्यूटरपर छोटे बड़े काम करने सिखाएं जाएंगे इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट, एक्सेल का कैसा उपयोग होता है यह भी सिखाया जाएगा। इस कोर्स को आपको तीन माह तक सिखाया जाएगा। परन्तु इसके लिए महिलाओं के पास 10वीं उत्तीर्ण योग्यता का होना जरुरी है।

इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदिका को सबसे पहले राजस्थान राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट myrkcl.com पर विजिट करना है।
  • अब आपको होम पेज में फॉर्म में कुछ जानकारी जैसे- अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि को दर्ज करके send otp के विकल्प पर क्लिक करने है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें।
  • अब आपको अपना तहसील तथा जिला चयन करना है पर प्रियोरिटी के आधार पर अपने IT ज्ञान का चयन करें।
  • इसी तरह आपको दूसरे में भी IT का चयन करना है।
  • अब फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है उसे भरें।
  • अब आपको मेट्रियल स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यदि आप विधवा, हिंसा पीड़ित, परित्यक्ता तथा तलाकशुदा है तो इसके प्रमाण के लिए अन्य डाक्यूमेंट्स भी अटैच करने है।
  • अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

ये ख़बरें भी देखें –

Leave a Comment

WhatsApp Subscribe Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp