न्यूज़

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना: बेटियों मिलेगा तोहफा, राज्य सरकार दे रही 50,000 रुपये नकद ! सीधे खाते में आएगा पैसा

यूपी सरकार द्वारा राज्य में बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना की शुरुआत की है। राज्य की बेटियों जे भविष्य को उज्जवल करने के लिए यह एक राज्य सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के तहत बेटियों के जन्म के समय उनको 50,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जो न केवल उनकी वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगा बल्कि उनकी शिक्षा में भी सुधार करेगी। तो चलिए जानते है यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए कौन कौन पात्र होंगे और कैसे प्राप्त होगी लाभराशि

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा चालयी जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य बेटियों की स्थिति को सुधारना और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। योजना के अंतर्गत जन्म के समय बेटियों को 50,000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे बेटियों के जन्म को भी बढ़ावा मिलेगा। योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढाई के लिए सरकार अलग अलग किस्तों में लाभराशि बच्ची के खातों में डालती है। बेटियों की भ्रूण हत्या जैसी समस्याओ को इस योजना के माध्यम से खत्म किया जा सकता है।

किसको मिलेगा यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ

उत्तरप्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जायेगा जिनकी सालाना आय 2 लाख रूपए से कम है। बेटी के माता-पिता स्थायी रूप से उत्तरप्रदेश राज्य के निवासी होने चाहिए। बेटियों का जन्म 31 मार्च 2006 के बाद हुआ है वे भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्र होगी। बच्ची का रजिस्ट्रेशन एक साल के भीतर ही आंगनबाड़ी में होना चाहिए। इस योजना का लाभ एक परिवार की 2 बेटियों की ही दिया जायेगा।

योजना के आवेदन के लिए होगी इन दस्तावेजों की आवश्यकता

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

शिक्षा स्तर के अनुसार दी जाएगी लाभ राशि

  • आवेदक बालिका के 6 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 3000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • 8वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 5000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • 10वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 7000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 8000 रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

ऐसे करे आवेदन

यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है, जिसके लिए यूपी राज्य के गरीब वर्ग के परिवार आवेदन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है :-

  • सबसे पहले आपको महिला बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा।
  • आपको इसपर क्लिक करना है।
  • अब आपको फॉर्म को डाउनलोड करके फॉर्म को प्रिंट कर लेना है।
  • अब फॉर्म में पूछी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दीजिये।
  • फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ ही सलंग्न कर दीजिये।
  • इसके बाद फॉर्म को नजदीकी महिला बाल विकास विभाग या आंगनबाड़ी में जमा करा दीजिये।
  • इस प्रकार योजना के लिए आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते